Sona BLW Precision forgings Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?

Sona BLW Precision forgings Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? अगर आप लोग भी इन्हीं सभी सवालों का जवाब गुगल पर सर्च कर रहें हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हो।

आज हम लोग इस आर्टिकल में कम्पनी के फंडामेंटल्स की टैक्निकल एनालिसिस के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य मे कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है। लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Sona BLW (Comstar) Company business full details in hindi

यह कम्पनी सभी व्हीकल के पार्ट बनाने का काम करती है। कम्पनी सभी व्हीकल के लिए Gears, assemblies, conversational and micro hybrid motors, BSG System, EV traction motors की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी इंडिया बेस्ट Automotive Technology Compand कम्पनी है। कम्पनी Automotive systems and components की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है।

कम्पनी पहले Mitsubishi metal corporation Ltd. कम्पनी के साथ मिलकर काम करती थी लेकिन फिर 2016 में यह कम्पनी Mitsubishi metal corporation Ltd Company से अलग हो गई और कम्पनी का नाम Sona BLW Precision forgings Ltd रखा गया। कम्पनी के कुल मिलाकर नौ मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, इनमें से छः इंडिया में और तीन विदेशों में हैं। कम्पनी अपने कस्टमर को Multi manufacturing facilities देने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रही है।

3i Infotech company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो कम्पनी ने अपने कर्ज को कम करके 150 करोड़ रुपए किया है। कम्पनी एक मिडकैप कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप को देखते हुऐ यह कर्ज बहुत ही कम दिखाई पड़ता है। इसके साथ कम्पनी के पास 1400 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हो।

कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में पिछले तीन सालों में 40% Compounded के हिसाब से ग्रोथ देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स ग्रोथ पिछले तीन सालों में 600 करोड़ से बढ़कर 2000 करोड़ रुपए हो गई है। कम्पनी के प्रोफिट में भी साल दर साल 50% का उछाल देखने को मिल रहा है। तो आइए ये समझने का प्रयास करते हैं कि इस अच्छे फाइनेंशियल कंडीशन वाली कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है?

OnMobile Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Sona BLW Precision forgings Ltd Share Price Target 2023 

 कम्पनी का आईपीओ 19 जनवरी 2021 का आया था। कम्पनी के स्टोक का प्राइज बैंड 290 रुपए था। कम्पनी के स्टोक मे लिस्टिंग के बाद अच्छा उछाल देखने को मिला और कम्पनी के स्टोक का प्राइज 840 रुपए तक पहुंच गया। लेकिन फिर ऊपरी स्तरों से बिकवाली देखने को मिला और कम्पनी के स्टोक के प्राइज भी डाउन आ गया। लेकिन कम्पनी का स्टोक अभी भी अपने बुक वैल्यू प्राइज से बहुत ज्यादा ऊपर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। 

कम्पनी के बिजनेस में लगातार अच्छा ग्रोथ देखने को मिल रहा है। कम्पनी युरोप और चाइना में अपना दबदबा बनाने के लिए जबरदस्त इंवेस्टमेंट करती हुई नजर आ रही है। जिससे आने वाले समय में कम्पनी की सेल्स में ओर अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकता है। 

कम्पनी की बढ़ती सेल्स ग्रोथ को देखते हुए स्टोक मार्केट के विक्ष्लेषको का मानना है कि आने वाले समय में Sona BLW Precision forgings Ltd Company Share Price Target 2023 में फिर से अच्छी तेजी के साथ 600 रुपए से 640 रुपए तक तक जाता हुआ दिखाई दे सकता है।

Info Edge Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Sona BLW Precision forgings Ltd Share Price Target 2025 in hindi

कम्पनी की कस्टमर लिस्ट में बड़ी बड़ी कम्पनियों के नाम शामिल हैं जैसे कि Ashok Leyland, M&M, Escort, Mahindra Electronic, Renault, Maruti Suzuki जैसे नाम शामिल हैं। कम्पनी की कस्टमर लिस्ट में इलान मस्क की कम्पनी Tesla भी शामिल है। 

कम्पनी अपनी टैक्नोलॉजी को अत्याधुनिक एडवांस बनाने के लिए अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सेगमेंट में अच्छा इंवेस्टमेंट कर रही है। ताकि भविष्य में अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रोवाइड की जा सकें और इससे कम्पनी के साथ नये कस्टमर जुड़ते हुए दिखाई देंगे।

कम्पनी IRRP Nexus Group के साथ मिलकर अगले सात सालों तक एक प्रोजेक्ट पर काम करतें हुए दिखाई देगी। कम्पनी Environmental Friendly Approach का युज करते हुऐ Magnet Less Drive Motors or Matching Controller की डिवलेपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती हुई दिखाई देगी। इसके भविष्य में कम्पनी के नेट प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। 

वैसे भी कम्पनी के नेट प्रॉफिट में पिछले पांच सालों में हर साल 50% की तेजी देखने को मिल रहा है। कम्पनी का नेट प्रॉफिट इस दौरान 60 करोड़ रुपए से बढ़कर 300 करोड़ रुपए हो गया है। इससे आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक प्राइज मे भी अच्छा इजाफा देखने को मिल सकता है। 

Sona BLW Precision forgings Ltd Share Price Target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 950 रुपए से लेकर 1100 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Jubilant Ingreva share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Sona BLW Precision forgings Ltd Share Price Target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के लम्बे समय के प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली एक अच्छी कम्पनी है और कम्पनी का क्लाइंट नेटवर्क भी काफी अच्छा है। कम्पनी के क्लाइंट नेटवर्क में टेक्सला जैसी बड़ी कम्पनियां भी शामिल हैं। लेकिन कम्पनी को अपने कस्टमर नेटवर्क को बढ़ावा देने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि कम्पनी को भविष्य में Bharat Forge, AIA Engineering, Mahindra CIE, Jayaswal neco जैसी बड़ी बड़ी कम्पनियों से कड़ा मुकाबला मिलता हुआ दिखाई देगा।

आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए कुछ ओर नये मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी लगाता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी के बिजनेस में फ्युचर मे ग्रोथ की संभावना को देखते हुए FIIS भी अपनी होल्डिंग इस स्टोक मे बढ़ा रहे हैं। स्टोक मार्केट के जानकारों का मानना है कि Sona BLW Precision forgings Ltd Share Price Target 2030 तक 2000 रुपए से लेकर 2150 रुपए तक देखने को मिल सकता है। 

Subex company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक का प्राइज अभी अपने बुक वैल्यू प्राइज 34 रुपए से बहुत ऊपर चल रहा है। इसलिए कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म में अभी गिरावट देखने को मिल सकता है। लेकिन यदि आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक इंवेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं तो कम्पनी फंडामेंटली काफी अच्छी कम्पनी है और कम्पनी के स्टोक मे भी फ्युचर मे अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। 

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 100 के आसपास चल रहा है और कम्पनी के स्टोक का बुक वैल्यू प्राइज भी बहुत कम है। इसलिए अभी खरीदारी करने के लिए स्टोक अभी महंगें प्राइज पर मिल रहा है। अगर कम्पनी के स्टोक मे ओर गिरावट देखने को मिलता है तो कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का बिल्कुल सही समय होगा। बाकी आप लोग भी खुद से कम्पनी के बारे में रिसर्च अवश्य करें।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.sonacomstar.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Goldiam international company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Sona BLW Precision forgings Ltd Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल (FAQ)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप 33000 हजार करोड़ रुपए है। कम्पनी एक मिडकैप कम्पनी है।

2. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी के स्टोक का डिविडेंड यील्ड 0.27% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 34 रुपए है। कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज से बहुत ज्यादा ऊपर चल रहा है।

4. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 20.6 और ROCE 21.5% है। जोकि काफी अच्छा माना जा सकता है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग 67% है। DIIS की होल्डिंग 16% और FIIS की होल्डिंग 9% है।

6. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी ने अपने कर्ज को कम किया है। कम्पनी के ऊपर इस समय पर 150 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 1400 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। इसलिए हम लोग इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हैं।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ रेट और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले अपनी तरफ से भी कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए। क्योंकि किसी को सिर्फ देखकर या फिर किसी के बहकावे में आकर स्टोक मार्केट में इंवेस्टमेंट करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो आप लोग इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटल्स एनालिसिस को समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

CDSL Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Polyplex share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Shish Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Angel One share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Leasa industries share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Clean Science Technology Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi

Polycab India share price target 2023, 24, 25, 30 in future

Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Balrampur Chini Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, best ethnol stock

Tata Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

KEI Company Stock price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Dynamic Cables share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Previous Post Next Post