3i Infotech company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?

3i Infotech company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है ? क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है? अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब ढुंढ रहें हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हो।

हम लोग इस आर्टिकल में कम्पनी के फंडामेंटल्स की टैक्निकल एनालिसिस के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में 3i Infotech company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है? लेकिन कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

3i Infotech company business full details in hindi,

यह कम्पनी आईटी सेक्टर की कम्पनी है। कम्पनी की शुरुआत 1993 में हुई थी। कम्पनी का नाम पहले ICICI Infotech Ltd था। फिर 2002 में कम्पनी ने अपने आपको अलग किया और कम्पनी का नाम 3i Infotech Ltd रखा गया और फिर 2005 में कम्पनी को स्टोक मार्केट में लॉन्च किया गया। 

कम्पनी AI (Airtifacial), Block chain, Robotic process automation, Low-Code development and Cloud computing machine learning जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी पर काम करती हुई दिखाई दे रही है।

कम्पनी Insurance, Banking, Capital market, Mutual funds and assets management, Wealth management, Government, Manufacturing and Retail सेक्टर में अपनी आईटी सेवाएं प्रदान करवाने का काम करती है। कम्पनी का बिजनेस इंडिया के साथ विदेशों में भी अच्छा फैला हुआ है। 

कम्पनी के 15 देशों में 30+ आफिस हैं और कम्पनी मैनेजमेंट ने अपनी टैक्नोलॉजी को अत्याधुनिक एडवांस बनाने के लिए छोटी छोटी कम्पनियों को इक्वायर किया हुआ है। इस समय पर कम्पनी के पास 23 सब्सिडरी कम्पनियां हैं।

OnMobile Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन कुछ ठीक नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि कम्पनी ने अपने कर्ज को कम करते हुए 950 करोड़ रुपए से 150 करोड़ रुपए कर लिया है लेकिन कम्पनी का कैश रिजर्व माइनेस में चल रहा है। कम्पनी की सेल्स ग्रोथ भी स्टेबल बनी हुई है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी माइनस में चल रहा है। इसका मतलब है कि कम्पनी की सेल्स से कम्पनी की लागत ज्यादा चल रही है।

सबसे बड़ी बात यह है कि कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग 0% है, कम्पनी के स्टोक मे पब्लिक होल्डिंग 89% और DIIS होल्डिंग 11% है। तो आइए इस फाइनेंशियल कमजोर कम्पनी के स्टोक के फंडामेंटल्स की टैक्निकल एनालिसिस के आधार पर यह समझने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में 3i Infotech company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Info Edge Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

3i Infotech company share price target 2023 in hindi

कम्पनी के स्टोक मे पिछले कुछ समय से बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है। कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High 119 रुपए और 52 weeks low price 6.60 रुपए देखने को मिल रहा है। अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 70 रुपए से नीचे ट्रेड़ करता हुआ दिखाई दे रहा है। 

कम्पनी की सेल्स में भी इस साल अभी तक 14% ग्रोथ देखने को मिल रहा है, जोकि कम्पनी के लिए एक अच्छी खबर है। लेकिन कम्पनी एक छोटी कम्पनी है और कम्पनी का स्टोक एक पैनी स्टोक है, इसलिए कम्पनी के स्टोक मे ओपरेटर भी अपना गेम खेलते हुऐ नजर आ सकतें हैं। 

3i Infotech company share price target 2023 में ऊपर की तरफ 55 रुपए से लेकर 70 रुपए तक देखने को मिल सकता है। कम्पनी के स्टोक मे गिरावट भी देखने को मिल सकता है और कम्पनी के स्टोक का प्राइज अपने हालिया प्राइज से भी डाउन पर ट्रेड करता हुआ नजर आ सकता है।

Jubilant Ingreva share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

3i Infotech company share price target 2025 in hindi

कम्पनी धीरे धीरे अपने क़र्ज़ को कम करने की कोशिश करती हुई दिखाई दे रही है। कम्पनी मैनेजमेंट अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करवाने के लिए अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सेगमेंट में अच्छा इंवेस्टमेंट करते हुए दिखाई दे रहा है। कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को विदेशों में भी फैलाने पर पुरा फोकस कर रहा है।

अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपनी सेल्स में ग्रोथ करने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी सुधार आता हुआ दिखाई देगा। 3i Infotech company share price target 2025 में स्टोक मे उथल पुथल के चलते 100 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ सकता है। 

वैसे कम्पनी एक छोटी कम्पनी है और इस प्रकार की जीरो प्रमोटर होल्डिंग वाली कम्पनियों के स्टोक मे ओपरेटर भी अपना गेम खेलते हुऐ नजर आते हैं। इसलिए कम्पनी के स्टोक के प्राइज में बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल सकता है।

Subex company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

3i Infotech company share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट की बात करें तो कम्पनी का बिजनेस माडल तो फ्युचर मे अच्छी ग्रोथ करने की हिम्मत रखता है। यदि फ्युचर मे कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में अच्छा उछाल देखने को मिला तो कम्पनी का स्टोक भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगा। 

लेकिन यदि आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक इंवेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं तो आप लोग इस स्टोक मे एक पैनी स्टोक के जैसे ही इंवेस्टमेंट करना है। आपको पांच से दस हजार रुपए में इस कम्पनी के अच्छी क्वांटिटी में शेयर मिल जाएंगे। अगर कम्पनी का स्टोक मल्टीबैगर स्टोक बनता है तो आपका एक छोटा सा इंवेस्टमेंट ही आपको अच्छा रिटर्न दिला सकता है।

Goldiam international company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी का स्टोक एक पैनी स्टोक है और ओपरेटर द्वारा बार बार ओपरेटर किया जा रहा है। खबरों के दम पर कम्पनी के स्टोक मे उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसलिए यदि आप स्टोक मार्केट में नये इंवेस्टर हैं तो आप इस कम्पनी के स्टोक से दूर ही रहें तो अच्छा है।

कम्पनी के बिजनेस के फ्युचर को देखते हुए कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक के लिए आप लोग इस स्टोक मे खरीदारी कर सकते हो। कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 70 रुपए से कम प्राइस पर मिल रहा है। कम्पनी का रिवेन्यू अमेरिका और यूरोप में बढ़ता जा रहा है। कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 31% यही से आ रहा है। 

अगर कम्पनी का बिजनेस विदेशों में ऐसे ही फैलता रहा तो कम्पनी की सेल्स ग्रोथ के साथ कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.3i-infotech.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

CDSL Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

3i Infotech company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल (FAQS)

1. 3i Infotech company market cap?

3i Infotech company market cap पोस्ट लिखते समय 700 करोड़ रुपए के आसपास है। 

2. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी अपने शेयर होल्डर को कोई डिविडेंड नहीं देती।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 70 रुपए है।

4. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी ने अपने क़र्ज़ को कम किया है, कम्पनी के ऊपर इस समय पर 150 करोड़ रुपए कर्ज है जोकि पहले 950 करोड़ रुपए होता था।

5. कम्पनी के स्टोक का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी के स्टोक का ROE 3.30% और ROCE 2% बहुत कम है। 

6. 3i Infotech company share price 52 weeks high and low?

3i Infotech company share price 52 weeks high 119 रुपए और 52 weeks low price 6.60 रुपए है। कम्पनी एक छोटी कम्पनी है, इसलिए कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और फाइनेंशियल कंडीशन को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। किसी भी कम्पनी के स्टोक मे इंवेस्टमेंट करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके या फिर कम किया जा सके।

ये भी पढ़ें:-

Polyplex share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Shish Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Angel One share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Leasa industries share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Clean Science Technology Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi

Polycab India share price target 2023, 24, 25, 30 in future

Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Balrampur Chini Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, best ethnol stock

Tata Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

KEI Company Stock price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Dynamic Cables share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post