Varun Beverages Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?

Varun Beverages Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप बिल्कुल सही सही आर्टिकल पढ़ रहे हो।

आज हम लोग इस आर्टिकल में Varun Beverages कम्पनी के फंडामेंटल्स की टैक्निकल एनालिसिस के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है? लेकिन कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Varun Beverages Company business full details in hindi

इस कम्पनी की स्थापना 1990 में हुई थी। कम्पनी Papsico Brand की डिस्ट्रिब्यूटर है। Papsico Brand के अन्तर्गत Pepsi, Seven up, Mirinda Orange, Mountain Dew, Tropicana Juices etc. जैसे प्रोडक्ट आते हैं। कम्पनी का डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क काफी स्ट्रॉन्ग है। कम्पनी का ज्यादातर रिवेन्यू इंडिया से ही आता है।

Varun Beverages Company RJ Corporation Grup की सब्सिडियरी कम्पनी है। इस ग्रुप के पास Pizza Hut, KFC, Cream Bell and Costa Coffee जैसे ब्रांड की डिस्ट्रिब्यूटर अधिकार हैं। Varun Beverages ने अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए अभी Lunarmech Technologies Pvt Ltd Company में 55% स्टेक एक्वायर किया है। यह कम्पनी Pet Bottle Caps and Crown Caps की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है।

कम्पनी Papsico Brand के साथ अपना Aquafina ब्रांड भी साथ में चलाते हुए दिखाई दे रही है। कम्पनी का यह ब्रांड पैकेजिंग वाटर बोतल में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी का Piotroski skore 9/9 है जोकि यह दर्शाता है कि कम्पनी फाइनेंशियल काफी मजबूत कम्पनी है। 

कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में पिछले पांच सालों से 18% Compounded Sales Growth देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स 5000 करोड़ से बढ़कर 12000 करोड़ रुपए पहुंच गई है। तो वहीं कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी पिछले पांच सालों में 300 करोड़ रुपए से बढ़कर 1300 करोड़ रुपए हो गया है। 

Sona BLW Precision forgings Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

कम्पनी की अच्छी प्रोफिट ग्रोथ के चलते कम्पनी मैनेजमेंट ने कम्पनी के कर्ज को भी कम करने की कोशिश की है। कम्पनी के ऊपर इस समय पर 2400 करोड़ रुपए का कर्ज है, लेकिन कम्पनी के पास 4200 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी ही कह सकते हो।

कम्पनी के बिजनेस माडल की भविष्य में ग्रोथ के आसार देखते हुए FIIS भी इस स्टोक मे दबाकर पैसा इंवेस्ट कर रहे हैं। इस कम्पनी के स्टोक मे FIIS होल्डिंग 25% के आसपास पहुंच गई है। जोकि एक बहुत बड़ा इंवेस्टमेंट माना जा सकता है। 

तो आइए अब हम लोग इस मजबूत फाइनेंशियल कंडीशन वाली कम्पनी के फंडामेंटल्स की टैक्निकल एनालिसिस के आधार पर और स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय में फ्युचर मे Varun Beverages Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है।

3i Infotech company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Varun Beverages Share Price Target 2023 in hindi

कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन बहुत अच्छी है और कम्पनी की सेल्स ग्रोथ के साथ कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। कम्पनी की बिजनेस ग्रोथ में मौसम का भी बहुत बड़ा हाथ देखने को मिलता है। गर्मियों में कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलता है। अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी का स्टोक अभी अपने लाइफ टाइम हाई के आसपास चल रहा है। 

कम्पनी के स्टोक का प्राइज अपने बुक वैल्यू प्राइज 74 रुपए से बहुत महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है। कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 50.2 पहुंच गया है। लेकिन कम्पनी के बिजनेस में लगातार अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। 

पिछले एक साल में कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में अभी तक 130% का उछाल देखने को मिला है। Varun Beverages Share Price Target 2023 में 1600 रुपए से लेकर 1750 रुपए तक देखने को मिल सकता है। कम्पनी के स्टोक का नीचे की तरफ 1220 रुपए के आसपास एक अच्छा स्पोट देखने को मिलता है।

OnMobile Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Varun Beverages Share Price Target 2025 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले दिनों में अपने डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क को बढ़ावा देने का प्रयास करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी के नेट प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ के चलते कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने कर्ज को कम या फिर बिल्कुल खत्म करते हुए नजर आ सकता है। जिससे कम्पनी को किसी बैंक को किसी प्रकार का कोई इंटरेस्ट नहीं देना पड़ेगा और कम्पनी के प्रोफिट में अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा।

कम्पनी के बिजनेस की फ्युचर ग्रोथ का अंदाजा लगाते हुए कम्पनी के स्टोक मे FIIS होल्डिंग लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। Varun Beverages Share Price Target 2025 मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 2450 रुपए से लेकर 2600 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Info Edge Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Varun Beverages Share Price Target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के लम्बे समय के टार्गेट की बात करें तो कम्पनी के बिजनेस के ऊपर सरकार की स्वास्थ्य नीतियों का असर भी पड़ता हुआ दिखाई दे सकता है। वैसे कम्पनी ने PepsiCo कम्पनी के साथ अपने डिस्ट्रिब्यूटर अधिकार को 2022 से बढ़ाकर 2039 तक कर लिया है। इससे निवेशकों का यह भय तो साफ हो जाता है कि अगर कम्पनी का PepsiCo brand के साथ करार खत्म हो गया तो क्या होगा।

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो हमने ऊपर इस आर्टिकल में आपको कम्पनी के बारे में डिटेल में समझाने का प्रयास किया है। पोस्ट को पढ़ने के बाद आप स्वयं से कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 का अंदाजा लगाने का प्रयास करें।

Jubilant Ingreva share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

अभी कम्पनी का स्टोक अपने हाई प्राइज के आसपास ट्रेड कर रहा है। अगर आप शार्ट टर्म के लिए कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो आप लोग कम्पनी के स्टोक के प्राइज को थोड़ा डाउन आने दिजिए। उसके बाद ही स्टोक मे शार्ट टर्म के लिए इंवेस्टमेंट करें।

यदि आप लोग कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक के लिए इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे हर गिरावट में थोड़ा थोड़ा करके लम्बे समय तक इंवेस्टमेंट कर सकते हो। कम्पनी फाइनेंशियल काफी अच्छी कम्पनी है और शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि कम्पनी के बिजनेस में भी फ्युचर मे ओर अच्छा ग्रोथ देखने को मिल सकता है।

Subex company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Varun Beverages Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQ)

1. Varun Beverages Company market cap?

कम्पनी एक मिड कैप कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 90000 हजार करोड़ रुपए है।

2. Varun Beverages Company ROC और ROCE क्या है?

कम्पनी के स्टोक का ROE 18.6% और ROCE 17.4% है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.25% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 74 रुपए है।

5. Varun Beverages Company Share 52 Weeks High and low price क्या है?

Varun Beverages Company Share 52 Weeks High Price 1050 और Low Price 480 रुपए है।

6. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर 2400 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 4200 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हो।

7. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग 64%, FIIS 24%, DIIS 5.50%, Public 6.50% होल्डिंग है। 

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। किसी भी कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी और कम्पनी के स्टोक की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.varunpepsi.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Previous Post Next Post