(AMSL) Apollo Micro Systems share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?
दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में Apollo micro systems share future price target क्या हो सकता है? लेकिन आइए इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।
Apollo micro systems ltd company business daitels in hindi
Apollo micro systems ltd company Electronics-Components की मैन्युफैक्चरिंग और डेवलपमेंट करने का काम करती है। कम्पनीं इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्री मैकेनिकल समाधानों के डिवाइस की डेवलपमेंट और एसम्बेल करने का काम करती है। कम्पनीं रक्षा मंत्रालय, गवर्नमेंट कंट्रोल वाले पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर को सेवाएं प्रदान करने का काम करती है।
कम्पनीं ने अपने कारोबार को बढ़ाने और टेक्नोलॉजी को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए Ananya SIP RF Technologies Pvt Ltd Company का अधिग्रहण किया हुआ है। इस कम्पनी में Apollo micro systems ltd company की 51% हिस्सेदारी है।
Ananya SIP RF Technologies Pvt Ltd Company पारंपरिक और एलटीसीसी तकनीक के उपयोग से रेडियो फ्रीक्वेंसी, माइक्रोवेव घटकों, सिस्टम और सबसिस्टम को डिजाइन, डिवेलपमेंट और निर्माण का कार्य करती है।
अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 133 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 363 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।
Apollo micro systems ltd shareholding pattern
1. Promoter holding 59.10%
2. Public holding 39.11%
3. FIIS Holding 1.78%
Chairman - Mr. Raghupathy Goud Theegala
MD- Mr. Jarunakar Reddy Baddal
JSW Steel Share Price Target in future
Apollo micro systems share price target 2023
पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिला है, लेकिन कम्पनी का पिछले दस सालों का सेल्स ग्रोथ 26% काफी अच्छा है और कम्पनी की सेल्स में इस साल भी अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। कम्पनी का OPM 20% के करीब है, जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे पिछले कुछ समय में ही 150% की तेजी देखने को मिला है।
अगर आप लोग कम्पनी के स्टोक के पिछले पांच सालों के चार्ट पर एक नजर डालें तो कम्पनी का स्टोक अपने लाइफ टाइम हाई प्राइज 370 रुपए की तरफ तेजी से जाता हुआ दिखाई दे सकता है, लेकिन इस प्राइज पर कम्पनी के स्टोक मे ऊपरी स्तरों से दबाव बिकवाली भी देखने को मिल सकता है।
Jubilant food share price target in future
Apollo micro systems share price target 2024
कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए हैदराबाद में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। कम्पनी अभी के समय में अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए किसी नये प्लांट की कोई योजना नहीं बना रही है।
लेकिन कम्पनी की 51% स्टेक वाली कम्पनी Ananya SIP एक नयी परियोजना पर काम कर रही है। यह प्रौजेक्ट 2023 के लास्ट तक शुरू हो सकता है, जिससे कम्पनी की सेल्स में आने वाले समय में अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। वैसे भी कम्पनी के पास इस समय पर 280 करोड़ रुपए का आर्डर बुक हैं।
अगर आप Apollo micro systems share price target 2024 की बात करें तो आने वाले समय में कम्पनी का स्टोक हमें एक नया लाइफ टाइम हाई बनाता हुआ दिखाई दे सकता है। कम्पनी के स्टोक का फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2024 में 410 रुपए से लेकर 440 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
Titan Share Price Target in future
Apollo micro systems share price target 2025
कम्पनी फंडामेंटली एक अच्छी कम्पनी है और कम्पनी का बिजनेस रक्षा मंत्रालय से जुड़ा हुआ है और हम सभी जानते हैं कि आने वाले समय में रक्षा मंत्रालय से जुड़े हुए स्टोक मे अच्छी तेजी देखें जाने की उम्मीद है।
Apollo micro systems ltd company की कस्टमर लिस्ट में DRDO, Ministry of Defence (MOD), BEL, HAL, ISRO जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा कम्पनी प्राइवेट सेक्टर में भी सेवाएं देने का काम करती है। कम्पनीं की बिजनेस की भविष्य में बढ़ती डिमांड को देखते हुए ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय के लिए खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं। Apollo micro systems share price target 2025 में 500 रुपए को पार करता हुआ दिखाई दे सकता है।
M&M finance share price target in future
Apollo micro systems share price target 2030
अगर हम लोग कम्पनी के स्टोक के long term price target 2030 की बात करें तो बात करें तो भारत सरकार आने वाले समय में डिफेंस सेक्टर पर फोकस करती हुई दिखाई देगी। जिसका फायदा कम्पनी को मिलता हुआ दिखाई देगा।
कम्पनी के बिजनेस माडल में भविष्य में ग्रोथ के अच्छे अवसर को देखते हुए प्रमोटर होल्डिंग 60% के आसपास स्टेबल है। कम्पनी के पास अपने क़र्ज़ के मुकाबले तीन गुना कैश रिजर्व भी है और कम्पनी का OPM 20% काफी अच्छा है।
कम्पनी का उद्देश्य आने वाले समय में नये ग्राहकों को जोड़ना और अधिक से अधिक स्वदेशी रक्षा कार्यक्रमों में भाग लेना है।
कम्पनी के फाइनेंशियल रिकॉर्ड और कम्पनी के बिजनेस माडल की भविष्य में ग्रोथ की अच्छी संभावनाओं के चलते आप लोग कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय के लिए खरीदारी कर सकते हैं। Apollo micro systems share price target 2030 में 900 रुपए से 1200 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
Hindustan foods share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future
FAQS:-
1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?
कम्पनी की मार्केट कैप 700 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।
2. कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो क्या है?
कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 42 है।
3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?
कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू दस रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 156 रुपए है।
4. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?
कम्पनी के स्टोक का ROE 4.67% और ROCE 8.73% है।
5. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?
कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.08% है।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको Apollo micro systems ltd company के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी।
नोट:- स्टोक मार्केट में उतार चढाव के चलते कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:-
Elin Electronics Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
Kfin Tech share price target 2023, 2024, 2025, 2030
Mphasis share price target 2023, 2024, 2025, 2030
Titagarh wagons share price target 2023, 2024, 2025, 2030
Amara Raja batteries share price target 2023, 2024, 2025, 2030