Rama steel tubes share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future? मल्लटीबैगर पैनी स्टोक

Rama steel tubes share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, Is Rama Steel Share a good buy? क्या कम्पनी का स्टोक लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में Rama Steel Tubes Ltd Company के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने का प्रयास करेंगे। कम्पनी के स्टोक मे कोरोना काल के बाद से जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। 

अगर शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो कम्पनी की बढ़ती सेल्स ग्रोथ को देखते हुऐ अभी कम्पनी का स्टोक आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। तो आइए कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Rama Steel Company Full Business Daitels in hindi

Rama Steel Tubes Ltd Company Steel Pipes & Tubes, Transmission & Electrification Products, Structural Steel प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है। कम्पनी के प्रोडक्ट Real Estate, Defence, Telecom, Irrigation and Infrastructure में इस्तेमाल किए जाते हैं। कम्पनी अपने प्रोडक्ट को इंडिया के साथ बाहर विदेशों में भी एक्सपोर्ट करने का काम करती है।

कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 82% इंडिया और 18% रिवेन्यू बाहर विदेशों से आता हुआ दिखाई देता है। अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो कम्पनी के ऊपर अभी के समय में 138 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 118 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है। जिससे इस समय पर कम्पनी के ऊपर 20 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिल रहा है। जोकि कम्पनी ने अपने नाइजीरिया में लगने वाले प्लांट के लिए उठा रखा है। 

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

कम्पनी की सेल्स में भी पिछले पांच सालों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, हालांकि बीच में कोरोना की वजह से कम्पनी की सेल्स में गिरावट देखने को मिला था। लेकिन कम्पनी ने इसके बाद से फिर से जबरदस्त प्रदर्शन किया है और कम्पनी की सेल्स पिछले पांच सालों में 24% Compounded growth के बढ़ते हुए 260 करोड़ रुपए से बढ़कर 770 करोड़ रुपए हो गई है।

तो वहीं इसी समय के दौरान कम्पनी का नेट प्रॉफिट 9 करोड़ रुपए से बढ़कर 27 करोड़ रुपए हो गया है। कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी पिछले पांच सालों में 24% Compounded Profits Growth देखने को मिला है। आने वाले समय में बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और दुसरे सेक्टर में स्टील प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए जानकारों का मानना है कि कम्पनी भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। 

तो चलिए कम्पनी के अब तक के प्रदर्शन और कम्पनी के दुसरे फंडामेंटल्स के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Rama Steel Tubes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Icron International Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Rama Steel Tubes Share Price Target 2023 in hindi

कोरोना काल में सभी स्टील प्लांट के बंद होने के कारण स्टील के उत्पादन में कमी देखने को मिला है और जिसके चलते स्टील और स्टील से बने दुसरे प्रोडक्ट के प्राइज में काफी तेजी देखने को मिला है। जिस वजह से पिछले दो सालों में कम्पनी के नेट प्रॉफिट में 48% Compounded Profits Growth देखने को मिल रहा है।

कम्पनी अभी के समय में 17 स्टेट के 300+ शहरों में अपना कारोबार कर रही है। कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने बिजनेस को देश के दुसरे राज्यों में भी फैलाता हुआ दिखाई देगा। अगर हम Rama Steel Tubes Share Price Target 2023 की बात करें तो अभी के समय में कम्पनी का स्टोक अपने हाई प्राइज के आसपास चल रहा है। 

रामा स्टील कम्पनी एक छोटी कम्पनी है और इस प्रकार की कम्पनियों के स्टोक मे ओपरेटर भी अपना गेम खेलते हुऐ नजर आते हैं। इसलिए कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिलता है। Rama Steel Tubes Share Price Target 2023 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 205 रुपए से 220 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Rama Steel Tubes Share Price Target 2024 in hindi

रामा स्टील कम्पनी इंडिया के साथ बाहर विदेशों में भी 17 देशों में अपना बिजनेस कर रही है। कम्पनी मैनेजमेंट ने अपनी Global Presence को बढ़ाने के लिए नाइजीरिया में एक RST Industries Ltd के नाम से सब्सिडरी कम्पनी खोलने की घोषणा की है। जिससे कम्पनी को अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में भी अच्छी मदद मिलेगी। यह प्रोजेक्ट साल 2024 तक कम्पलिट होता हुआ दिखाई देगा।

कम्पनी ने Hong Kong के Huihai Group Ltd के साथ एक डील भी फाइनल की है। जिसके तहत कम्पनी इस कम्पनी को हर साल 15000MT Specialized Steel की सप्लाई करती हुई दिखाई देगी। जिससे कम्पनी की सेल्स में भी अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा। Rama Steel Tubes Share Price Target 2024 में 260 रुपए तक पहुंच की उम्मीद की जा सकती है।

United Breweries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Rama Steel Tubes Share Price Target 2025 in hindi

कम्पनी फंडामेंटली काफी अच्छी कम्पनी दिखाई दे रही है। कम्पनी के पास अलग अलग इंडस्ट्रीज से अच्छा क्लाइंट नेटवर्क है। कम्पनी की कस्टमर लिस्ट में Gail, Sail, Airtel, BSNL, L&T, Tata, Ashok Leyland etc. जैसी बड़ी बड़ी कंपनिया शामिल हैं। 

आने वाले समय में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के सेगमेंट में बहुत तेजी से ग्रोथ होते हुए दिखाई दे रही है। जिसके चलते इंडिया के साथ अमेरिका और यूरोप के देशों में भी स्टील की डिमांड बढ़ती हुई दिखाई देगी। अभी के समय में चाइना स्टील उत्पादन के मामले में दुनिया में नंबर वन पर है। 

लेकिन चाइना भी अपने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए बहुत ज्यादा पैसा इंवेस्टमेंट करता हुआ नजर आ रहा है। जिससे भविष्य में मेटल सेक्टर में बहुत ज्यादा तेजी देखने को मिल सकता है। Rama Steel Tubes Share Price Target 2025 में 310 रुपए से लेकर 340 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Radico khaitan share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Rama Steel Tubes Share Price Target 2030 in hindi

हमारे स्टील मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि भविष्य में इंडिया सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बनता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी का बिजनेस माडल काफी डिवरसिफाइड़ है। कम्पनी को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में तेजी के साथ डिफेंस और टेलीकॉम सेक्टर की ग्रोथ का फायदा भी मिलता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी को भारत सरकार के मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत डिफेंस और रेलवे सेक्टर से अच्छे प्रोजेक्ट मिलते हुए दिखाई देंगे।

स्टील प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कम्पनी मैनेजमेंट अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए नये प्लांट भी लगाता हुआ दिखाई दे सकता है। वैसे भी कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को विदेशों में बढ़ाने के लिए नाइजीरिया में एक प्लांट लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी की सेल्स ग्रोथ के साथ कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है।

HLE Glascoat Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

इस समय पर कम्पनी का स्टोक अपने हाई प्राइज के आसपास चलता हुआ दिखाई दे रहा है। अभी यह स्टोक एक पैनी स्टोक है और इस प्रकार के पैनी स्टोक मे बहुत बार ओपरेटर भी पैसा लगाते हुए दिखाई देते हैं और कम्पनी के स्टोक के प्राइज हाई पर पहुंच कर एकदम से गिर जाते हैं और छोटे और रिटेल इंवेस्टर को इसमें काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

इसलिए आप लोग से हमारी यही राय रहेगी कि जब कम्पनी के स्टोक के प्राइज अपने हाई प्राइज से कम से कम 20% डाउन हो तभी आप लोग इस स्टोक मे खरीदारी करके लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं। अगर आप नये इंवेस्टर हैं तो कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म में इंवेस्टमेंट ना करें, क्योंकि कम्पनी के स्टोक मे काफी वोलैटिलिटी देखने को मिल सकता है। 

कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 15 रुपए से बहुत ज्यादा ऊपर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.ramasteel.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Add shop e retail stock price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Rama Steel Tubes Ltd Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी के मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 1700 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High and low price?

कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high 188 रुपए और 52 weeks low price 43.7 रुपए है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी अपने शेयर होल्डर को बहुत कम डिविडेंड देती है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.08% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 1 रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 15 रुपए है। कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज से बहुत ज्यादा महंगे प्राइज पर चल रहा है।

5. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 138 करोड़ रुपए का कर्ज है। कम्पनी ने इसमें से कुछ कर्ज नाइजीरिया में अपने नये प्रोजेक्ट के लिए उठा रखा है। वैसे कम्पनी के पास 118 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग 70.46% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में Rama Steel Tubes Ltd Company के बारे में विस्तार में दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस और कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Syrma SGS Technology Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Rallis India Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Tata Coffee Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Kothari Sugar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 इथेनॉल स्टोक

Dalmai Bharat Sugar Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 इथेनॉल स्टोक

Greaves cotton share price target 2023, 2024, 2025, 2030 बेस्ट EV स्टोक



Previous Post Next Post