JSW Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

JSW Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तों आज हम लोग JSW Steel Ltd Company के बिजनेस माडल और कम्पनी के फंडामेंटल्स के आधार पर यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में JSW Steel Share Price Target क्या हो सकता है? 

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड कम्पनी के स्टोक की लिस्टिंग 2005 में हुई थी। कम्पनी के स्टोक ने अभी तक अपने शेयर होल्डर को 1900% का शानदार रिटर्न दिया है, वहीं यदि हम कम्पनी के पिछले पांच सालों के प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के स्टोक मे 175% के करीब अच्छी तेजी देखने को मिला है।

अगर हम कम्पनी के बिजनेस माडल की बात करें तो कम्पनी लौह और स्टील उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है। कम्पनीं ने साल 2021 में 19000 करोड़ रुपए में BPSL Company का अधिग्रहण किया था। इसके बाद यह देश की सबसे बड़ी स्टील उत्पादन क्षमता वाली कम्पनी बन गई है।

Jubilant food share price target in future 

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड कम्पनी का बिजनेस इंडिया के साथ 100+ देशों में फैला हुआ है और कम्पनी के पास देश विदेशों में  11000+ एक्सक्लूसिव और नान एक्सक्लूसिव रिटेल आउटलेट हैं। कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 79% इंडिया और 21% रिवेन्यू विदेशों से आता है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी की सेल्स में पिछले पांच सालों में 72 हजार करोड़ रुपए से 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपए की अच्छी वृद्धि देखने को मिला है। कम्पनी के अच्छे OPM 20%-25% के चलते कम्पनी का EPS भी लगातार बढ़ता जा रहा है।

अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 77740 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है जबकि कम्पनी के पास 61700 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है।

अगर हम कम्पनी के मैनेजमेंट की बात करें तो Mr. Sajjan Jindal Ji कम्पनीं के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

कम्पनी के बढ़ते बिजनेस के चलते अभी तक कम्पनीं ने अपने शेयर होल्डर को अच्छा रिटर्न दिया है और जानकारों का मानना है कि कम्पनी भविष्य में भी अपने शेयर होल्डर को अच्छा रिटर्न कमा कर देने की क्षमता रखती है।

Titan Share Price Target in future 

JSW Steel Share Price Target 2023

कम्पनी को उड़ीसा में चार और कर्नाटक में तीन लोहे की खदानों का आवंटन हुआ है। इसे चलाने के लिए कम्पनीं मैनेजमेंट 800 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करने का प्लान कर रही है। जोकि आने वाले समय में कम्पनी के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

अगर हम JSW Steel Share Price Target 2023 की बात करें तो ब्रोकरेज हाउस Jefferies का मानना है कि चाइना में कोविड नियमों में संशोधन करने की वजह से वहां के बाजार में मेटल की डिमांड बढ़ती हुई दिखाई देगी। वैसे भारत सरकार भी मेटल से जुड़ी हुई कंम्पनियों को स्पोर्ट करती हुई दिखाई दे रही है।

कम्पनी की क्वार्टर दर क्वार्टर लगातार बढ़ती सेल्स और अच्छे नेट प्रॉफिट मार्जिन के चलते आने वाले समय में जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर प्राइज टार्गेट 2023 में 850 रुपए से 880 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

M&M finance share price target in future 

JSW Steel Share Price Target 2024

कम्पनी के दो प्लांट USA और एक प्लांट इटली में है। लेकिन अभी के समय में इटली में कमजोर डिमांड और अमेरिका की टैरिफ नीतियों के चलते काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट इससे निपटने के लिए अमेरिका में आधुनिकीकरण कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। जिसके वहां पर कम्पनी की सेल्स में सुधार होता हुआ दिखाई देगा। जोकि कम्पनी के लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। JSW Steel Share Price Target 2024 में 970 रुपए से लेकर 1020 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

JSW Steel Share Price Target 2025

BPSL Company के अधिग्रहण के बाद कम्पनी भारत की सबसे बड़ी स्टील उत्पादन करने वाली कम्पनी बन गई है। कम्पनी का बिजनेस माडल काफी डिवरसीफाइड है। कम्पनी के Products Portfolio में Hot-rolled, Cold-rolled, Galvanneal, Pre-painted, Tinplate, Electrical steel, TMT Bar, Wire rod, Special Steel bar etc. की मैन्युफैक्चरिंग करती है।

अगर हम JSW Steel Share Price Target 2025 की बात करें तो कम्पनी मैनेजमेंट के प्रयासों के चलते कम्पनी की सेल्स में लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है। आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट के प्रयासों के चलते कम्पनी की सेल्स ग्रोथ के साथ कम्पनी के स्टोक के प्राइज में भी अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। जेएसडब्ल्यू स्टील शेयर प्राइज टार्गेट 2025 में 1200 रुपए से 1280 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Hindustan foods share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

JSW Steel Share Price Target 2030

अगर हम कम्पनी के स्टोक के long term price target 2030, 2040 की बात करें तो कम्पनी की अभी के समय में कच्चे स्टील की उत्पादन क्षमता 18 MTPA है। लेकिन कम्पनी साल 2030 तक अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 40MTPA करने का प्लान बना रही है।

अगर कम्पनी मैनेजमेंट ऐसा करने में कामयाब हो जाता है तो JSW Steel Share Price Target 2030 में काफी हाई प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है। 

अगर हम कम्पनी के आवर आल बिजनेस माडल और फंडामेंटल्स की बात करें तो कम्पनी का स्टोक लम्बे समय में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देता हुआ दिखाई देगा। 

Elin Electronics Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

FAQS:-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 186000 करोड़ रुपए चल रही है।

2. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 37.6% और ROCE 28.2% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 257 रुपए है।

4. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 2.26% है।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 77740 करोड़ रुपए कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 61700 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 45.20% और पब्लिक होल्डिंग 33.70% है। कम्पनी में FIIS होल्डिंग 10.75% और DIIS होल्डिंग 9.25% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड कम्पनी के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी।

नोट:- स्टोक मार्केट में उतार चढाव के चलते कम्पनी के स्टोक प्राइज टार्गेट में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी कम्पनी के बारे में पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Kfin Tech share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Mphasis share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Titagarh wagons share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Amara Raja batteries share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Alkyl Amines share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Jyoti Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030

 

Previous Post Next Post