FCS Software share price target 2023, 2024, 2025, 2030

FCS Software share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? 

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में इस बात पर चर्चा करने जा रहे हैं कि भविष्य में FCS Software share price target क्या हो सकता है? लेकिन इससे पहले हम आपको बता दें कि कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर बहुत कम है और कम्पनी का स्टोक एक पैनी स्टोक है और यह बात हम सभी लोग अच्छे से जानते हैं कि पैनी स्टोक मे रिटर्न के चांस जितने ज्यादा होते हैं नुक्सान का खतरा भी उतना ही ज्यादा बना रहता है।

इसलिए हमें इस प्रकार के पैनी स्टोक मे बहुत सोच समझकर और उतनी ही मात्रा में पैसा इंवेस्टमेंट करना चाहिए जितने पैसे का नुक़सान हम सहन कर सकें या फिर लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं। 

अगर हम FCS Software Ltd Company के बिजनेस माडल पर ध्यान दें तो यह एक आईटी सेक्टर की कम्पनी है, जिसकी स्थापना साल 1993 में की गई थी। कम्पनी IT Consulting, IT Infra Management, IT Enabled Services and Learning Solutions की सर्विस प्रोवाइड करवाने का काम करती है। 

इसके अलावा कम्पनी आईटी सेक्टर की कम्पनियों को लीज पर जमीन दिलवाने का काम भी करती है। कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 23% इसी सेगमेंट से आता है।

IIFL Securities share price target in future 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी की सेल्स में पिछले काफी समय से कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिला है। इस समय पर कम्पनी के ऊपर 20 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है जबकि कम्पनी के पास 176 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है, इस लिहाज से आप लोग कम्पनी को एक कर्ज मुक्त कम्पनी भी कह सकते हैं।

कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर Mr. Dalip Kumar हैं, जोकि कम्पनी के प्रमोटर में भी प्रमुख हैं। इनको आईटी सेक्टर में 35 सालों का अच्छा अनुभव है।

वैसे कम्पनीं में प्रमोटर होल्डिंग काफी कम देखने को मिल रहा है। कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 20% के आसपास है और कम्पनी में पब्लिक होल्डिंग 80% है।

तो आइए अब हम लोग भविष्य में कम्पनी के बिजनेस माडल की ग्रोथ और कम्पनी के फंडामेंटल्स और टैक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह पूर्वानुमान लगाने की कोशिश करते हैं कि भविष्य में FCS Software share price target क्या हो सकता है?

IIFL Finance share price target in future

FCS Software share price target 2023 in hindi

FCS Software Ltd Company के छः बड़े शहरों में 9 आफिस हैं। इसके अलावा कम्पनी के आफिस Germany, China, Dubai में भी हैं। कम्पनी का बिजनेस इंडिया के साथ विदेशों में भी अच्छा फैला हुआ है। कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 76% विदेशों से आता है।

अगर हम FCS Software share price target 2023 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे इस समय अपने 52 Weeks High Price 6.75 रुपए से काफी गिरावट देखने को मिल रहा है। कम्पनी की मार्केट कैप बहुत कम है इसलिए कम्पनी के स्टोक मे आने वाले समय में अच्छी वोलैटिलिटी देखने को मिल सकता है। कम्पनी के स्टोक की टैक्निकल एनालिसिस के आधार पर कम्पनीं के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2023 में 3.75 रुपए से 4.50 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Adcon Capital share price target in future 

FCS Software share price target 2025 in hindi

FCS Software Ltd Company इस समय पर लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी दिखाई देती है। इसके साथ ही कम्पनी के पास एक अच्छा क्लाइंट नेटवर्क है। इस समय पर कम्पनी के साथ ग्लोबली 250+ कस्टमर जुड़े हुए हैं। जिनमें Domino's, McKinsey, Credit Suisse and IBM जैसी बड़ी कम्पनियों के नाम शामिल हैं।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली थोड़ी कमजोर कम्पनीं दिखाई देती है। कम्पनी की मार्केट कैप बहुत कम है और कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग भी सिर्फ 20% है। इसके अलावा पिछले कुछ सालों से कम्पनी की सेल्स में भी स्लो ग्रोथ देखने को मिला है। 

अगर आने वाले समय में आईटी सेक्टर में तेजी देखने को मिलता है तो कम्पनी की सेल्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। FCS Software share price target 2025 में 7 रुपए से 8.50 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

लेकिन इस बात का भी ध्यान रहे कि कम्पनी की मार्केट कैप बहुत कम है इसलिए ओपरेटर गेम के चलते कम्पनी के स्टोक मे काफी वोलैटिलिटी भी देखने को मिलेगा और कम्पनी के स्टोक मे भारी मात्रा में उतार चढाव देखने को मिल सकता है।

National standards share price target for long-term 

FCS Software share price target 2030 in hindi

आइए अब हम लोग कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट पर एक नजर डाल लेते हैं। कम्पनी के स्टोक मे सबसे अच्छी बात यह है कि कम्पनी का स्टोक इस समय पर अपने बुक वैल्यू प्राइज 2.10 के आसपास ही ट्रेड कर रहा है। 

कम्पनीं का मैनेजमेंट भी अच्छा देखने को मिल रहा है और कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दलीप कुमार को आईटी सेक्टर में 35 सालों का अनुभव है। 

कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए और अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करवाने के लिए Microsoft, HP, Oracle, IBM जैसी कम्पनियों के साथ अपनी टैक्नोलॉजी को ओर बेहतर बनाने के लिए Technology Partnership की है।

अगर हम FCS Software share price target 2030 की बात करें तो आने वाले समय में टैक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव के चलते इस आईटी सेक्टर की छोटी सी कम्पनीं में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकता है। क्योंकि कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर बहुत कम है, इसलिए भविष्य में आईटी सेक्टर के बढ़ते क्रेज को देखते हुए ऐसा माना गलत नहीं होगा कि कम्पनी भविष्य में अपने निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Mulltibuggar Penny Stock) बन सकता है।

क्या कम्पनी का स्टोक खरीदारी करने के लिए अच्छा स्टोक है?

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अपने हाई प्राइज 6.75 रुपए से अच्छी गिरावट देखने को मिल रहा है और कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 2.10 के आसपास ही ट्रेड कर रहा है। 

लेकिन कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 400 से ऊपर चल रहा है, इसलिए अभी कम्पनीं के स्टोक मे ओर गिरावट भी देखने को मिल सकता है। 

अगर कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज की बात करें तो इस समय पर कम्पनी की सेल्स में कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन आईटी सेक्टर के भविष्य को देखते हुए कम्पनी और कम्पनी का स्टोक फ्युचर मे अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

Singer india ltd share price target for long-term

FAQS:-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 450 करोड़ रुपए चल रही है।

2. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 0.18% और ROCE 1.09% है, जोकि काफी कम है।

3. कम्पनी की स्थापना कब हुई थी?

कम्पनी की स्थापना 1993 में हुई थी।

4. कम्पनी का हेडक्वार्टर कहां है?

कम्पनी का हेडक्वार्टर नोएडा में है।

5. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 2.10 रुपए है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 20% और पब्लिक होल्डिंग 80% है।

7. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 20 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 176 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है, इसलिए आप लोग इस कम्पनी को एक कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हैं।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको FCS Software Ltd Company के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी।

नोट:- स्टोक मार्केट में पैसा इंवेस्टमेंट करना काफी रिस्की काम है, इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए

ये भी पढ़ें:-

Urja global share price target for long-term

Rail Vikas Nigam Ltd RVNL share price target in future

Suzlon energy share price target 2023, 2025, 2030 in future

JSW Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030



Previous Post Next Post