CG Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

CG Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में एक ऐसे मल्लटीबैगर स्टोक के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिस कम्पनी के स्टोक ने अपने लिस्टिंग से अभी तक 7200% का रिटर्न दिया है। अगर हम कम्पनी के स्टोक की पिछले पांच सालों के रिटर्न पर एक नजर डालें तो कम्पनी के स्टोक ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 300% तक का अच्छा खासा रिटर्न दिया है। 

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करते हैं कि भविष्य में CG Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है? लेकिन आइए इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

CG Power and Industrial Solutions Ltd Company business daitels in hindi

CG Power Company Electric Equipment सेगमेंट में काम करती है। कम्पनीं पिछले कुछ सालों में पावर सिस्टम, औधोगिक सिस्टम और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के अपने तीनों व्यावसायिक क्षेत्रों में भारत की एक लिडिंग कम्पनी बन कर ऊभरी है।

कम्पनीं एक वैश्विक उधम है जोकि अपने ग्राहकों को कुशल और टिकाऊ विधुत ऊर्जा का एंड टू एंड समाधान प्रदान करती है। कम्पनीं मुख्य रूप से पावर सिस्टम और औद्योगिक सिस्टम में अपनी सेवाएं प्रदान करने का काम करती है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी ने अपने कर्ज को 3000 करोड़ रुपए से कम करके 240 करोड़ रुपए कर लिया है और कम्पनी के पास एक हजार करोड़ रुपए का अच्छा खासा कैश रिजर्व भी मौजूद है। कम्पनीं का Debt of Equity 0.17 है।

अगर हम कम्पनी की प्रमोटर होल्डिंग की बात करें तो कम्पनी में 58.12% प्रमोटर होल्डिंग और 20.60% पब्लिक होल्डिंग है। कम्पनीं में FIIS होल्डिंग 12.96% और DIIS होल्डिंग 8.32% है।

आइए अब हम लोग भविष्य में कम्पनी के बिजनेस माडल की ग्रोथ के आसार के आधार पर यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करते हैं कि भविष्य में CG Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

CG Power Share Price Target 2023 in hindi

कम्पनीं के रिवेन्यू में पिछले तीन सालों में -11% की गिरावट देखने को मिला था लेकिन इस साल कम्पनी के रिवेन्यू में 28% की ग्रोथ देखने को मिल रहा है और कम्पनी के नेट प्रॉफिट के साथ कम्पनी का EPS भी इंक्रीज हो रहा है।

अगर हम CG Power Share Price Target 2023 की बात करें तो कम्पनी का ROA 19.72% देखने को मिल रहा है, इसका मतलब है कि कम्पनी अपने एस्सेट पर अच्छा रिटर्न कमा रही है और स्टोक मार्केट एक्सपर्ट कम्पनी से आने वाले क्वार्टर में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं, जिसके कारण CG Power Share Price Target 2023 में 365 रुपए से लेकर 390 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

CG Power Share Price Target 2025 in hindi

कम्पनीं ने अपने कर्ज को 3000 करोड़ रुपए से घटाकर 240 करोड़ रुपए किया है और कम्पनी के पास एक हजार करोड़ रुपए का अच्छा खासा कैश रिजर्व देखने को मिलता है, जिससे आने वाले समय में कम्पनी को अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

कम्पनी पावर ट्रांसफार्मर और रिएक्टर लो टेंशन मोटर्स और स्विच गियर की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है और कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड पावर सेगमेंट, औधोगिक सेगमेंट और कंज्यूमर सेगमेंट में बढ़ती जा रही है। कम्पनीं पिछले कुछ सालों में इन तीनों सेगमेंट में भारत की एक लिडिंग कम्पनी बन कर ऊभरी है। 

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी का ROE 108% देखने को मिलता है जोकि यह दर्शाता है कि कम्पनी के इंवेस्टर कम्पनी से अच्छा पैसा कमा रहे हैं। CG Power Share Price Target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 525 रुपए से लेकर 575 रुपए तक पहुंच सकता है।

CG Power Share Price Target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के long term price target 2030 की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल एक अच्छी कम्पनी दिखाई देती है। कम्पनीं में प्रमोटर होल्डिंग भी 58.12% है। लेकिन यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि कम्पनी के प्रमोटर ने अपनी 87% होल्डिंग को गिरवी रख रखा है।

अगर हम CG Power Share Price Target 2030 की बात करें तो कम्पनी अपने सेगमेंट में इंडिया की लिडिंग कम्पनी है और कम्पनी के बिजनेस माडल में भविष्य में ग्रोथ के अच्छे अवसर बनते हुए दिखाई देंगे। जिसके चलते CG Power Share Price Target 2030 में 1000 रुपए को पार करता हुआ नजर आयेगा।

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी का स्टोक इस समय पर अपने हाई प्राइज पर ट्रेड कर रहा है और कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 81.5 है और कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 8.84 रुपए से बहुत महंगें प्राइज पर ट्रेड कर रहा है। इसलिए हमारा ऐसा मानना है कि आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक मे गिरावट भी देखने को मिल सकता है और कम्पनी का स्टोक अपनी सही वैल्यूएशन एडजेस्ट करता हुआ दिखाई दे सकता है।

FAQS:-

1. कम्पनीं की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनीं की मार्केट कैप आर्टिकल लिखने के समय 5200 करोड़ रुपए है।

2. कम्पनीं के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनीं के स्टोक की फेस वैल्यू 2 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 8.84 रुपए है।

3. कम्पनीं का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनीं अभी के समय अपने शेयर होल्डर को कोई डिविडेंड आफर नहीं करती है।

4. कम्पनीं का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनीं का ROE 108% और ROCE 44.90% है।

5. कम्पनीं के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनीं के ऊपर इस समय पर 240 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास एक हजार करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

6. कम्पनीं में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनीं में प्रमोटर होल्डिंग 58.12% और पब्लिक होल्डिंग 20.60% है। लेकिन कम्पनी के प्रमोटर ने अपनी होल्डिंग 87% गिरवी रखी हुई है। कम्पनीं में FIIS होल्डिंग 12.96% और DIIS 8.32% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको CG Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।


Previous Post Next Post