Tinplate Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, मल्लटीबैगर रिटर्न

Tinplate Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, Is tinplate stock good for buy for long-term investment? क्या टाटा ग्रुप की यह कम्पनी भविष्य में अपने निवेशकों को मल्लटीबैगर रिटर्न दे सकती है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गये हो।

आज हम लोग इस आर्टिकल में टाटा ग्रुप की कम्पनी Tinplate Share future price target के बारे में विस्तार से समझने की कोशिश करेंगे। कम्पनी के स्टोक मे पिछले तीन सालों से 50% CAGR से ग्रोथ देखने को मिला है और कम्पनी के स्टोक ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। 

कम्पनी की लगातार बढ़ती सेल्स ग्रोथ और प्रोफिट ग्रोथ रेट को देखते हुऐ शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि कम्पनी के स्टोक मे फ्युचर मे भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। तो आइए कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने से पहले कम्पनी के बिजनेस और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Tinplate Company business full details in hindi

Tinplate Company टाटा स्टील की एक सब्सिडरी कम्पनी है। कम्पनी Tin Free Steel and Electrolytic Chromium Coated Steel की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी के प्रोडक्ट पैकेजिंग के काम आते हैं। कम्पनी के प्रोडक्ट Edible oil, pants & chemicals, Food and non food Packaging करने में युज किये जाते हैं।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो पिछले पांच सालों में कम्पनी की Compounded Sales Growth में 40% की तेजी देखने को मिला है और कम्पनी के प्रोफिट में तो हर साल इससे भी अच्छा ग्रोथ देखने को मिला है। पिछले पांच सालों में कम्पनी की Compounded Profits Growth 66% रही है। जिस वजह से कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को भी कम करने में कामयाब हो पाया है।

इस समय पर कम्पनी के ऊपर सिर्फ दस करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश रिजर्व है, जोकि लगातार बढ़ता जा रहा है। तो आइए इस फाइनेंशियल मजबूत कम्पनी के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Tinplate company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है।

Dalmai Bharat Sugar Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 इथेनॉल स्टोक 

नोट:- कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन कम्पनी के अब तक के प्रदर्शन और भविष्य को देखते हुए स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय अनुसार किया जा रहा है। स्टोक मार्केट के उतार चढ़ाव के साथ कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

Tinplate Share Price Target 2023 in hindi 

Tinplate company का पिछले साल का ROE 34.9% और ROCE 46.8% है। इसलिए कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 112 रुपए से काफी ऊपर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है।

लेकिन कम्पनी के स्टोक मे गिरावट के कारण कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 8.64 काफी कम दिखाई दे रहा है तो वहीं कम्पनी के स्टोक का EPS स्टेबल बना हुआ है। जिसको देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि कम्पनी के स्टोक मे आने वाले समय में अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है।

अगर हम Tinplate company share price target 2023 की बात करें तो कम्पनी का स्टोक 2023 में 415 रुपए से लेकर 440 रुपए तक देखने को मिल सकता है। अगर कम्पनी का स्टोक अपने 52 Weeks High Price 440 रुपए को हिट करता है तो कम्पनी के स्टोक मे अच्छी रैली देखने को मिल सकता है।

Greaves cotton share price target 2023, 2024, 2025, 2030 बेस्ट EV स्टोक

Tinplate Share Price Target 2025 in hindi

अगर हम कम्पनी के अगले दो तीन साल के स्टोक प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी अच्छी कम्पनी दिखाई देती है। कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में भी पिछले पांच सालों में अच्छी तेजी देखने को मिला है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन भी लगातार बढ़ता जा रहा है। 

पिछले पांच सालों में कम्पनी की प्रोफिट ग्रोथ में 66% Compounded Profits Growth देखने को मिला है। जिसके चलते पिछले तीन सालों में कम्पनी के स्टोक प्राइज मे 50% CAGR से ग्रोथ देखने को मिला है। Tinplate company share price target 2025 में इसी ग्रोथ के साथ 560 रुपए से लेकर 625 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

AMD Industries Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Tinplate company share price target 2030 in hindi

Tinplate company टाटा ग्रुप की कम्पनी टाटा स्टील की एक सब्सिडरी कम्पनी है। कम्पनी के साथ टाटा ग्रुप का नाम जुड़ा हुआ होने के कारण कम्पनी और कम्पनी के स्टोक पर भरोसा किया जा सकता है। इस समय पर कम्पनी का जमेशदपुर, झारखंड में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, लेकिन आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रकार के प्रयास करता हुआ दिखाई देगा।

कम्पनी एक लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी के पास अच्छा कैश रिजर्व भी है, इसलिए कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में दुसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाता हुआ दिखाई दे सकता है। जिससे कम्पनी की ग्रोथ रेट में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। Tinplate company share price target 2030 में 1140 रुपए से लेकर 1260 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Wardwizad Innovations share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? Is tinplate company share good buy for long-term investment?

आने वाले समय में इंडिया के साथ चाइना, अमेरिका और यूरोप के देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर बहुत ज्यादा पैसा इंवेस्टमेंट किया जाएगा। जिससे मेटल सेक्टर में अच्छी तेजी देखी जाने की संभावना है। Tinplate india company टाटा स्टील की एक सब्सिडरी कम्पनी है और इसके साथ टाटा ग्रुप का नाम जुड़ा हुआ होने के कारण कम्पनी के स्टोक पर भरोसा किया जा सकता है।

पिछले कुछ समय से टाटा ग्रुप की सभी कम्पनियों के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिला है। टाटा ग्रुप की यह कम्पनी फाइनेंशियल और फंडामेंटली काफी मजबूत कम्पनी है। जिसको देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक हो सकता है।‌ अभी कम्पनी एक स्माल कैप कम्पनी है लेकिन भविष्य में बहुत जल्द हमें यह कम्पनी मिडकैप कम्पनियों में शामिल होते हुए दिखाई दे सकती है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.tatatinplate.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Eki energy services share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Tinplate india company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. Tinplate india company market cap? 

Tinplate india company market cap 3200 करोड़ रुपए है।

2. Tinplate india company share 52 weeks high and low price?

Tinplate india company share 52 weeks high 443 रुपए और 52 weeks low 211 रुपए है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

Tinplate india company के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 112 रुपए है। 

4. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 34.9% और ROCE 46.8% है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 74.96% है, जबकि कम्पनी के स्टोक मे FIIS होल्डिंग 3% है।

6. Tinplate india company Debt (कर्ज) कितना है?

Tinplate india company के ऊपर सिर्फ दस करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि इसके मुकाबले में एक हजार करोड़ रुपए से ऊपर का कैश रिजर्व भी है।

7. Tinplate india company के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) कौन हैं?

कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर Mr. Ram Das Narayan Murthy Ji हैं।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। स्टोक मार्केट में पैसा इंवेस्टमेंट करना बहुत रिस्की काम है। इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले उस कम्पनी के बारे में अपनी तरफ से भी पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Aarti Drugs Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Kwality Pharmaceuticals Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Optiemus Infracom Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

PBCL (Phillips Carbon black Ltd) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Hardwyn India Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Prakash Pipes share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Color chips company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post