Gensol Engineering share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?


Gensol Engineering share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, is a good time to buy Gensol Engineering share? क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है?

Gensol Engineering कम्पनी के स्टोक ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। एक साल पहले इस स्टोक का प्राइज 40 रुपए था। लेकिन इस समय पर कम्पनी के स्टोक के प्राइज आसमान छू रहे हैं। इसलिए इस कम्पनी के स्टोक ने अपने निवेशकों के पैसे को थोड़े ही समय में कई गुणा कर दिया है। 

कम्पनी के स्टोक मे आई तेजी की वजह कम्पनी का बिजनेस माडल है। Gensol Engineering कम्पनी Solar advisory, Solar EPC, Solar mentoring का काम करती है। इसके अलावा कम्पनी EHV (extra high voltage) transmission lines के लिए Consultancy services प्रोवाइड करवाने का काम करती है।

कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि कम्पनी के स्टोक मे आगे भी ग्रोथ देखने को मिल सकता है। तो आइए कम्पनी के स्टोक के बिजनेस माडल और फंडामेंटल्स के आधार पर यह समझने की कोशिश करते हैं कि फ्युचर मे कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है?

Sona BLW Precision forgings Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Gensol Engineering share price target 2023 in hindi

कम्पनी का क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छा प्रोफिट गेन हो रहा है। Gensol Engineering कम्पनी का सेल्स ग्रोथ पिछले पांच सालों में 60 करोड़ से बढ़कर 160 करोड़ रुपए हो गया है। और कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी 1 करोड़ से बढ़कर 11 करोड़ रुपए हो गया है। 

कम्पनी के बिजनेस की लगातार ग्रोथ और मजबूत फंडामेंटल्स की वजह से इस कम्पनी के स्टोक मे निवेशकों की रुचि बढ़ती जा रही है। जिस वजह से यह स्टोक पिछले एक साल में 40 रुपए से बढ़कर 1100 रुपए तक पहुंच गया है। Gensol Engineering कम्पनी के स्टोक मे अभी भी ग्रोथ करने की 120% दिख रही है।

Gensol Engineering share price target 2023 में 1300 रुपए के पार जाता हुआ दिखाई दे सकता है। वैसे कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा तेजी देखने को मिल चुका है और कम्पनी एक छोटी कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप भी कम है। कम्पनी की मार्केट कैप को देखते हुऐ यह एक पैनी स्टोक है और इस प्रकार के छोटे स्टोक को ओपरेटर भी ओपरेट करते हुए दिखाई देते हैं। 

कम्पनी के स्टोक मे लगातार तेजी के बाद मुनाफा वसूली भी देखने को मिल सकता है। इसलिए हमें कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले गिरावट के लिए भी तैयार रहना चाहिए।

3i Infotech company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Gensol Engineering share price target 2024 in hindi

Gensol Engineering कम्पनी की स्थापना 2012 में हुई थी। Gensun renewal Pvt Ltd इसकी सब्सिडरी कम्पनी है। कम्पनी के ऊपर इस समय पर 11 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 26 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। जिस वजह से हम इस स्टोक को कर्ज मुक्त पैनी स्टोक कह सकते हैं। 

Gensol Engineering कम्पनी फाइनेंशियल ठीक ठाक कम्पनी है। अगर कम्पनी के स्टोक मे तेजी बरकरार रही तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2024 में 1450 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Gensol Engineering share price target 2025 in hindi

Gensol Engineering कम्पनी का बिजनेस भविष्य में ओर अच्छी ग्रोथ करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी जिस सेक्टर में काम करती है हमारी भारत सरकार की तरफ से भी इस सेक्टर को प्रोत्साहन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। आने वाले समय में ग्रीन उर्जा से जुड़ी सभी कम्पनियों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगा।

कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस की ग्रोथ रेट को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिस वजह से साल दर साल कम्पनी की सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को भी कम करता हुआ दिखाई देगा। हो सकता है 2025 तक कम्पनी कर्ज मुक्त हो सकती है। Gensol Engineering share price target 2025 में 1650 रुपए से लेकर 1725 रुपये तक देखने को मिल सकता है।

OnMobile Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Gensol Engineering share price target 2030 in hindi

Gensol Engineering कम्पनी काफी तेजी से बढ़ती हुई कम्पनी है। कम्पनी की शुरुआत 2012 में हुई थी, कम्पनी ने थोड़े ही समय में अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ निवेशकों का भरोसा जितने में कामयाब हुई है। कम्पनी के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुऐ ऐसा लगता है कि 2030 तक कम्पनी अच्छा ग्रो करते हुऐ दिखाई देगी। 

कम्पनी के बिजनेस को देखते हुऐ ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी आने वाले समय में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है। अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो gensol engineering company का स्टोक एक अभी एक पैनी स्टोक है। लेकिन कम्पनी के बिजनेस में आगे बढ़ने के अवसर को देखते हुऐ ऐसा माना जा है कि फ्युचर मे यह कम्पनी एक स्माल कैप कम्पनी बन सकती है। 

Is a good time to buy genson engineering share? क्या gensol engineering कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा तेजी देखने को मिल रहा है। कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो इंडस्ट्रीज के P/E रेश्यो से काफी ज्यादा चल रहा है। लेकिन कम्पनी साल दर साल अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 

जिसको देखते हुए कम्पनी के स्टोक मे भी आगे भी ग्रोथ के काफी अवसर दिखाई दे रहे हैं। आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे हर गिरावट में थोड़ा थोड़ा करके लम्बे समय तक के लिए अपना पैसा इंवेस्ट कर सकते हो। आने वाले समय में यह कर्ज मुक्त पैनी स्टोक आपके लिए बेस्ट मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Best Mulltibuggar Penny Stock) साबित हो सकता है।

कम्पनी के बिजनेस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://gensol.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

Info Edge Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

FAQS:-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 1400 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 42 रुपए है।

3. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 26.5% और ROCE 22.6% है।

4. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए इस साल अच्छा कर्ज उठाया है। इस साल कम्पनी का कर्ज 7 करोड़ रुपए से 80 करोड़ रुपए हो गया है। वैसे कम्पनी के पास 32 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 71% और पब्लिक होल्डिंग 29% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको gensol engineering company के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। स्टोक मार्केट में पैसा इंवेस्टमेंट करना काफी जोखिम भरा काम है। इसलिए किसी को देखकर या किसी के बहकावे में आकर हमें स्टोक मार्केट में अपना मेहनत का पैसा इंवेस्टमेंट नहीं करना चाहिए।

किसी भी कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी और कम्पनी के स्टोक की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके। अगर आपको इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिली हो तो आप लोग इस प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की एनालिसिस के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

VCU Data Management share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

Dolat Algotech share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

Tata Power share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

JSW Energy share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

Texmo pipes share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

GTL Infrastructure Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Previous Post Next Post