Share india securities share price target 2023, 2024, 2025, 2030 अच्छी तेजी

Share india securities share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi, क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? 

दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम लोग इस आर्टिकल में कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी के स्टोक की टैक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में Share india ltd share price target क्या हो सकता है?

शेयर इंडिया सिक्योरिटी लिमिटेड कम्पनी के स्टोक ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। कम्पनी के स्टोक ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 1100% के करीब रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए कम्पनी से भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

लेकिन किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले उस कम्पनी के बिजनेस माडल को जरूर समझ लेना चाहिए। तो आइए हम लोग भी कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट को समझने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Share india securities ltd company business daitels in hindi

Share india securities ltd company की स्थापना 1994 में की गई थी। कम्पनी Retail and Corporate Clients के लिए Equity broking, Crurency and Commodities, Mutual fund advisery and distributorship करने का काम करती है। 

कम्पनी मुख्य रूप से Broking and Depository, Merchant banking, Insurance and NBFC चार सेगमेंट में काम करती है । लेकिन कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 95% रिवेन्यू शेयर ब्रोकिंग और ट्रेडिंग बिजनेस से ही आता है।

कम्पनी के पास इस समय पर 730 Branches and Franchise है और कम्पनी का बिजनेस इंडिया के 16 स्टेट में फैला हुआ है। अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 200 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 415 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है। 

Symbiox share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

पिछले पांच सालों से कम्पनी की सेल्स में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है और कम्पनी की सेल्स पिछले पांच सालों में 51% Compounded Sales Growth देखने को मिली है और इस समय के दौरान कम्पनी की सेल्स 140 करोड़ से बढ़कर 900 करोड़ रुपए हो गई है। और सबसे अच्छी बात यह है कि कम्पनी की बढ़ती सेल्स के साथ कम्पनी का OPM 36% है। जिसको काफी अच्छा प्रदर्शन माना जा सकता है।

कम्पनी के अच्छे नेट प्रॉफिट मार्जिन के चलते कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट पिछले पांच सालों में 15 करोड़ रुपए से बढ़कर 230 करोड़ रुपए हो गया है। Share india securities ltd company के बिजनेस ग्रोथ को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल एक मजबूत कम्पनी है। 

तो आइए अब हम लोग भविष्य में कम्पनी की ग्रोथ के आसार और कम्पनी के फंडामेंटल्स और टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Share india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

NRB Bearing share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Share india securities ltd share price target 2023 in hindi

कम्पनी की सेल्स में इस साल पिछले साल के मुकाबले काफी अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। इस साल कम्पनी की सेल्स में 80% की ग्रोथ देखने को मिल रहा है। कम्पनी क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छा रिजल्ट जारी कर रही है।

जिसके चलते आने वाले समय में भी कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी की बढ़ती सेल्स ग्रोथ के चलते Share india ltd share price target 2023 में अपने अभी तक के प्रदर्शन के हिसाब से 1600 रुपए से लेकर 1750 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Share india securities ltd share price target 2025 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए International stock and commodity exchange में 200 करोड़ रुपए के इंवेस्टमेंट के प्लान पर काम करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए Share india global pvt ltd company और Total Securities ltd company का अधिग्रहण भी किया है। 

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे लगातार अच्छी ग्रोथ के चलते आने वाले समय में Share india ltd share price target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच कम्पनी के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए 2850 रुपए से लेकर 3200 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Galaxy Surfactants Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Share india securities ltd share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के long term price target की बात करें तो कम्पनी मैनेजमेंट का प्लान है कि कम्पनी आने वाले समय में अपने Retail expansion और Algo trading penetrations को बढ़ावा देने पर है। इसके साथ ही कम्पनी मैनेजमेंट इंटरनेशनल मार्केट में ट्रेडिंग को बढ़ाने पर पुरा फोकस है।

कम्पनी की बढ़ती सेल्स ग्रोथ और अच्छे नेट प्रॉफिट मार्जिन के चलते आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बकाया कर्ज को भी कम या फिर खत्म करता हुआ दिखाई देगा। अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो मार्केट में उतार चढाव के चलते कम्पनी के स्टोक का प्राइज 5800 रुपए से लेकर 6250 रुपए तक पहुंच सकता है।

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक का प्राइज इस समय पर अपने बुक वैल्यू प्राइज 140 रुपए से बहुत महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते कम्पनी का स्टोक काफी महंगा दिखाई देता है। लेकिन कम्पनी की लगातार बढ़ती सेल्स और अच्छे नेट प्रॉफिट मार्जिन के चलते आने वाले समय में भी कम्पनीं के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है।

जिसके चलते ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी के स्टोक मे हर गिरावट में खरीदारी का मौका तलाशना चाहिए। कम्पनी के बिजनेस माडल और बिजनेस की ग्रोथ को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी का स्टोक लम्बे समय में अपने निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर स्टोक (Mulltibuggar Stock) बन सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.shareindia.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Route mobile share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Share india securities ltd company (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 4200 करोड़ रुपए चल रही है।

2. Peer Comparison

HDFC AMC, SBI Cards, Bajaj Finaerv

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.45% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 140 रुपए है।

5. कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो क्या है?

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 18.2 है।

6. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 55.9% और ROCE 57.4% है।

7. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय 200 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 415 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

8. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 53% और पब्लिक होल्डिंग 47% है।


दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको Share india securities ltd company के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के के बिजनेस माडल की जानकारी और कम्पनी के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Aki India Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Ksolves india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tejas network share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Shalimar Production Ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Maharashtra Seamless ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Sumedha Fiscal share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi


Previous Post Next Post