Shalimar Production Ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Shalimar Production Ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है। लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Shalimar Production Ltd Company business daitels in hindi

शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड कम्पनी की स्थापना 1983 में की गई थी। कम्पनी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्में, म्यूजिक एल्बम और टेलीविजन शोज की प्रोडक्शन और ट्रेडिंग करने का काम करती है। कम्पनी का Visagar Suranjana Studios नाम का स्टुडियो कोलकाता में है। 

कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए OTT प्लेटफार्म की तरफ भी रुख करता हुआ दिखाई दे रहा है और कम्पनी मैनेजमेंट ने NJOYMAX नाम से अपना OTT प्लेटफार्म शुरू करने जा रहा है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी मैनेजमेंट के पास 4 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है। लेकिन पिछले कुछ सालों से कम्पनी की सेल्स में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है और कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग सिर्फ 6% है। 

जिसके चलते यह कम्पनी फंडामेंटली एक कमजोर कम्पनी देखने को मिलती है। तो आइए अब हम लोग कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी के स्टोक की टैक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह समझने की कोशिश करते हैं कि भविष्य में शालीमार प्रोडक्शन शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Tejas network share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi 

Shalimar Production Ltd share price target 2023 in hindi

कम्पनी की सेल्स में पिछले कुछ सालों से लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है, जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छी गिरावट देखने को मिल रहा है। कम्पनी की लिस्टिंग स्टोक मार्केट में 2002 में एक रुपये के आसपास की गई थी। फिर 2004 के आते आते कम्पनी के स्टोक का प्राइज 40 रुपए पहुंच गया था, जोकि कम्पनी का लाइफ टाइम हाई प्राइज है।

लेकिन इससे बाद से कम्पनी के स्टोक मे लगातार गिरावट देखने को मिला है। लेकिन साल 2022 की शुरुआत में ओपरेटर गेम के चलते कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिला और फिर से स्टोक के प्राइज वापिस 50 पैसे पहुंच गई है। 

अगर हम शालीमार प्रोडक्शन शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो ओपरेटर गेम के चलते Shalimar Production share price target 2023 में फिर से एक रुपए से पार जाता हुआ दिखाई देगा।

Sumedha Fiscal share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Shalimar Production Ltd share price target 2025 in hindi

शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड कम्पनी का मैनेजमेंट अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए अच्छा प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके चलते कम्पनी मैनेजमेंट ने अपना OTT Platform NJOYMAX लांच किया है। 

अगर शालीमार प्रोडक्शन शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो यदि कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को सही ढंग से मैनेज करने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी की सेल्स में आने वाले समय में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकता है। जिसके चलते Shalimar Production share price target 2025 में 2 रुपए से लेकर 3 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

वैसे कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर बहुत कम चल रहा है, जिस वजह से कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी भी देखने को मिल सकता है।

Maharashtra Seamless ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shalimar Production share price target 2030 in hindi

कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है, लेकिन कम्पनी के दुसरे फंडामेंटल्स काफी ज्यादा कमजोर हैं। कम्पनी की सेल्स में गिरावट देखने को मिल रहा है और कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग भी 6% है। जोकि किसी भी कम्पनी को लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छी खबर नहीं है।

अगर हम शालीमार प्रोडक्शन शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें कम्पनी आने वाले समय में OTT Platform और वेब सिरिंज के बढ़ते प्रचलन के चलते कम्पनी की सेल्स के साथ कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकता है।

क्या शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर अच्छी गिरावट देखने को मिल रहा है। लेकिन ऐसे पैनी स्टोक मे ओपरेटर कभी भी खरीदारी करते हुए दिखाई दे सकतें हैं और कम्पनी के स्टोक मे अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करना काफी रिस्की काम दिखाई देता है।

इसलिए हमारी आपसे यही राय रहेगी कि आप लोग किसी दुसरे अच्छे फंडामेंटल्स वाले पैनी स्टोक मे इंवेस्टमेंट करें। अगर आने वाले समय में कम्पनी की सेल्स में अच्छी तेजी देखने को मिलता है तो आप लोग कम्पनी के स्टोक मे इंवेस्टमेंट करने का प्लान बना सकते हैं।

CAMS share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shalimar Production Ltd Company (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 50 करोड़ रुपए चल रही है।

2. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE और ROCE लगभग जीरो चल रही है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 1.30 रुपए है।

4. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग सिर्फ 6% है और पब्लिक होल्डिंग 94% है।

5. इस समय पर कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

इस समय पर कम्पनी के ऊपर कोई कर्ज नहीं है और कम्पनी के पास 4 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से कोई मदद मिलती है तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Chennai Petroleum Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Electronics Mart India Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Ester Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Tanla solutions company share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Chennai Ferrous share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Bhatia Communications Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future


Previous Post Next Post