Tinna Rubber ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Tinna Rubber ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या tinna rubber ltd company के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं।

Tinna Rubber ltd Share ने पिछले पांच सालों में 1400% का जबरदस्त रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। और कम्पनी के स्टोक ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को करीब 350% का रिटर्न दिया है। कम्पनी के बिजनेस माडल में ग्रोथ के आसार देखते हुए Dolly Khanna ने भी इस कम्पनी के स्टोक मे 1.60% का स्टेक होल्ड किया हुआ है।

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में tinna rubber ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है? लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Tinna Rubber ltd company business daitels in hindi

Tinna Rubber and infrastructure ltd company की स्थापना 1987 में हुई थी। कम्पनी तारकोल और तारकोल से बने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी के प्रोडक्ट टायर बनाने, रोड़ के निर्माण और आटो पार्ट इंडस्ट्रीज में युज किये जाते हैं।

Tinna Rubber ltd company products portfolio में Crumb rubber modifier (CRM), Polymer modified bitumen (PMB), Crump rubber modified bitumen, Bitumen emulsion, Cute Wire shots etc. शामिल हैं।

कम्पनी के पास इस समय पर अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, हरियाणा और वेस्ट बंगाल में पांच मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इसके अलावा कम्पनी ने JV Tinna Viterra trade Pvt Ltd Company का अधिग्रहण भी किया हुआ है।

Affle india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय 70 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास इतने रुपए का ही कैश रिजर्व मौजूद है।     तो वहीं पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में 28% Compounded Sales Growth देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स इस समय के दौरान 100 करोड़ रुपए से बढ़कर 250 करोड़ रुपए हो गई है।

कम्पनी की सेल्स में प्रतिवर्ष अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है। तो आइए अब हम लोग कम्पनी की भविष्य में ग्रोथ के आसार और कम्पनी के दुसरे फंडामेंटल्स के आधार पर यह समझने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Tinna Rubber ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Sun Pharma share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Tinna Rubber ltd share price target 2023 in hindi

कम्पनी के प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड की वजह से कम्पनी की सेल्स में लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है। आने वाले समय में आटोमोबाइल सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेगमेंट में कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती हुई दिखाई देगी।

इस साल कम्पनी की सेल्स में 65% की ग्रोथ देखने को मिला है और कम्पनी के 15% के OPM के चलते कम्पनी का नेट प्रॉफिट माइनस से 20 करोड़ रुपए हो गया है। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है।

अगर हम कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर कुछ गिरावट देखने को मिल रहा है। Tinna Rubber ltd share price target 2023 में फिर से अपने हाई प्राइज 726 रुपए की तरफ जाता हुआ दिखाई दे सकता है। और यदि कम्पनी का स्टोक इस टार्गेट को हिट करता है तो आप लोग कम्पनी के स्टोक को 775 रुपए के दुसरे टार्गेट के लिए होल्ड कर सकते हैं।

Share india securities ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tinna Rubber ltd share price target 2024 in hindi

कम्पनी का ROE 23.4% और ROCE 22.8% है। कम्पनी की सेल्स और नेट प्रॉफिट में लगातार अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। अच्छे नेट प्रॉफिट के चलते आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को भी कम करने का प्रयास करता हुआ दिखाई देगा।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे पिछले पांच सालों में 72% CAGR Growth से तेजी देखने को मिला है। लेकिन पिछले साल इस कम्पनी के स्टोक मे कम्पनी की अच्छी सेल्स ग्रोथ के चलते जबरदस्त तेजी देखने को मिला और कम्पनी के स्टोक ने अपने निवेशकों को 350% तक का रिटर्न दिया है। 

कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ को देखते हुए स्टोक मार्केट इंवेस्टर  Dolly Khanna ने भी कम्पनी के स्टोक मे अपना होल्ड बनाया हुआ है। इनके पास इस कम्पनी के 1.60% स्टोक का स्टेक है। Tinna Rubber ltd share price target 2024 में 825 रुपए से लेकर 870 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Symbiox share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tinna Rubber ltd share price target 2025 in hindi

कम्पनी फाइनेंशियल और फंडामेंटली एक अच्छी कम्पनी है। कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड आने वाले समय में बढ़ती हुई दिखाई देगी। कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को अच्छे ढंग से मैनेज कर रहा है और जिसके चलते कम्पनी की क्लाइंट लिस्ट में Appolo, MRF, CEAT, TVS, JK Tyres, IOCL, Mangalore refinery, Sempertrans आदि बड़ी बड़ी कंपनिया शामिल हैं।

कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को इंडिया से बाहर भी बढ़ाने के लिए भरपूर कोशिश करता हुआ दिखाई देगा। अभी के समय में कम्पनी अपने प्रोडक्ट को थाइलैंड, श्री लंका, टर्की जैसे देशों में एक्सपोर्ट करते हुए दिखाई देता है। लेकिन आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को युरोपीयन देशों में भी फैलाने की कोशिश करता हुआ दिखाई देगा। 

कम्पनी ने अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए JV Tinna Viterra trade Pvt Ltd company का अधिग्रहण भी किया हुआ है। Tinna Rubber ltd share price target 2025 में कम्पनी के स्टोक के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए 1015 रुपए से लेकर 1125 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

NRB Bearing share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Tinna Rubber ltd share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के long term price target की बात करें तो कम्पनी का बिजनेस माडल भविष्य में काफी अच्छा प्रदर्शन करता हुआ दिखाई देगा। आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ नजर आ सकता है।

कम्पनी के पास इस समय पर अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और वेस्ट बंगाल में पांच मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में नये प्रोजेक्ट पर भी काम करता हुआ दिखाई देगा। Tinna Rubber ltd share price target 2030 में 2350 रुपए से लेकर 2600 रुपए तक जाता हुआ दिखाई दे सकता है।

Galaxy Surfactants Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर अपने हाई प्राइज से गिरावट देखने को मिल रहा है, लेकिन फिर भी कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 90 रुपए से बहुत महंगें प्राइज पर ट्रेड कर रहा है। और कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 26.4 इंडस्ट्रीज P/E रेश्यो 33.2 से कम ही देखने को मिलता है।

अगर हम कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ को देखते हैं और स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की बातों पर ध्यान देते हैं तो ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने की सलाह देते हुए दिखाई दे रहे हैं। कम्पनी का स्टोक पिछले साल का एक मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Mulltibuggar Penny Stock) है।

Tinna Rubber and infrastructure ltd company (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 500 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

हां कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.70% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 90 रुपए है।

4. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 70 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास इतना ही कैश रिजर्व है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 73.81% है।


दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको tinna rubber ltd company के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Aki India Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Ksolves india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tejas network share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Shalimar Production Ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi



Previous Post Next Post