Lesha industries share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future? In hindi

Lesha industries share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में लीसा इंडस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने की कोशिश करेंगे। लेकिन हम आपको पहले बता दें कि यह कम्पनी अभी एक बहुत छोटी कम्पनी है और इस प्रकार की कम्पनियों के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिलता है। 

तो आइए कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने से पहले कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन और कम्पनी के बिजनेस माडल पर एक नजर डाल लेते हैं।

Lesha industries business full details in hindi

Leasa industries की स्थापना 1992 में हुई थी। कम्पनी स्टील प्रोडक्ट की ट्रेडिंग करने का काम करती है।‌ इसके अलावा कम्पनी Share and Securities, Bonds में इंवेस्टमेंट करने का काम भी करती है। 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो कम्पनी लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी है। कम्पनी के ऊपर इस समय पर सिर्फ 40 लाख रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास इस समय पर 7 करोड़ रुपए का रिजर्व है।

कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में पिछले तीन सालों से हर साल 95% उछाल देखने को मिल रहा है। इस साल कम्पनी का टोटल सेल्स रिवेन्यू 7.25 करोड़ रुपए है जोकि तीन साल पहले एक करोड़ रुपए के आसपास चल रही थी। कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन भी नेगेटिव से प्लस में आता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी को इस साल 6.7% प्रोफिट मार्जिन के साथ 40 लाख का नेट प्रॉफिट होता हुआ दिखाई दिया है।

सुनने में आ रहा है कि कम्पनी ने अभी आस्ट्रेलिया में एक केस भी जीता है। जिसके तहत कम्पनी को आस्ट्रेलिया की स्टील माइनिंग की कम्पनी Mount Whale Back में अपने 10% स्टेक को बेचने की प्रमिशन मिल गई है। दरअसल कम्पनी ने 1991 में आस्ट्रेलिया की इस कम्पनी में 50 करोड़ रुपए में 10% का स्टेक लिया था और Leasa industries कम्पनी को अपने स्टील प्रोडक्ट के उत्पादन के लिए सारा स्टील इस माइनिंग से लेना था।

Shish Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

कम्पनी का नाम पहले Leasa investment था, लेकिन 1998 में Leasa industries ने इस कम्पनी को खरीद लिया था। Leasa industries का मैनेजमेंट आस्ट्रेलिया की इस कम्पनी के अपने स्टेक को बहुत समय से बेचने की कोशिश कर रहा था लेकिन आस्ट्रेलिया में कम्पनी के प्रमोटर ने कम्पनी के आनर सिप को माध्यम बनाकर कम्पनी के ऊपर केस दर्ज करवा रखा था।

 लेकिन सुनने में आ रहा है कि अब Leasa industries Ltd Company यह केस जीत गई है और कम्पनी मैनेजमेंट अब Mount Whale Back कम्पनी में अपने 10% स्टेक को बेच सकता है।

कम्पनी के 10% स्टेक की कीमत इस समय पर 3500 करोड़ रुपए के आसपास है। सुनने में आ रहा है कि कम्पनी मैनेजमेंट बहुत जल्द अपने स्टेक को बेचता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी की अच्छी सेल्स ग्रोथ और इस खबर के बाद कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने की उम्मीद की जा सकती है। 

तो आइए अब हम लोग यह समझने की कोशिश करते हैं कि कम्पनी के स्टोक का अनुमानित फ्युचर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है।

Polycab India share price target 2023, 24, 25, 30 in future


 

  

Lisha price target 2023 in hindi

कम्पनी को आस्ट्रेलिया अदालत में मिली बड़ी जीत का असर कम्पनी के स्टोक प्राइज पर भी पड़ता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी एक बहुत छोटी कम्पनी है, इसलिए कम्पनी के स्टोक मे ओपरेटर भी अपना गेम खेलते हुऐ नजर आएंगे। इसलिए कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिलने की उम्मीद है।

अगर हम Leasa industries share price target 2023 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 12 रुपए से 14 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Leasa industries share price target 2024 in hindi

Leasa industries के स्टोक का P/E रेश्यो 400 के आसपास चल रहा है जोकि बहुत ज्यादा है। कम्पनी के स्टोक का बुक वैल्यू प्राइज 1.65 रुपए है। कम्पनी के स्टोक मे एक अच्छी रैली के बाद गिरावट भी देखने को मिल सकता है। 

इसलिए आप लोग बहुत सोच समझकर ही कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्ट करें। क्योंकि इस प्रकार के पैनी स्टोक मे जब डाउन सर्किट लगने शुरू होते हैं तो छोटे निवेशकों को स्टोक को बेचने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसलिए कम्पनी के स्टोक मे एक पैनी स्टोक की तरह ही इंवेस्टमेंट करें। अगर कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2024 में 20 रुपए तक देखने को मिल सकता है। लेकिन कम्पनी के स्टोक मे अगर गिरावट होती है तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज 5 रुपए से लेकर 8 रुपए के आसपास देखने को मिल सकता है।

Clean Science Technology Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi

Leasa industries share price target 2025 in hindi

कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में पिछले तीन सालों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 42% और 58% पब्लिक होल्डिंग है। कम्पनी मैनेजमेंट आस्ट्रेलिया की कम्पनी से स्टेक बेचकर आने वाले पैसे को कम्पनी की ग्रोथ में इंवेस्टमेंट करता हुआ दिखाई देगा। जिससे आने वाले समय में कम्पनी का बिजनेस काफी फैलता हुआ दिखाई देगा। 

कम्पनी स्टील के Toy items और दूसरे छोटे प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करने का काम करती है। कम्पनी फ्युचर मे अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देते हुए दिखाई देगी। कम्पनी अपने दुसरे बिजनेस Share and Securities में इंवेस्टमेंट करने के बिजनेस को भी बढ़ावा देते हुए दिखाई देगी। जहां से कम्पनी को अच्छा प्रोफिट मार्जिन मिलता है। 

अगर हम Leasa industries share price target 2025 की बात करें तो आने वाले समय में कम्पनी का बिजनेस अच्छा प्रदर्शन करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2025 में 25 रुपए से लेकर 28 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Leasa industries share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के लम्बे समय के टार्गेट की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी अच्छी कम्पनी है। कम्पनी का बिजनेस साल दर साल अच्छा ग्रोथ करते हुए दिखाई दे रहा है। 

अगर हम Leasa industries share price target 2030 की बात करें तो फ्युचर मे यह पैनी स्टोक अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Mulltibuggar Penny Stock) साबित हो सकता है। लेकिन कम्पनी एक छोटी कम्पनी है, इसलिए कम्पनी के स्टोक मे कम पैसों का इंवेस्टमेंट करके ही लम्बे समय तक होल्ड करने का प्रयास करें।

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो इस समय पर काफी हाई चल रहा है। लेकिन आने वाले समय में एक अच्छी रैली देखने को मिल सकता है। आप लोग शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए कम्पनी के स्टोक मे इंवेस्टमेंट कर सकते हो। 

लेकिन ये बात हमेशा याद रहे कि यह एक पैनी स्टोक है और कम्पनी के स्टोक मे उतना पैसा ही इंवेस्ट करें जितने के नुकसान को आप सहन कर सकते हो या फिर लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हो। कभी भी किसी से कर्ज लेकर स्टोक मार्केट में इंवेस्टमेंट नहीं करना चाहिए।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.lesha.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

Balrampur Chini Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, best ethnol stock

Leasa industries Ltd Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQ)

1. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया है।

2. कम्पनी के स्टोक का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 2.90 और ROCE 2.50 है जोकि बहुत कम है। 

3. क्या कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है?

कम्पनी के ऊपर सिर्फ 40 लाख रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 7 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी को कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हो।

4. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग 42% और पब्लिक होल्डिंग 58% है।

5. कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High and low price क्या है?

कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High 31 रुपए और 52 weeks low price 5 रुपए है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगें तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली एनालिसिस को समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Tata Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

KEI Company Stock price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Dynamic Cables share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

 Integra Essentia share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Genus Paper Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shree Global Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Fineotes Chemicals Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shree Global Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

रत्न इंडिया इंटरप्राइजेज कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Previous Post Next Post