Usha martin share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Usha martin share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, Is usha martin share a good buy for long-term investment? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में Usha martin share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है? लेकिन आइए इससे पहले हम लोग यह समझने का प्रयास करते हैं कि कम्पनी का बिजनेस माडल क्या है?

Usha martin company की स्थापना 1961 में रांची, झारखंड में वायर शेप्स की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए की गई थी। लेकिन फिर कम्पनी ने अपने कारोबार को बढ़ाते हुए वायर राड्स, ब्राइट बार्स, स्टील वायर्स, स्पेशियलिटी वायर्स, वायर शेप्स और केबल मशीनरी की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम शुरू किया।

कम्पनी के प्रोडक्ट लिफ्ट, खनन, कंटेनर पोर्ट क्रेन इत्यादि में इस्तेमाल किए जाते हैं। कम्पनी इस समय पर अपने सेगमेंट में इंडिया की लिडिंग कम्पनी और दुनिया की दुसरी बड़ी कम्पनी है। कम्पनी की कुल प्रोडक्ट उत्पादन क्षमता सात लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। 

इस समय पर कम्पनी के पास कुल 33 वितरण केंद्र मौजूद है। जिनमें से 19 वितरण केंद्र इंडिया में और 14 वितरण केंद्र इंडिया से बाहर विदेशों में हैं। कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 50% हिस्सा विदेशों से आता हुआ दिखाई देता है।

Dish tv share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Usha martin share price target 2023, 2024, 2025,  2030 

Usha martin share price target 2023

अभी के समय में कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। अगर पिछले एक साल की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे 80% की तेजी देखने को मिला है। भारतीय सरकार द्वारा स्टील उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अच्छे इंवेस्टमेंट की घोषणा के चलते सभी स्टील कम्पनियों के साथ Usha martin company के स्टोक मे भी अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है।

अगर हम Usha martin share price target 2023 की बात करें तो जानकारों के मुताबिक कम्पनीं का स्टोक आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन के साथ 200 रुपए से 220 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Usha martin share price target 2025

इस समय पर कम्पनी अपने सेगमेंट में इंडिया की लिडिंग कम्पनी और दुनिया की दुसरी बड़ी कम्पनी बन गई है। कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 50% इंडिया से बाहर से आता हुआ दिखाई देता है। जिसके चलते कम्पनी अच्छा नेट प्रॉफिट बनाने में कामयाब हो रही है। 

जिसके चलते कम्पनी लगातार अपने कर्ज को भी कम करतीं हुई दिखाई दे रही है, लेकिन फिर भी कम्पनी के ऊपर 425 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिल रहा है। जोकि आने वाले समय में कम्पनी के लिए एक परेशानी बन सकता है।

अगर हम Usha martin share price target 2025 की बात करें तो कम्पनी के प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड और भारत सरकार की तरफ से स्टील उद्योग को बढ़ावा देने के चलते आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 280 रुपए से लेकर 330 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Shree Global Company Share Price Target 2023, 2025, 2030

Usha martin share price target 2030

अगर हम कम्पनी के स्टोक के long term price target की बात करें तो आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को देश और विदेशों में बढ़ाने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने के प्रयास करता हुआ दिखाई देगा। इसके साथ ही कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ दिखाई दे सकता है।

अगर हम Usha martin share price target 2030 की बात करें तो कम्पनी का बिजनेस माडल भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करता हुआ दिखाई दे सकता है, लेकिन कम्पनी के प्रोमोटर्स के 54% शेयर गिरवी रखे हुए हैं जोकि कम्पनी के शेयर होल्डर के लिए एक चिंता का विषय बन सकता है। 

SBC Exports share price target 2023, 2024, 2025, 2030

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

पिछले दो सालों में कम्पनी के स्टोक मे जबरदस्त रैली देखने को मिल रहा है। दो साल पहले तक कम्पनीं के स्टोक का प्राइज 14 रुपए पर चल रहा था, लेकिन उसके बाद से कम्पनी के स्टोक ने मल्लटीबैगर रिटर्न देते हुए अपने शेयर होल्डर को मालामाल कर दिया है।

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। अगर कम्पनी का स्टोक 160 रुपए को पार करता है तो कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी आने की उम्मीद की जा सकती है। आप लोग 125 रुपए के स्टोप लौस के साथ कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय के लिए खरीदारी कर सकते हैं।

Strength:-

1. पिछले पांच सालों में कम्पनी की प्रोफिट ग्रोथ 21.7% CAGR है।

2. अच्छे नेट प्रॉफिट के चलते कम्पनी मैनेजमेंट लगातार अपने कर्ज को कम करता हुआ दिखाई दे रहा है।

3. कम्पनी अपने शेयर होल्डर को अच्छा डिविडेंड भी आफर करती है।

Weekness:-

1. कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 57 रुपए से काफी महंगा चल रहा है।

2. कम्पनी के प्रमोटर के 54% शेयर गिरवी रखे हुए हैं।

Landmark cars share price target 2023, 2024, 2025, 2030

FAQS:-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप 5900 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 17.1% और ROCE 17.2% है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 1.26% है।

4. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 425 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 1700 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 48.70% और पब्लिक होल्डिंग 42.37% है। कम्पनी में FIIS होल्डिंग 8.90% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल को समझने और Usha martin share future price target को समझने मे जरुर मदद मिलेगी।

नोट:- स्टोक मार्केट में पैसा इंवेस्टमेंट करना काफी रिस्की काम है, इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें।

ये भी पढ़ें:-

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

Inventure growth company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shyam Century Ferrous Company Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi

Laxmi organic company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post