Patel Engineering Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future? क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?
दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में Patel Engineering Share Price Target क्या हो सकता है? लेकिन आइए इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।
Patel Engineering Ltd Company business daitels in hindi
Patel Engineering Ltd Company कंस्ट्रक्शन सेक्टर की एक दिग्गज कम्पनी है। कम्पनी इस सेक्टर में काफी पुरानी कम्पनी है। कम्पनी की स्थापना 1949 में हुई थी। फिलहाल Mr. Rupen Patel Ji कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
कम्पनी सिंचाई और जल आपूर्ति, हाइड्रो, शहरी बुनीयादी ढांचे और परिवहन क्षेत्रों में बांध, पुलों, सुरंगों, सड़कों और अन्य प्रकार के भारी सिविल इंजीनियरिंग कार्यों के निर्माण में लगी हुई है। कम्पनी का बिजनेस देश के 17 राज्यों में फैला हुआ है, लेकिन कम्पनी का ज्यादातर बिजनेस मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में फैला हुआ है।
कम्पनी के पास इस समय पर 18300 करोड़ रुपए का आर्डर बुक है। कम्पनी अपनी सहयोगी कम्पनियों के साथ मिलकर लगातार नयी नयी परियोजनाओं पर काम कर रही है। इस समय पर कम्पनी के साथ 67 सहयोगी कम्पनियां जुड़ी हुई हैं।
अगर हम कम्पनी के कस्टमर की बात करें तो NTPC, NHPC, NHAI, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड, इस्कॉन जैसे बड़े बड़े नाम शामिल हैं।
अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी की सेल्स में पिछले तीन सालों में 13% की Compounded Sales Growth देखने को मिला है, लेकिन इस साल कम्पनी की सेल्स में 34% उछाल देखने को मिला है। इस साल कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी माइनस से प्लस में आता हुआ दिखाई दिया है और 15% के अच्छे OPM के चलते कम्पनी के नेट प्रॉफिट में 35% तक का उछाल देखने को मिला है जोकि कम्पनी और कम्पनी के शेयर होल्डर के लिए एक अच्छी खबर है।
अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी के ऊपर 2200 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है जबकि कम्पनी के पास 2420 करोड़ रुपए का फ्री कैश फ्लो है।
अगर हम कम्पनी के शेयर होल्डिंग पैट्रन की बात करें तो पिछले कुछ समय में प्रमोटर ने अपनी होल्डिंग 54.62% से घटाकर 39.11% कर ली है और प्रमोटर ने अपने 99% शेयर प्लेज कर रखें हैं। जोकि किसी भी सुरत में कम्पनी के शेयर होल्डर के लिए अच्छी खबर नहीं है। इसके अलावा कम्पनी में पब्लिक होल्डिंग 36.82% और DIIS और FIIS होल्डिंग क्रमश: 13.90% और 2.92% है।
कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन को समझने के बाद आपके दिमाग में यह ख्याल आ रहा होगा कि क्या हमें कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म या फिर लम्बे समय के लिए इंवेस्टमेंट करना चाहिए। तो आइए आगे इस आर्टिकल में हम लोग यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Patel Engineering Share Price Target क्या हो सकता है?
Patel Engineering Share Price Target 2023?
कम्पनी कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कम्पनी है और कम्पनी को लगातार अच्छे आर्डर मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं इसलिए इस साल कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है और कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी अच्छा इजाफा देखने को मिल रहा है।
जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म में थोड़ा बहुत उछाल देखने को मिल सकता है। Patel Engineering Share Price Target 2023 में 18 से 20 रुपए तक देखने को मिल सकता है। वैसे कम्पनीं के स्टोक के चार्ट पर नजर डालें तो कम्पनी के स्टोक मे लगातार गिरावट देखने को मिल सकता है और यदि यह गिरावट लगातार जारी रही तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज इस साल 12 रुपए तक भी देखने को मिल सकता है।
Patel Engineering Share Price Target 2025
कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को इंडिया के साथ विदेशों में भी फैलाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक कम्पनी मैनेजमेंट को इसमें कोई खास सफलता नहीं मिली है। इस समय पर कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का सिर्फ 7% ही विदेशों से आता है।
अगर हम Patel Engineering Share Price Target 2025 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे गिरावट के चलते कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 32 रुपए से काफी नीचे चल रहा है। अगर कम्पनी आने वाले समय में क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छा प्रदर्शन करती है तो कम्पनी के स्टोक मे गिरावट का दौर बंद हो सकता है और कम्पनी के स्टोक का प्राइज 2025 में 27 रुपए से 32 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
हालांकि कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए भरपूर कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है और इसके चलते कम्पनी को अच्छे आर्डर भी मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अगर कम्पनी अपने कार्य को समय पर पुरा कर लेती है तो यह कम्पनी के भविष्य के लिए अच्छी बात हो सकती है।
Patel Engineering Share Price Target 2030
अगर हम कम्पनी के स्टोक के long term price target की बात करें तो आने वाले समय में कंस्ट्रक्शन सेक्टर में बहुत तेजी से विकास होता हुआ नजर आयेगा। जिसका फायदा कम्पनी को भी मिलता हुआ दिखाई देगा। लेकिन कंस्ट्रक्शन सेक्टर में भविष्य में प्रतिस्पर्धा ओर ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई देगी।
कम्पनी के स्टोक मे लगातार गिरावट और कम होती प्रमोटर होल्डिंग को देखते हुए हमारा ऐसा मानना है कि कम्पनी का स्टोक भविष्य में आपको कोई खास रिटर्न देता हुआ नहीं दिखाई देगा।
क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?
इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे भारी गिरावट देखने को मिल रहा है और कम्पनी की मार्केट कैप भी बहुत कम है। और किसी भी पैनी स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने का यह सही समय हो सकता है, क्योंकि बहुत बार इस प्रकार के पैनी स्टोक को ओपरेटर ओपरेट करते हुए दिखाई देते हैं और एकदम से स्टोक के प्राइज आसमान छुने लगते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि हमें इस प्रकार के पैनी स्टोक मे एक छोटे अमाउंट में ही पैसा इंवेस्टमेंट करना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के बड़े नुकसान से बचा जा सकें।
FAQs:-
1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?
इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 1200 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।
2. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?
कम्पनी का ROE 3.90% और ROCE 12.2% है।
3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज और P/E रेश्यो क्या है?
कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 32 रुपए है। कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 7.83 है।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी।
नोट:- दोस्तों इस आर्टिकल में दी गई जानकारी इंटरनेट और सोशल मीडिया से ली गई है, इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लें या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें, धन्यवाद।