Tata metaliks share price target 2023, 2025, 2030 in future

Tata metaliks share price target 2023, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी का स्टोक भविष्य में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टोक साबित हो सकता है। क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंच गए हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में Tata metaliks कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने का प्रयास करेंगे। पिछले कुछ समय से कम्पनीं के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है। तो आइए कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Kothari Sugar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 इथेनॉल स्टोक 

Tata Metaliks Company business full details in hindi

Tata Metaliks Company टाटा स्टील की एक सब्सिडरी कम्पनी है। कम्पनी High Quality Pig iron and Ductile iron Pipes की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी के पोर्टफोलियो में Potted pig iron, Pig iron scrap, Pig iron runner, Pig iron skull, Pig iron chips and plates की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है।

कम्पनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल Water infrastructure industries में किया जाता है। अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में 14% Compounded growth देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स 1400 करोड़ रुपए से बढ़कर 2800 करोड़ रुपए हो गई है। 

तो वहीं कम्पनी का नेट प्रॉफिट पिछले पांच सालों में 13% की Compounded Profits Growth के साथ 116 करोड़ रुपए से बढ़कर 240 करोड़ रुपए पहुंच गई है।

अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 150 करोड़ रुपए के करीब कर्ज है, जबकि कम्पनी मैनेजमेंट के पास 1500 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी को लगभग एक कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हैं। 

तो आइए अब हम लोग कम्पनी के बिजनेस ग्रोथ और कम्पनी के स्टोक की टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर यह समझने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Tata metaliks share price target 2023, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?

Tata Coffee Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Tata Metaliks Company Share Price Target 2023 in hindi

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अपने ऊपरी स्तरों से अच्छी गिरावट देखने को मिल रहा है। कम्पनी का स्टोक अपने 52 Weeks High 1160 रुपए से काफी नीचे ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। अगर हम कम्पनी के स्टोक के प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे पिछले 10 सालों में 30% CAGR से ग्रोथ देखने को मिला है। 

जिसके चलते यदि मार्केट में तेजी देखने को मिलता है तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2023 में 900 रुपए से लेकर 975 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है।

Tata Metaliks Company Share Price Target 2025 in hindi

Tata Metaliks Company टाटा स्टील की एक सब्सिडरी कम्पनी है। जिसके चलते कम्पनी पर भरोसा किया जा सकता है। अगर हम कम्पनी के फंडामेंटल्स पर ध्यान दे तो पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स ग्रोथ 1400 करोड़ रुपए से बढ़कर 2800 करोड़ रुपए हो गई है। आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर पुरा फोकस करता हुआ दिखाई देगा। जिससे कम्पनी के प्रोडक्ट की सेल्स में भी अच्छा ग्रोथ देखने को मिलेगा।

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट की बात करें तो भविष्य में Tata Metaliks Company Share Price Target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 1450 रुपए से लेकर 1525 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Rallis India Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Tata Metaliks Company Share Price Target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो कम्पनी को भविष्य में Kirl, Ferrous, Sathavaha, Ispat जैसी कम्पनियों से कड़ा मुकाबला भी देखने को मिलेगा। लेकिन फ्युचर मे जैसे जैसे वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम बढ़ेगा, कम्पनी की सेल्स में भी अच्छा उछाल देखने को मिलेगा।

अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में कामयाब हो जाता है तो Tata Metaliks Company Share Price Target 2030 में काफी हाई प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है।

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? Is tata metaliks share a good buy for long-term investment?

कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर अपने हाई प्राइज से अच्छी गिरावट देखने को मिल रहा है। कम्पनी फाइनेंशियल और फंडामेंटली अच्छी कम्पनी दिखाई दे रही है और साथ में टाटा ग्रुप का नाम जुड़ जाने की वजह से कम्पनी पर भरोसा किया जा सकता है। फ्यूचर में वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेक्टर में भी अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कम्पनी अपने शेयर होल्डर को अच्छा डिविडेंड यील्ड भी देते हुए दिखाई देती है।

इसलिए अगर आप इस कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक के लिए इंवेस्टमेंट करते हैं तो आपको कम्पनी के स्टोक मे प्रोफिट के साथ हर साल अच्छा डिविडेंड भी मिलता रहेगा। इसलिए कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय के लिए खरीदारी करना एक अच्छा फैसला हो सकता है।

Dalmai Bharat Sugar Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 इथेनॉल स्टोक

Tata Metaliks Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. Tata Metaliks Company की स्थापना कब हुई?

Tata Metaliks Company की स्थापना 1990 में हुई थी।

2. Tata Metaliks Company market cap?

Tata Metaliks Company market cap इस समय पर 2500 करोड़ रुपए के करीब है। इस समय पर कम्पनी एक स्माल कैप कम्पनी है और कम्पनी के स्टोक मे इसलिए बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है।

3. Tata Metaliks Company Share 52 Weeks High and low price?

Tata Metaliks Company Share 52 Weeks High 1160 रुपए और 52 Weeks low 617 रुपए है।

4. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 1.10% है।

5. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 483 रुपए है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 60% से ऊपर है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। स्टोक मार्केट में पैसा इंवेस्टमेंट करना बहुत रिस्की काम है, इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के प्राइज का आंकलन जरुर करना चाहिए। 

यदि आप स्टोक मार्केट में नये इंवेस्टर हैं तो आप लोग किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से अवश्य सलाह लें। ताकि फ्युचर मे किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके या फिर उसको कम किया जा सके। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की टेक्निकल एनालिसिस को समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद। 

ये भी पढ़ें:-

Greaves cotton share price target 2023, 2024, 2025, 2030 बेस्ट EV स्टोक

Tinplate company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 टाटा स्टील की सब्सिडियरी कम्पनी 

AMD Industries Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Wardwizad Innovations share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Eki energy services share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Aarti Drugs Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Kwality Pharmaceuticals Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post