Angel One share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?

Angel One share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक भविष्य में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है? आज हम लोग इस आर्टिकल में इन सभी बातों पर गहन अध्ययन करेंगे। 

आज हम लोग कम्पनी के फंडामेंटल्स के आधार पर कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने की कोशिश करेंगे। लेकिन स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर भी एक नजर डाल लेते हैं।

Angel One Company business full details in hindi

Angel One Company अपने कस्टमर को Broking services, Research services, Investment advisory, Loan against share, Margin trading facility की सर्विस प्रोवाइड करवाने का काम करती है। इस समय पर कम्पनी के साथ 65 लाख क्लाइंट जुड़े हुए हैं और कम्पनी का Total Demat account opened में पुरे मार्केट में 16% हिस्सा है।

कम्पनी को अपने रिवेन्यू का 70% हिस्सा ब्रोकिंग के सेगमेंट से आता है। वैसे पहले इस कम्पनी का नाम Angel Broking ही था। लेकिन फिर कम्पनी ने अपने बिजनेस को डिवर्सिफाइड़ करते हुए कम्पनी का नाम भी बदलकर Angel Broking से Angel One कर दिया गया। अगर हम कम्पनी की फैनेशियल कंडीशन की बात करें तो कम्पनी के ऊपर 1260 करोड़ रुपए का कर्ज है लेकिन कम्पनी के पास इसके मुकाबले 1500 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। 

इसलिए आप लोग इसे एक लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हो। कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में भी लगातार अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। कम्पनी की सेल्स पिछले तीन सालों में 700 करोड़ रुपए से बढ़कर 2500 करोड़ रुपए हो गई है। 

इसके साथ ही कम्पनी के नेट प्रॉफिट में पिछले तीन सालों में 99% CAGR से ग्रोथ देखने को मिला है। कम्पनी का नेट प्रॉफिट पिछले तीन सालों में 80 करोड़ से बढ़कर 700 करोड़ रुपए हो गया है।

कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग 44% है और FIIS ने भी अपनी होल्डिंग इस स्टोक मे बढ़ाकर 10.50% कर लिया है। स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि लम्बे समय में यह स्टोक अपने निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर स्टोक बन सकता है। 

तो आइए अब हम लोग इस फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कम्पनी के स्टोक की टैक्निकल एनालिसिस के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि फ्युचर मे Angel One Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Shish Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Angel One share price target 2023 in hindi

कम्पनी के स्टोक का प्राइज इस समय पर अपने आईपीओ के लिस्टिंग प्राइज के आसपास चल रहा है। कम्पनी के स्टोक ने 2000 रुपए तक का हाई बनाया था लेकिन फिर मार्केट में गिरावट के कारण कम्पनी के स्टोक मे भी गिरावट देखने को मिला। लेकिन कम्पनी के रिवेन्यू और नेट प्रॉफिट में लगातार अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है।

इसलिए कम्पनी का फ्युचर देखते हुऐ FIIS इस कम्पनी के स्टोक मे अपनी होल्डिंग बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। Angel One share price target 2023 में 1650 रुपए से लेकर 1775 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Angel One share price target 2024 in hindi

मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2024 में अपने लाइफ टाइम हाई 2022 रुपए के आसपास रहने की संभावना है। अगर कम्पनी का स्टोक अपने लाइफ टाइम हाई को क्रोस करता है तो कम्पनी के स्टोक मे अच्छी रैली भी देखने को मिल सकता है।

Leasa industries share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Angel One share price target 2025 in hindi

Angel One Company का इस समय पर पुरे डिमेट अकाउंट ओपनिंग के सेगमेंट में 16% मार्केट पर कब्जा है और कम्पनी के पास 65 लाख क्लाइंट का नेटवर्क है। आने वाले समय में इंडिया में जैसे जैसे डिजिटल टैक्नोलॉजी का क्रेज बढ़ेगा, लोग स्टोक मार्केट में ज्यादा प्रतिशत में काम करते हुए दिखाई देंगे। जिसका फायदा इस कम्पनी को मिलता हुआ दिखाई देगा और कम्पनी का नेटवर्क भी बढता हुआ दिखाई देगा।

आने वाले समय में कम्पनी कुछ दुसरे डिजिटल प्लेटफार्म पर भी काम करते हुए दिखाई दे सकती है। कम्पनी के नेट प्रॉफिट में पिछले पाच सालों से 82% CAGR से ग्रोथ देखने को मिल रहा है। जिससे कम्पनी आने वाले समय में अपने कर्ज को भी कम करतें हुए दिखाई देगी। Angel One share price target 2025 में 2350 रुपए से लेकर 2600 रुपए के बीच रहने की संभावना है।

Polycab India share price target 2023, 24, 25, 30 in future

Angel One share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के लॉन्ग टर्म टार्गेट की बात करें तो कम्पनी के नेट प्रॉफिट में पिछले पांच सालों की ग्रोथ को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि फ्युचर मे कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को बिल्कुल खत्म करता हुआ दिखाई देगा। जिससे कम्पनी को किसी को कर्ज का इंटरेस्ट नहीं देना पड़ेगा और कम्पनी के नेट प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

लेकिन कम्पनी को Upstock, Bajaj finance, SBI cards जैसी कम्पनियों से मुकाबला देखने को मिलेगा। इसलिए कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले दिनों में अपने डिजिटल टैक्नोलॉजी प्लेटफार्म में ओर सुधार करता हुआ नजर आ सकता है। ताकि अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करवाई जा सकें और नये कस्टमर को अपनी तरफ आकर्षित किया जा सके। 

अगर हम कम्पनी के लम्बे समय तक के प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी का स्टोक लम्बे समय में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न कमा कर दे सकता है। कम्पनी की ग्रोथ को देखते हुए स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि यह स्टोक भविष्य में एक मल्टीबैगर स्टोक बन सकता है।

Clean Science Technology Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 15.7 तो अवरेज चल रहा है लेकिन कम्पनी के स्टोक का प्राइज अपने बुक वैल्यू प्राइज 190 रुपए से काफी ऊपर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म में वोलैटिलिटी देखने को मिल सकता है।

 लेकिन अगर आप लोग कम्पनी के स्टोक लम्बे समय तक निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आप लोग कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी कर सकते हो। कम्पनी का स्टोक अपने 52 Weeks High 2022 रुपए से काफी नीचे चल रहा है। 

कम्पनी अपने शेयर होल्डर को 2.09% का डिविडेंड यील्ड देती है और कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी के स्टोक से लम्बे समय में डिविडेंड से भी अच्छा पैसा कमा सकते हो।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.angelone.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Angel One Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQ)

1. Angel One Company की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 10500 रुपए चल रही है।

2. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 44% है और DIIS होल्डिंग 9% है। स्टोक मे FIIS भी अपनी होल्डिंग बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कम्पनी के स्टोक मे FIIS की होल्डिंग बढ़कर 10.50% हो गई है।

3. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 1260 करोड़ रुपए का कर्ज है लेकिन कम्पनी के पास 1500 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी को एक कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हो। कम्पनी के बढ़ते नेट प्रॉफिट को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि बहुत जल्द कम्पनी बिल्कुल कर्ज मुक्त कम्पनी बन जाएगी।

4. Angel One Company 52 Weeks High and low price क्या है?

कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High 2022 रुपए 52 Weeks Low 990 रुपए है। 

5. क्या कम्पनी डिविडेंड भी आफर करती है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड बहुत अच्छा है, कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 2.09% है।

6. कम्पनी के स्टोक का फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक का फेस वैल्यू 10 रुपए है और बुक वैल्यू प्राइज 190 रुपए है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कम्पनी के बिजनेस और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने में जरुर मदद मिलेगी। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फ्युचर प्राइज टार्गेट की फंडामेंटली एनालिसिस को समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Balrampur Chini Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, best ethnol stock

Tata Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

KEI Company Stock price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Dynamic Cables share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

 Integra Essentia share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Genus Paper Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shree Global Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Fineotes Chemicals Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shree Global Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

Previous Post Next Post