Jubilant food share price target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

Jubilant food share price target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। आज हम लोग इस आर्टिकल में कम्पनी के फंडामेंटल्स और स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की एनालिसिस के आधार पर यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में Jubilant food share price target क्या हो सकता है?

लेकिन किसी भी कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का पुर्वानुमान लगाने से पहले हमें उस कम्पनी के बिजनेस माडल और दूसरे फंडामेंटल्स को जरूर समझ लेना चाहिए। तो आइए हम लोग भी पहले कम्पनीं के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Jubilant food ltd company business daitels in hindi

Jubilant food ltd company जुबिलेंट भारतीय समूह का एक हिस्सा है, जोकि भारत की सबसे बड़ी फूड़ सर्विस प्रोवाइड करवाने वाली कम्पनी है। इस कम्पनी की शुरुआत साल 1996 में हुई थी।

कम्पनी के पास Domino's Pizza and Dunkin Donuts की मास्टर फ्रेंचाइजी है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई भारत में इन दोनों ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेता है तो पहले जुबिलेंट फुड्स लिमिटेड से लाइसेंस लेना पड़ता है। 

इन दोनों ब्रांड के अलावा कम्पनी ने चाइनीज फूड में Hong,s Kitchen & Chef Boss ब्रांड भी लांच किया है। कम्पनी श्री लंका और बंगलादेश में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कम्पनी यहां पर अपना बिजनेस अपनी सब्सिडरी कम्पनियों Jubilant food Works Lanka Pvt Ltd और बंगलादेश में Jubilant Golden Harvest Group के साथ मिलकर अपना बिजनेस करती है।

Titan Share Price Target in future 

अगर हम कम्पनी मैनेजमेंट की बात करें तो Mr. Shyam S Bhartia Ji कम्पनीं के चेयरमैन और Mr. Sameer Khetarpal Ji कम्पनीं के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स 24% OPM के साथ 3000 करोड़ रुपए से बढ़कर 5000 करोड़ रुपए हो गई है। कम्पनी के अच्छे OPM के चलते इस समय के दौरान कम्पनी का नेट प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखने को मिला है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट 58 करोड़ रुपए से बढ़कर 475 करोड़ रुपए हो गया है।

अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 2325 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है जबकि कम्पनी के पास 1950 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। कम्पनी की बढ़ती सेल्स ग्रोथ और बढ़ते मार्केट कैपेटिलाइजेशन  के चलते हम लोग यह कह सकते हैं कि कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक ठाक चल रही है।

तो आइए अब हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल की भविष्य में ग्रोथ के आसार के चलते यह पूर्वानुमान लगाने की कोशिश करते हैं कि भविष्य में Jubilant food share price target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

M&M finance share price target in future 

Jubilant food share price target 2023

कम्पनी के स्टोक ने अपने लिस्टिंग से ही अपने इंवेस्टर को अच्छे CAGR से रिटर्न दिया है। लेकिन साल 2022 में कम्पनी के स्टोक मे 30% की गिरावट देखने को मिला है। लेकिन कम्पनी के अच्छे फंडामेंटल्स को देखते हुए जानकारों का मानना है कि यह समय कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने के लिए अच्छा समय है।

अगर हम Jubilant food share price target 2023 की बात करें तो कम्पनी की बढ़ती सेल्स और कम्पनी के स्टोक की चार्ट एनालिसिस के हिसाब से कम्पनी का स्टोक बहुत जल्द अपने पहले प्राइज टार्गेट 600 रुपए को हिट करता हुआ दिखाई देगा।

चार्ट एनालिसिस के आधार पर यदि कम्पनी के स्टोक 600 रुपए के ब्रेक आऊट को पार करता है तो कम्पनी के स्टोक मे अच्छी रैली देखने को मिल सकता है।

Hindustan foods share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Jubilant food share price target 2025

कम्पनी का बिजनेस इस समय पर इंडिया और इंडिया से बाहर श्री लंका और बंगलादेश जैसे देशों में बढ़ता जा रहा है। कम्पनी के पास इस समय पर इंडिया में Domino's Pizza के 1330+ स्टोर और Dunkin Donuts के 30 स्टोर और 5 स्टोर Hong,s Kitchen के उपलब्ध हैं। इसके अलावा कम्पनी के 22 Domino's Pizza स्टोर श्री लंका और 4 स्टोर बंगलादेश में मौजूद हैं।

कम्पनी के पास अपने 1400+ स्टोर पर मैटेरियल डिमांड को पूरा करने के लिए 8 Supply Chain Centers & 4 डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर हैं। जिसकी मदद से कम्पनीं पुरे देश में मैटेरियल डिमांड सप्लाई को पुरा करने का काम करती है। 

आने वाले समय में कम्पनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए नये स्टोर खोलने के साथ अपने सप्लाई चेन प्लेटफार्म को भी मजबूत करने का प्लान बनातीं हुई दिखाई देगी। जिसके चलते कम्पनी की सेल्स में अच्छी वृद्धि होने की संभावना बनेगी। जिसके चलते Jubilant food share price target 2025 में 950 रुपए से लेकर 1100 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Elin Electronics Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Jubilant food share price target 2027

कम्पनी का बिजनेस माडल अभी के समय में ज्यादातर बड़े शहरों तक ही सीमित है। लेकिन आने वाले समय में कम्पनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए गांवों और छोटे कस्बों में भी अपने बिजनेस को बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ती हुई दिखाई देगी। 

कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने बिजनेस को आनलाइन प्लेटफार्म पर ले जाने के लिए भी भरपूर कोशिश करता हुआ दिखाई देगा और इसके लिए कम्पनी मैनेजमेंट अपना खुद का आनलाइन प्लेटफार्म भी लॉन्च करता हुआ दिखाई दे सकता है।

जिसके चलते कम्पनी का क्लाइंट नेटवर्क काफी मजबूत होने की उम्मीद की जा रही है। Jubilant food share price target 2027 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच  1300 रुपए से लेकर 1450 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Mphasis share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Jubilant food share price target 2030

अगर हम कम्पनी के स्टोक के long term price target की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली एक अच्छी कम्पनी है और कम्पनी का बिजनेस लगातार अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़ता जा रहा है। भविष्य में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को ओर आगे ले जाने के लिए कुछ नये प्रोडक्ट भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल करता हुआ दिखाई दे सकता है और बिजनेस को इंडिया से बाहर विदेशों में भी फैलाने पर काम करता हुआ दिखाई देगा।

जुबिलेंट फुड्स लिमिटेड कम्पनी इस समय पर भारत की सबसे बड़ी फुड़ सर्विस कम्पनीं है। ओवर आल देखें तो कम्पनी का फंडामेंटली स्कोर 9/10 है, जोकि यह दर्शाता है कि कम्पनी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करते की क्षमता रखती है।

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

अगर कम्पनी के चार्ट पर एक नजर डालें तो कम्पनी में पिछले पांच सालों से अच्छी तेजी देखने को मिला है, लेकिन साल 2022 में कम्पनी के स्टोक मे 30% की गिरावट देखने को मिला है।

जानकारों का मानना है कि इस गिरावट में इस अच्छे फंडामेंटल्स वाली कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। लेकिन यह ध्यान रखें कि अभी भी कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज से काफी ऊपर चल रहा है और कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 71.2 देखने को मिलता है।

Kfin Tech share price target 2023, 2024, 2025, 2030

FAQS:-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप 34 हजार करोड़ रुपए है।

2. Jubilant food share price 52 Weeks High and low?

Jubilant food share price 52 Weeks High 806 रुपए और 52 weeks low price 460 रुपए है।

3. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 25.2% और ROCE 21.1% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू दो रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 31.4 रुपए है।

5. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.23% है।

6. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 2325 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 1940 रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

7. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 42.2% और पब्लिक होल्डिंग 9.25% है। कम्पनी में FIIS होल्डिंग 28.66% और DIIS होल्डिंग 19.74% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको Jubilant food Works ltd company के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी।

नोट:- स्टोक मार्केट में उतार चढाव के चलते कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Titagarh wagons share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Amara Raja batteries share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Alkyl Amines share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Jyoti Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Previous Post Next Post