MPS Infotecnics Ltd (Visesh Infotec) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

MPS Infotecnics Ltd (Visesh Infotec) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future? क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में MPS Infotecnics Ltd Share Price Target क्या हो सकता है? लेकिन आइए इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल पर एक नजर डाल लेते हैं।

About MPS Infotecnics Ltd Company

MPS Infotecnics Ltd Company की स्थापना 1989 में हुई थी। कम्पनी एक ERP Software उत्पाद कम्पनी है। कम्पनी टेलीकॉम सेक्टर, आईटी सेक्टर, रसायन, वित्तीय, परिवहन और विदेशी कम्पनियों को अपनी सर्विस प्रोवाइड करवाने का काम करती है। 

कम्पनी की कस्टमर लिस्ट में Bharti Cellular, British Telecom, Reliance Telecom, Delhi Stock Exchange and Tata Chemicals etc जैसी बड़ी बड़ी कंपनिया शामिल हैं।

कम्पनी की बैंगलोर और गुड़गांव में दो Software Development Facility हैं। इसके अलावा कम्पनी की Mauritius, Hong Kong and Thailand में भी तीन सब्सिडरी कम्पनियां हैं।

MPS Infotecnics Ltd Share Price Target 2023 in hindi

कम्पनी की सेल्स में पिछले काफी समय से गिरावट देखने को मिल रहा है और कोरोनाकाल के बाद तो कम्पनी की सेल्स में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रहा है। और कम्पनी के सबसे नेगेटिव बात यह कि कम्पनी को अपनी यह सेल्स करने के लिए भी बहुत ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है और कम्पनी को अपनी मशीनरी के रखरखाव में भी भारी खर्च करना पड़ रहा है, जिसके चलते कम्पनी का नेट प्रॉफिट -4.50 करोड़ चला गया है।

अगर हम MPS Infotecnics Ltd Share Price Target 2023 की बात करें तो कम्पनी एक बहुत छोटी कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप बहुत कम चल रहा है। कम्पनी की मार्केट कैप इस समय सिर्फ 180 करोड़ रुपए के आसपास देखने को मिल रहा है और कम्पनी के स्टोक मे लगातार अपने हाई प्राइज 1.40 रुपए से गिरावट देखने को मिल रहा है।

लेकिन कम्पनी की मार्केट कैप बहुत कम है इसलिए कम्पनी के स्टोक को बहुत बार ओपरेटर भी ओपरेट करते हुए दिखाई देते हैं जिसके चलते कम्पनी का स्टोक आने वाले समय में फिर से अपने हाई प्राइज की तरफ जाता हुआ दिखाई दे सकता है। वैसे किसी भी पैनी स्टोक मे गिरावट के समय में ही खरीदारी करने का सही समय होता है।

MPS Infotecnics Ltd Share Price Target 2025 in hindi

कम्पनी का बिजनेस माडल तो काफी अच्छा है और कम्पनी की कस्टमर लिस्ट में बड़े बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन कम्पनी की लगातार गिरती सेल्स के चलते कम्पनी के प्रमोटर भी कम्पनी से अपने हाथ खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रमोटर ने अपनी होल्डिंग 20.40% से घटाकर 1.90% कर ली है। 

कम्पनी की सेल्स ग्रोथ को देखते हुए कम्पनी के ऊपर कर्ज भी 23 करोड़ रुपए काफी ज्यादा देखने को मिलता है, हालांकि कम्पनी के पास 59 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है जो कि कम्पनी के लिए एक अच्छी बात है और कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 1.20 रुपए से कम चल रहा है।

अगर हम MPS Infotecnics Ltd Share Price Target 2025 की बात करें तो यदि कम्पनी मैनेजमेंट भविष्य में अपने बिजनेस को फिर से सही ढंग से मैनेज करने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी के शेयर होल्डर के लिए अच्छी बात होगी, लेकिन इसके आसार बहुत ही कम दिखाई दे रहे हैं। 

अगर MPS Infotecnics Ltd Share Price Target 2025 की बात करें तो इस समय पर इतने लम्बे समय के लिए इस पैनी स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करना एक मुश्किल काम होगा।

MPS Infotecnics Ltd Share Price Target 2030 in hindi

अगर आप लोग कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय के लिए इंवेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं तो हमारी आप लोगों से यही राय रहेगी कि आप लोग इस पैनी स्टोक से दूर ही रहे तो अच्छा रहेगा।

कम्पनी की सेल्स में पिछले दस सालों से लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है और कम्पनी की सेल्स पिछले दस सालों में 300 करोड़ रुपए से गिरकर सिर्फ 50 लाख रुपए रह गई है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट -4.50 करोड़ रुपए चल रहा है। कम्पनी की लगातार गिरती सेल्स को देखते हुए हम आपको इस कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने की सलाह नहीं देंगे।

लेकिन फिर भी यदि आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय के लिए इंवेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं तो हमारी आप लोगों से यही राय रहेगी कि आप लोग कम्पनी के स्टोक मे बहुत सोच समझकर और एक छोटे अमाउंट में ही पैसा इंवेस्टमेंट करें। ताकि भविष्य में नुकसान होने पर आप की फाइनेंशियल कंडीशन पर कोई खास असर ना पड़े और यदि कम्पनी का स्टोक कभी भी ओपरेट गेम के चलते अच्छी चाल दिखाता है तो आपका लगाया हुआ एक छोटा सा अमाउंट भी आपको अच्छा रिटर्न बना कर दे सकता है।

FAQS:-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

आर्टिकल लिखने के समय कम्पनी की मार्केट कैप 180 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 1.18 रुपए है।

3. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE और ROCE दोनों माइनस में चल रहा है।

4. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 23 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 59 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी की लगातार गिरती सेल्स को देखते हुए कम्पनी प्रमोटर ने अपनी होल्डिंग 20.40% से घटाकर 1.90% कर ली है। कम्पनी में 98.10% पब्लिक होल्डिंग है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल को समझने और MPS Infotecnics Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।


Previous Post Next Post