Polyplex share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?

Polyplex share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक भविष्य में मल्टीबैगर स्टोक बन सकता है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

Polyplex Corporation Ltd Company के स्टोक ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 500% के करीब रिटर्न दिया है। आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने की कोशिश करेंगे कि कम्पनी के फंडामेंटल्स के आधार पर फ्युचर मे कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है? लेकिन इससे पहले हम कम्पनी की बिजनेस ग्रोथ और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Polyplex Corporation Ltd Company full business Daitels in hindi

Polyplex Corporation Ltd Company प्लास्टिक और पैकेजिंग उधोग में युज होने वाली फिल्मों की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है। कम्पनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल Packing, Labelling, Lamination, Products labels, Wire and Cable over wrap, Windows Film, Food Rabber, Waffer bag बनाने में किया जाता है।

Polyplex Corporation Ltd कम्पनी की स्थापना 1989 में हुई थी। कम्पनी की पांच देशों में छः मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जहां से कम्पनी अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी अपने सेगमेंट में थाईलैंड और तुर्की की फिल्म मार्केट में 25% पर कब्जा रखती है। अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो कम्पनी फाइनेंशियल अच्छी कम्पनी दिखाई पड़ती है।

Angel One share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

कम्पनी के ऊपर 950 करोड़ रुपए का कर्ज है लेकिन कम्पनी के पास इसके मुकाबले 3300 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है। इसलिए हम इस कम्पनी को एक कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हैं। कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में पिछले पांच सालों में 16% CAGR से ग्रोथ देखने को मिला है। 

इसके साथ ही कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन भी लगातार इंक्रिज होता जा रहा है। पिछले पांच सालों में कम्पनी के नेट प्रॉफिट में 24% प्रति वर्ष तेजी देखने को मिला है जोकि काफी अच्छा माना जा सकता है।

कम्पनी के प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि फ्युचर मे भी कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। 

तो आइए अब हम लोग कम्पनी की बिजनेस ग्रोथ और कम्पनी के स्टोक की टैक्निकल फंडामेंटली एनालिसिस के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि फ्युचर मे Polyplex Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक कहां तक पहुंच सकता है?

Shish Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Polyplex share price target 2023 in hindi

कम्पनी की पिछले पांच सालों की सेल्स ग्रोथ 16% CAGR है, लेकिन इस साल कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में 35% का अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। कम्पनी अपने बिजनेस को अमेरिका में फैलाना चाहती है, इसलिए कम्पनी मैनेजमेंट ने अमेरिका में 121 Million dollar (करीब एक हजार करोड़ रुपए) का इंवेस्टमेंट किया है। 

इससे आने वाले दिनों में कम्पनी को अमेरिका से अच्छा रिवेन्यू आता हुआ दिखाई देगा। अगर हम Polyplex share price target 2023 की बात करें तो कम्पनी का स्टोक 2023 में 2000 रुपए को पार करता हुआ दिखाई देगा।

Leasa industries share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Polyplex share price target 2024 in hindi

अगर कम्पनी के स्टोक प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज इस समय पर अपने बुक वैल्यू प्राइज 1000 रुपए से काफी ज्यादा चल रहा है। मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2024 में 2450 रुपए से लेकर 2600 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Polyplex share price target 2025 in hindi

अगर हम कम्पनी के फंडामेंटल्स को देखते हैं तो कम्पनी में पिछले पांच सालों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिला है। पिछले पांच सालों में कम्पनी के प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता बढ़कर दोगुना हो गई है। कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का लगातार प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है।

इसलिए कम्पनी ने अमेरिका में करीब एक हजार करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट किया है। कम्पनी अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सेगमेंट में भी अच्छा इंवेस्टमेंट करते हुए दिखाई दे रही है। जिससे कम्पनी के प्रोडक्ट पर कम्पनी का भरोसा बढता हुआ दिखाई देगा। Polyplex share price target 2025 में 3050 रुपए से लेकर 3200 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Polycab India share price target 2023, 24, 25, 30 in future

Polyplex share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के लॉन्ग टर्म टार्गेट के बात करें तो फ्युचर मे कम्पनी की सेल्स ग्रोथ के साथ नेट प्रॉफिट में भी अच्छा सुधार देखने को मिल रहा है। जिससे आने वाले दिनों में कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को भी खत्म करता हुआ दिखाई देगा, ताकि कम्पनी को बैंक को किसी प्रकार का कोई इंटरेस्ट नहीं देना पड़ेगा। आने वाले दिनों में कम्पनी मैनेजमेंट अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने के लिए ओर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की कोशिश करता हुआ दिखाई देगा।

कम्पनी लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट करने के लिए फंडामेंटली अच्छा स्टोक है। कम्पनी की बिजनेस ग्रोथ को देखते हुए FIIS इस स्टोक मे अपनी होल्डिंग लगातार बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन कम्पनी को फ्युचर मे Jindal poly film, Uflex, Cosmo first और EPL Ltd Company जैसी बड़ी कम्पनियों से कड़ा मुकाबला भी देखने को मिलेगा। 

अगर कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी मजबूत कम्पनी है। कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2030 में 5800 रुपए से लेकर 6200 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Clean Science Technology Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी का स्टोक अभी के समय अपने बुक वैल्यू प्राइज 1055 से काफी ऊपर चल रहा है। लेकिन कम्पनी की बढ़ती सेल्स ग्रोथ को देखते हुए कम्पनी के स्टोक मे म्युचुअल फंड और FIIS अपनी होल्डिंग लगातार बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अगर आप लोग कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक निवेश करना चाहते हैं तो कम्पनी के स्टोक मे अपने ऊपरी स्तरों से अच्छी गिरावट देखने को मिल रहा है। 

कम्पनी फंडामेंटली काफी अच्छी कम्पनी है और भविष्य में अपने निवेशकों को मल्लटीबैगर रिटर्न देने की हिम्मत रखती है। अगर आप लोग कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म इंवेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं तो आप लोग कम्पनी के स्टोक मे इस गिरावट में नयी खरीदारी कर सकते हैं।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.polyplex.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Polyplex Corporation Ltd Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQs)

1. Polyplex Corporation Ltd Company की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 5200 हजार करोड़ रुपए है।

2. क्या कम्पनी डिविडेंड आफर देती है?

हां कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 3.42% है, जोकि बहुत अच्छा है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 1055 रुपए है।

4. कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High and low price क्या है?

कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High 2870 रुपए और 52 weeks low price 1320 रुपए है।

5. कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग 51% और FIIS की होल्डिंग 13% है। FIIS इस स्टोक मे अपनी होल्डिंग लगातार बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

6. क्या कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है?

नहीं कम्पनी वैसे तो कर्ज मुक्त कम्पनी नहीं है और कम्पनी के ऊपर 950 करोड़ रुपए का कर्ज है, लेकिन कम्पनी के पास इसके मुकाबले में 3300 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। इसलिए हम लोग इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हैं।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए।

क्योंकि बगैर जानकारी के किसी के कहने पर या फिर किसी को देखकर स्टोक मार्केट में इंवेस्टमेंट करना काफी रिस्की काम हो सकता है और आपका सारा पैसा भी डुब सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार के नुकसान से बचने के लिए इंवेस्टमेंट करने से पहले उस कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:-

Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Balrampur Chini Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, best ethnol stock

Tata Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

KEI Company Stock price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Dynamic Cables share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

 Integra Essentia share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Genus Paper Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shree Global Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Fineotes Chemicals Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shree Global Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post