Subex Company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?

Subex Company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक भविष्य में मल्टीबैगर स्टोक (Mulltibuggar Stock) बन सकता है? 

पिछले कुछ समय से Subex company के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है। आज हम लोग इस आर्टिकल में कम्पनी के फंडामेंटल्स के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि फ्युचर मे कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है। लेकिन इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं?

Subex company business full details in hindi,

कम्पनी अपने कस्टमर को Global Communication Services प्रोवाइड करवाने का काम करती है। कम्पनी इस क्षेत्र में 1992 से काम कर रही है। कम्पनी अपने कस्टमर को Revenue Assurance, Network Analytics, Fraud management, Identity Analytics, IOT Security and Analytics etc. की सर्विस प्रोवाइड करवाने का काम करती है।

कम्पनी के 75% कस्टमर वर्ल्ड की टाप 50 टेलीकॉम कम्पनियों से आते हैं। कम्पनी की कस्टमर लिस्ट में Airtel, Vodafone, AT&T, Maxis, Tech Mahindra, Optus etc. जैसी बड़ी बड़ी कम्पनियों के नाम शामिल हैं। कम्पनी की Jio Platform के साथ भी एक डील फाइनल हुई है। इसके अन्तर्गत कम्पनी Jio Platform को 5G के लिए अपनी सर्विस प्रोवाइड करवाती हुई नजर आएंगी। 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो पिछले कुछ सालों से कम्पनी की सेल्स में ग्रोथ देखने को नहीं मिला है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी माइनस में चल रहा है। इस कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 0% है, इसलिए यह कह सकते हैं कि कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं है। लेकिन कम्पनी ने अपने कर्ज को लगातार कम किया है।

कम्पनी ने अपने 280 करोड़ रुपए के कर्ज को घटाकर 15 करोड़ रुपए कर लिया है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी को एक लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी समझ सकते हो। तो आइए ये समझने की कोशिश करते हैं कि इस 0% प्रमोटर होल्डिंग वाली कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

CDSL Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Subex Company share price target 2023 in hindi

कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है। इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे ओपरेटर अपना गेम खेलते हुऐ नजर आएंगे। Jio Platform के साथ 5G सेगमेंट की डील की वजह से कम्पनी के स्टोक मे अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा है। अगर हम कम्पनी के स्टोक के प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 10 रुपए से बहुत महंगा चल रहा है। कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो भी 100 के पार पहुंच चुका है। 

कम्पनी के स्टोक मे अभी ओपरेटर द्वारा अच्छी रैली देखने को मिल सकता है लेकिन यह ध्यान रहे कम्पनी के स्टोक मे ऊपरी स्तरों से एकदम लोवर सर्किट लगना शुरू होता है और रिटेल इंवेस्टर को अपने स्टोक बेचने तक का मौका नहीं मिलता। Subex company share price target 2023 में 50-55 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है। कम्पनी के स्टोक मे ज्यादा गिरावट हुई तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज 20 रुपए के आसपास भी देखने को मिल सकता है।

Goldiam international company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Subex company share price target 2025 in hindi

आने वाले समय में 5G टैक्नोलॉजी आने से कम्पनी के बिजनेस में भी अच्छा ग्रोथ देखने को मिल सकता है। कम्पनी अपनी टैक्नोलॉजी को अत्याधुनिक बनाने के लिए अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सेगमेंट में बहुत ज्यादा इंवेस्टमेंट करते हुए नजर आ रही है। कम्पनी मैनेजमेंट को इससे आने वाले समय में अपना क्लाइंट नेटवर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी।

अगर हम Subex company share price target 2025 की बात करें तो कम्पनी की सेल्स में गिरावट के बावजूद कम्पनी के स्टोक मे पिछले पांच सालों में 35% CAGR Growth देखने को मिला है। कम्पनी मैनेजमेंट ने धीरे धीरे अपने क़र्ज़ को भी लगभग खत्म कर दिया है। आने वाले समय में 5G टैक्नोलॉजी के बढ़ते प्रचलन का इस कम्पनी को अच्छा फायदा मिलता हुआ दिखाई देगा और कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में भी ग्रोथ देखने को मिल सकता है। कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट 2025 में अगर EPS इंक्रिज हुआ तो 75 रुपए से लेकर 90 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Polyplex share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Subex company share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के लॉन्ग टर्म टार्गेट की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली कोई खास कम्पनी दिखाई नहीं देती। इसका सबसे बड़ा कारण तो यह है कि कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 0% है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी लगातार कम हो रहा है। क्योंकि कम्पनी की सेल्स में ग्रोथ नहीं हो रहा और कम्पनी मैनेजमेंट को अपने R&D सेगमेंट में बहुत ज्यादा पैसा इंवेस्ट करना पड़ रहा है। 

कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 90% Software services से और 10% रिवेन्यू Software Products से आता है। आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अगर अपने Software Products की सेल्स बढ़ाने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकता है। कम्पनी को फ्युचर मे Affle india, Route mobile, Coforge जैसी बड़ी बड़ी कम्पनियों से कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। अगर हम कम्पनी के स्टोक प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो हमने आपको ऊपर इस पोस्ट में सबकुछ अच्छे से समझाने की कोशिश की है। आप लोग स्वयं पोस्ट में दी गई जानकारी के आधार पर कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 का अनुमान लगाने का प्रयास करें।

Angel One share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है। अगर आप लोग स्टोक मार्केट में नये इंवेस्टर हैं तो आप लोग इस कम्पनी से दुर ही रहें तो अच्छा है और जो लोग इस कम्पनी के स्टोक मे इंवेस्टमेंट करने का रिस्क लेना चाहते हैं वो लोग भी कम्पनी के स्टोक मे एक पैनी स्टोक की तरह ही इंवेस्टमेंट करें।

आप लोग कम्पनी के स्टोक मे 5-10 हजार रुपए का इंवेस्टमेंट करके चल सकते हो। अगर कम्पनी के बिजनेस में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलता है तो कम्पनी के स्टोक प्राइज मे भी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। वैसे इस समय पर कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 10 रुपए से बहुत महंगें प्राइज पर ट्रेड कर रहा है और कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो भी 100 से ऊपर पहुंचा हुआ है।

Shish Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Subex company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQ)

1. Subex company की मार्केट कैप क्या है?

Subex company इस समय पर एक स्माल कैप कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप 2500 करोड़ रुपए है।

2. Subex company 52 weeks high and low price क्या है?

कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High uhu62 रुपए और 52 weeks low price 18 रुपए है।

3. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी देती है?

हां कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड देती है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 1.70% है जोकि बहुत अच्छा माना जा सकता है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 5 रुपए है।

5. कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कौन हैं?

कम्पनी के चेयरमैन Anil Singhvi Ji और कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर Mr. Vinod Kumar Padmanabhan Ji हैं।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी के बारे में पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए। उसके बाद ही किसी कम्पनी के स्टोक मे अपना मेहनत का पैसा इंवेस्टमेंट करना चाहिए। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई अच्छी लगें तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के बिजनेस माडल और स्टोक की फंडामेंटली एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Leasa industries share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Clean Science Technology Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi

Polycab India share price target 2023, 24, 25, 30 in future

Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Balrampur Chini Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, best ethnol stock

Tata Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

KEI Company Stock price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Dynamic Cables share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

 Integra Essentia share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Genus Paper Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shree Global Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future


Previous Post Next Post