Mishtann foods share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future? मल्लटीबैगर पैनी स्टोक

Mishtann foods share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future? क्या कम्पनी का स्टोक भविष्य में अपने निवेशकों को मल्लटीबैगर (Mulltibuggar) रिटर्न दे सकता है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर पहुंच गए हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में इस बात पर चर्चा करेंगे कि भविष्य में मिष्ठान फुड्स कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है? कम्पनी के स्टोक को इंडियन स्टोक मार्केट में 3 August 2018 को लिस्ट किया गया था। उस समय पर कम्पनी के स्टोक का प्राइज 1.50 रुपए के आसपास था। अपनी लिस्टिंग के बाद से कम्पनी के स्टोक ने अब तक अपने निवेशकों को 500% के करीब जबरदस्त रिटर्न दिया है। 

आइए हम लोग कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी के स्टोक की टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि फ्युचर मे कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है। लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Chemcrus enterprises share price target 2023, 2025, 2030 in hindi 

Mishtann foods company business full details in hindi

इस कम्पनी की शुरुआत 1981 में हुई थी। इस कम्पनी का नाम पहले HICS Cement Pvt Ltd Company था। पहले यह कम्पनी सीमेंट की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती थी। लेकिन फिर कम्पनी के प्रमोटर में कुछ अनबन होने की वजह से कम्पनी के कुछ प्रमोटर कम्पनी को छोड़कर चले गए। 

इसके बाद साल 2015 में कम्पनी के नाम के साथ कम्पनी के बिजनेस माडल में भी फेरबदल किया गया। मिष्ठान फुड्स कम्पनी अब FMGC Sector में काम करती है। कम्पनी चावल, गेहूं और दुसरे फुड्स की मैन्युफैक्चरिंग, प्रोसेसिंग और ट्रेडिंग करने का काम करती है। 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो पिछले पांच सालों में पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में 14% Compounded Sales Growth देखने को मिला है। इस समय के दौरान कम्पनी की सेल्स 255 करोड़ रुपए से बढ़कर 495 करोड़ रुपए हो गई है। 

इस समय के दौरान कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी अच्छा उछाल देखने को मिला है। कम्पनी का नेट प्रॉफिट पिछले पांच सालों में 1 करोड़ रुपए से बढ़कर 12 करोड़ रुपए हो गई है।

अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 40 करोड़ रुपए का कर्ज है। कम्पनी अभी एक छोटी कम्पनी है और इसको देखते हुए यह कर्ज काफी ज्यादा दिखाई देता है। 

लेकिन कम्पनी के पास 50 करोड़ रुपए के आसपास कैश रिजर्व भी है। तो आइए अब हम लोग कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ और कम्पनी के स्टोक की टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि फ्युचर मे कम्पनी का शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है?

United Breweries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Mishtann foods share price target 2023

मिष्ठान फुड्स शेयर प्राइज टार्गेट 2023

मिष्ठान फुड्स कम्पनी अपने बिजनेस को काफी अच्छे तरीके से आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे रही है और क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ दिखाई दे रही है। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 200% के करीब रिटर्न दिया है। 

अगर हम मिष्ठान फुड्स शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी का ROE 36.2% और ROCE 38.4% है, जिससे इस बात का अंदाजा बिल्कुल आसानी से लगाया जा सकता है कि कम्पनी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कम्पनी की लगातार बढ़ती सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट के चलते स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि mishtann foods share price target 2023 में 12.50 रुपए से लेकर 14 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Radico khaitan share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Mishtann foods share price target 2024 in hindi

अगर हम मिष्ठान फुड्स कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो कम्पनी का स्टोक भविष्य में अपने हाई प्राइज की तरफ जाता हुआ दिखाई देगा। Mishtann foods share price target 2024 में 17 रुपए से लेकर 19 रुपए तक देखने को मिल सकता है। अगर कम्पनी का स्टोक इस प्राइज को हिट करता है तो कम्पनी के स्टोक मे अच्छी खरीदारी देखने को मिल सकता है।

Mishtann foods share price target 2025 in hindi

मिष्ठान फुड्स कम्पनी चावल गेहूं और दुसरे फुड्स की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करने का काम करती है। कम्पनी इस समय पर बासमती राइस पर ज्यादा ध्यान देते हुए दिखाई दे रही है। कम्पनी ने आधा किलोग्राम और एक किलोग्राम की पैकिंग में अपने ब्रांड का नमक भी मार्केट में उतारा है। 

कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने पोर्टफोलियो में कुछ ओर नये प्रोडक्ट भी शामिल करतें हुए दिखाई देगी। जिससे कम्पनी की सेल्स में अच्छी तेजी देखने को मिलेगा।

अगर हम मिष्ठान फुड्स कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी मैनेजमेंट अच्छे प्रोफिट के चलते आने वाले समय में अपने क़र्ज़ को भी कम करता हुआ दिखाई देगा। जिससे कम्पनी को अपने क़र्ज़ पर कम इंटरेस्ट देना पड़ेगा और इससे कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी बढता हुआ दिखाई देगा। 

Mishtann foods share price target 2025 मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच अप साईड 22 रुपए से लेकर 24.50 रुपए और डाउन साईड 15 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

HLE Glascoat Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Mishtann foods share price target 2030 in hindi

मिष्ठान फुड्स कम्पनी इस समय पर एक स्माल कैप कम्पनी दिखाई देती है। लेकिन कम्पनी के पास FMGC Sector में ग्रोथ करने के काफी अवसर दिखाई देते हैं। लेकिन कम्पनी को भविष्य में KRBL, Hindustan foods जैसी कम्पनियों से कड़ा मुकाबला मिलता हुआ दिखाई देगा। 

अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को अच्छी तरह मैनेज करने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी की सेल्स के साथ कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

अगर हम मिष्ठान फुड्स कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो कम्पनी अभी एक स्माल कैप कम्पनी है और इस प्रकार की उभरती हुई स्माल कैप कम्पनी के स्टोक मे मिडकैप और लार्ज कैप कम्पनियों के स्टोक से ज्यादा रिटर्न देने की काबिलियत देखने को मिलता है। 

इसलिए बहुत बार इस प्रकार की अच्छे फंडामेंटल्स वाली कम्पनियों के स्टोक अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देते हुए दिखाई देते हैं। Mishtann foods share price target 2030 में 40 रुपए से लेकर 45 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Add shop e retail stock price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Mishtann foods company latest news in hindi

मिष्ठान फुड्स कम्पनी ने गुजरात में भारत की सबसे बड़ी अनाज आधारित एथेनॉल परियोजना की स्थापना के लिए गुजरात सरकार से एक डील फाइनल की है। कम्पनी मैनेजमेंट इस परियोजना पर 2250 करोड़ रुपए इंवेस्टमेंट करने जा रहा है। 

इस परियोजना से 5000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से फायदा मिलता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी 2024 से इस परियोजना पर काम करना शुरू करेगी। जोकि कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ में अहम रोल निभाते हुऐ दिखाई देगी।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.mishtann.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Syrma SGS Technology Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी का स्टोक इस समय पर अपने हाई प्राइज 19 रुपए से काफी कम देखने को मिल रहा है। लेकिन कम्पनी के स्टोक का बुक वैल्यू प्राइज 1.10 रुपए है। जिससे कम्पनी का स्टोक अभी भी महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। 

लेकिन कम्पनी फंडामेंटली काफी अच्छी कम्पनी है और कम्पनी के बिजनेस में फ्युचर मे अच्छी ग्रोथ करने की संभावना दिखाई दे रही है। 

कम्पनी की मार्केट कैप अभी एक हजार करोड़ रुपए के आसपास चल रही है और कम्पनी के स्टोक का प्राइज अपने हाई प्राइज से काफी नीचे चल रहा है। आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे एक छोटा इंवेस्टमेंट करके भी काफी स्टोक खरीद सकते हो। 

कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ को देखते हुऐ ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस इस कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक के लिए खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं। कम्पनी के बिजनेस की फ्युचर मे ग्रोथ की संभावना को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि यह स्टोक भविष्य में एक मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Mulltibuggar Penny Stock) बन सकता है।

Borosil renewables company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

मिष्ठान फुड्स कम्पनी के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. Mishtann foods company market cap?

पोस्ट लिखने के समय कम्पनी की मार्केट कैप 980 करोड़ रुपए चल रही है।

2. Mishtann foods share price 52 weeks high and low price?

Mishtann foods share price 52 weeks high 19.60 and low price 7.80 रुपए है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी अभी एक छोटी कम्पनी है और कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.02% बहुत कम है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 1 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 1.10 रुपए है।

5. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 36.5% और ROCE 38.6% है जोकि काफी अच्छा माना जा सकता है।

6. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 41 करोड़ का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 51 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। कम्पनी की टोटल एस्सेट 160 करोड़ के आसपास है।

7. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 49.28% है, कम्पनी में पब्लिक होल्डिंग 50.72% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि मिष्ठान फुड्स कम्पनी के बारे में इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगें तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के बिजनेस की डिटेल्स एनालिसिस को समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Rallis India Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Tata Coffee Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Kothari Sugar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 इथेनॉल स्टोक

Dalmai Bharat Sugar Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 इथेनॉल स्टोक

Greaves cotton share price target 2023, 2024, 2025, 2030 बेस्ट EV स्टोक


Previous Post Next Post