NDTV Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future? अडानी ग्रुप ने खरीदी हिस्सेदारी

NDTV Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future? Is NDTV Share a good buy for long-term investment? क्या कम्पनी का स्टोक लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? NDTV Share latest news in Hindi? 

दोस्तों अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम लोग इस आर्टिकल में इस बात पर चर्चा करेंगे कि कम्पनी के अब तक के प्रदर्शन के आधार पर भविष्य में एनडीटीवी शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है? 

लेकिन किसी भी कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट की एनालिसिस करने से पहले उस कम्पनी के बिजनेस माडल और दुसरे फंडामेंटल्स को समझना बहुत जरूरी होता है। तो आइए हम लोग कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट की एनालिसिस करने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

NDTV news channel का पुरा नाम (New Delhi TV Channel) है। इसकी शुरुआत साल 1984 में हुई थी। कम्पनी मुख्तय न्यूज चैनल ब्रोडकास्ट करने का काम करती है। कम्पनी के मुख्य तीन न्युज चैनल हैं (NDTV 24/7, NDTV India and NDTV).Geojit share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

कम्पनी के रिवेन्यू के मुख्य स्रोत Advertising, Subscription revenue (DTH and Cable Operators), और Events के माध्यम से यह कम्पनी अपना रिवेन्यू जनरेट करती है।‌ लेकिन कम्पनी का ज्यादातर रिवेन्यू Advertising Sales 63% से आता है। कम्पनी का बिजनेस इंडिया के साथ विदेशों में भी फैला हुआ है। कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 81% इंडिया से और बाकी का विदेशों से आता है।

Axita Cotton share price target 2023 To 2030 in hindi 

अगर हम कम्पनी के फाइनेंशियल की बात करें तो कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को कम करने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले दो सालों में कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कर्ज को 120 करोड़ रुपए से घटाकर 22 करोड़ रुपए कर लिया है। तो वहीं कम्पनी मैनेजमेंट के पास करीब 207 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है, इसलिए आप लोग इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हैं। 

लेकिन पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिला है। बल्कि सेल्स 490 करोड़ रुपए से घटकर 420 करोड़ रुपए रह गई है। लेकिन इसी समय के दौरान कम्पनी के नेट प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखने को मिला है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट -80 करोड़ रुपए से 87 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। NDTV News Channel latest news in Hindi

सुनने में आ रहा है कि इस कम्पनी में 29% हिस्सेदारी अड़ानी ग्रुप ने खरीद ली है। हम आपको बता दें कि कम्पनी में 29% हिस्सेदारी RRPR Holding Pvt Ltd Company के पास थी। जिसको अड़ानी ग्रुप ने खरीद लिया है। अडानी ग्रुप बहुत समय से ब्रोडकास्ट के सेक्टर में पांव जमाने की कोशिश कर रहा है। NDTV News Channel के साथ अड़ानी ग्रुप का नाम जुड़ जाने के बाद कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। 

तो आइए कम्पनी के फंडामेंटल्स और टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से इस बात का अंदाजा लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में NDTV Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

NDTV Share Price Target 2023 in hindi 

अडानी ग्रुप द्वारा कम्पनी में 29% की हिस्सेदारी खरीदने की खबर से कम्पनी के स्टोक मे जबरदस्त रैली देखने को मिल रहा है। Tips2Trades के को-फाउंडर ए आर रामाचंद्रन का कहना है कि कम्पनी के स्टोक मे अभी ओर उछाल देखने को मिल सकता है। अगर हम NDTV Share Price Target 2023 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2023 में 500 रुपए को पार करता हुआ दिखाई देगा।

NDTV Share Price Target 2024 in hindi

आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल सकता है। क्योंकि कम्पनी के स्टोक ने पिछले एक साल में अभी तक अपने निवेशकों को 500% से ऊपर का रिटर्न दिया है। अगर हम एनडीटीवी शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे आने वाले समय में ऊपरी स्तरों से मुनाफा वसूली भी देखने को मिलगा। 

NDTV Share Price Target 2024 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 580 रुपए से लेकर 625 रुपए तक देखने को मिल सकता है। कम्पनी का स्टोक इस समय पर अपने बुक वैल्यू प्राइज 36 रुपए से 14 गुणा महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी के स्टोक मे इस समय ओपरेटर भी अपना गेम खेलते हुऐ नजर आ रहे हैं। इसलिए कम्पनी के स्टोक मे भविष्य में गिरावट भी देखने को मिल सकता है।

Icron International Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

NDTV Share Price Target 2025 in hindi

पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिला है। लेकिन आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट ओटीटी प्लेटफार्म की तरफ भी आकर्षित होता हुआ दिखाई देगा। जिससे कम्पनी की सेल्स देश और विदेशों में बढ़ती हुई दिखाई देगी। कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ की आकांक्षा के चलते FIIS भी कम्पनी के स्टोक मे अपनी होल्डिंग बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कम्पनी लगभग एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और अब तो अड़ानी ग्रुप का नाम भी कम्पनी के साथ जुड़ गया है। इसलिए कम्पनी को आने वाले समय में अपने किसी भी नये प्रोजेक्ट पर काम करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। NDTV Share Price Target 2025 में कम्पनी के स्टोक के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि 2025 तक कम्पनी के स्टोक के प्राइज 770 रुपए से लेकर 840 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

NDTV Share Price Target 2030 in hindi

यदि हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर में लम्बे समय तक के प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी मजबूत कम्पनी दिखाई दे रही है। आने वाले समय में डिजिटल टैक्नोलॉजी के अत्यधिक प्रचलन के चलते कम्पनी अपने बिजनेस को कुछ नये प्लेटफार्म पर भी काम करती हुई दिखाई देगी। 

अगर हम एनडीटीवी शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो कम्पनी को Network 18 Broadcast, T.V. Today और Hindustan media limited जैसी कम्पनियों से मुकाबला मिलता हुआ दिखाई देगा। लेकिन अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को अच्छी तरह से मैनेज करता है तो जिसकी पुरी संभावना जताई जा रही है तो कम्पनी की सेल्स में अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। 

कम्पनी के रिवेन्यू का ज्यादातर हिस्सा Advertising Sales से ही आता है। लेकिन फ्युचर मे कम्पनी कुछ दुसरे प्लेटफार्म से भी इनकम की कोशिश करते हुए दिखाई देगी। NDTV Share Price Target 2030 में 1350 रुपए से लेकर 1525 रुपए तक देखने जाने की उम्मीद है।

United Breweries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? Is NDTV Share a good buy for long-term investment?

कम्पनी के स्टोक मे अभी के समय में एक अच्छी रैली देखने को मिल रहा है। बहुत से ब्रोकरेज हाउस कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन हमारा मानना है कि कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही प्राइज 350 रुपए से लेकर 370 रुपए तक है। यदि कम्पनी के स्टोक मे गिरावट देखने को मिलता है और कम्पनी का स्टोक इस प्राइज पर ट्रेड करता है तो आप लोग कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक के लिए इंवेस्टमेंट कर सकते हैं।

अभी के समय में कम्पनी की मार्केट कैप कम है और कम्पनी एक स्माल कैप कम्पनी है। लेकिन इस प्रकार की उभरती हुई छोटी कम्पनियों के स्टोक मे मिडकैप और लार्ज कैप कम्पनियों से ज्यादा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.ndtv.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Radico khaitan share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

एनडीटीवी (NDTV) कम्पनी के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. NDTV News Channel Share 52 Weeks High and low price?

NDTV Share Price 52 Weeks High 472 रुपए और 52 Weeks low price 71.7 रुपए है। कम्पनी के स्टोक का प्राइज इस समय पर बहुत हाई पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है।

2. एनडीटीवी कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 2500 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है। कम्पनी अभी के समय में एक स्माल कैप कम्पनी है।

3. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड आफर करती है?

नहीं कम्पनी अपने शेयर होल्डर को कोई डिविडेंड आफर नहीं करती है। कम्पनी मैनेजमेंट कम्पनी के प्रोफिट को कम्पनी की ग्रोथ में ही लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 4 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 36.1 रुपए है।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 22 करोड़ रुपए का कर्ज है। कम्पनी ने अपने कर्ज को पिछले दो सालों में 120 करोड़ रुपए से कम किया है। कम्पनी के पास इस समय पर 207 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हैं।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 61.45% है। कम्पनी के बिजनेस की फ्युचर मे ग्रोथ की उम्मीद को देखते हुए FIIS ने भी अपनी होल्डिंग इस स्टोक मे बढ़ाई है। कम्पनी में FIIS होल्डिंग 14.62% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के बिजनेस माडल और स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट की एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Add shop e retail stock price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

HLE Glascoat Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Syrma SGS Technology Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Rallis India Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Tata Coffee Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 



Previous Post Next Post