Sun Pharma share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Sun Pharma share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या sun pharma company का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के शेयर में लम्बे समय तक इंवेस्टमेंट करने का सही समय है? 

दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। Sun Pharma company इंडिया की लार्जेस्ट फार्मास्युटिकल कम्पनी है। कम्पनी और कम्पनी के स्टोक ने पिछले काफी समय से अपने निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न दिया है।

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह अनुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में Sun Pharma share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है? लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल को विस्तार से समझने का प्रयास करेंगे और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन की भी एनालिसिस कर लेते हैं।

Sun Pharma industries Ltd business daitels in hindi

सन फार्मा कम्पनी Generic Formulations and Active Pharma Ingredients (API) की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है। इस सेगमेंट में इंडिया में कम्पनी का मार्केट शेयर 8.2% है। कम्पनी के पास इस समय पर 300+ Pharma brand है और इसकी सेल्स के लिए कम्पनी के पास 11 हजार लोगों की एक मजबूत टीम है।

कम्पनी का बिजनेस इंडिया के साथ विदेशों में भी अच्छी ग्रोथ करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 69% हिस्सा विदेशों से आता हुआ दिखाई देता है। 

Share india securities ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

अगर हम कम्पनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की बात करें तो कम्पनी के पास इस समय पर 44 साईट है। जिनमें से 30 प्लांट Formulations और 14 प्लांट API की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि यह सभी प्लांट इंडिया में है। कम्पनी का बिजनेस ज्यादातर विदेशों में फैला हुआ है और कम्पनी के सारे प्रोजेक्ट इंडिया में तैयार किये जाते हैं। जिससे कम्पनी को अच्छा नेट प्रॉफिट मार्जिन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कर्ज को 10 हजार करोड़ रुपए से घटाकर 1300 करोड़ रुपए कर लिया है और सबसे अच्छी बात यह है कि कम्पनी के पास इस समय पर 48000 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है। 

अगर हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल पर ध्यान देते हैं तो कम्पनी फाइनेंशियल और फंडामेंटली एक मजबूत कम्पनी दिखाई पड़ती है। जिसके चलते कम्पनी से आगे आने वाले समय में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। 

तो आइए अब हम लोग कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी के स्टोक की टैक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह समझने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Sun Pharma share price target 2023, 2024, 2025, 2030 में क्या देखने को मिल सकता है?

Symbiox share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Sun Pharma share price target 2023 in hindi

सन फार्मा शेयर प्राइज टार्गेट 2023

सन फार्मास्युटिकल कम्पनी मेडिसिन के सेक्टर में इंडिया की लिडिंग कम्पनी है। लेकिन कम्पनी की सेल्स में पिछले कुछ सालों से कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिल रहा है। पिछले पांच सालों से कम्पनी की सेल्स में 6% की ग्रोथ देखने को मिल रहा है।

अगर हम सन फार्मा शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में मंदी के चलते कम्पनी के स्टोक के प्राइज में भी स्लो ग्रोथ देखने को मिल सकता है। Sun Pharma share price target 2023 में 1120 रुपए से लेकर 1145 रुपए तक देखने को मिलेगा।

Sun Pharma share price target 2024 in hindi

सन फार्मा शेयर प्राइज टार्गेट 2024 

सन फार्मास्युटिकल कम्पनी अपने अच्छे कैश रिजर्व के चलते एक कर्ज मुक्त कम्पनी दिखाई देती है। जिसके चलते आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट को अपने बिजनेस को बढ़ाने में सहायता मिलेगी। और इसके साथ कम्पनी का सेल्स नेटवर्क भी काफी अच्छा देखने को मिलता है।

अगर हम सन फार्मास्युटिकल शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो पिछले तीन सालों से कम्पनी में 30% CAGR से ग्रोथ देखने को मिला है। अगर कम्पनी का स्टोक इसी प्रकार से आगे भी अपना प्रदर्शन जारी रखता है तो Sun Pharma share price target 2024 में 1425 रुपए से लेकर 1470 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

NRB Bearing share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Sun Pharma share price target 2025 in hindi

सन फार्मा शेयर प्राइज टार्गेट 2025

सन फार्मास्युटिकल कम्पनी मेडिसिन के सेक्टर में इंडिया की एक भरोसेमंद कम्पनी है। और कम्पनी मैनेजमेंट इसी भरोसे को कायम रखने के लिए अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट R&D Facility पर अच्छा इंवेस्टमेंट करता हुआ दिखाई देता है। कम्पनी मैनेजमेंट अपने टोटल रिवेन्यू का 6% अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेगमेंट पर खर्च करता हुआ दिखाई देता है।

इस समय पर कम्पनी के पास इंडिया, इजरायल, कनाडा और युएसए में 6 बड़ी लैब मौजूद हैं और ग्लोबली पुरी दुनिया में कम्पनी की R&D Facility टीम में 2600 Employees काम करते हैं।

अगर हम सन फार्मा शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो Sun Pharma share price target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 1640 रुपए से लेकर 1725 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Galaxy Surfactants Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Sun Pharma share price target 2030 in hindi

सन फार्मा शेयर प्राइज टार्गेट 2030

अगर हम कम्पनी के long term price target की बात करें तो कम्पनी फाइनेंशियल और फंडामेंटली काफी अच्छी कम्पनी दिखाई देती है। कम्पनी का बिजनेस माडल काफी अच्छा है और कम्पनी देश विदेशों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।कम्पनी की मार्केट कैप को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि सन फार्मास्युटिकल कम्पनी का स्टोक एक अच्छा ब्लू चिप स्टोक है।

अगर हम सन फार्मा शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो भविष्य में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ दिखाई देगा। Sun Pharma share price target 2030 में यदि कम्पनी के स्टोक मे स्प्लिट देखने को नहीं मिला तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2030 में 3450 रुपए से लेकर 3800 रुपए तक भी देखने को मिल सकता है।

क्या सन फार्मास्युटिकल कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

इस समय पर कम्पनी का स्टोक अपने हाई प्राइज के आसपास चल रहा है। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 30.4 हो गया है। स्टोक मे तेजी के चलते कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 200 रुपए से बहुत महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई देता है।

लेकिन हम सबको मालूम है कि अच्छी कम्पनियों के स्टोक हमेशा अपनी बुक वैल्यू प्राइज से महंगें प्राइज पर ही मिलते हैं। कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल एक मजबूत कम्पनी है। यदि इस प्रकार की कम्पनियों के स्टोक मे जब भी गिरावट देखने को मिलता है तो हमें थोड़ा थोड़ा पैसा इंवेस्टमेंट करके लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.sunpharma.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Route mobile share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

सन फार्मास्युटिकल कम्पनी (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी एक ब्लू चिप कम्पनी है और यह आर्टिकल लिखने के समय कम्पनी की मार्केट कैप 2,35,000 करोड़ रुपए है।

2. Peer Comparison

Cipla, Dr. Reddy Labs, Torrent Pharma, Alkem lab

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 1.02% है।

4. कम्पनी के स्टोक का फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 1 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 200 रुपए है।

5. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 14.0% और ROCE 18.40% है।

6. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 1300 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी मैनेजमेंट के पास इसके मुकाबले 48000 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

7. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 54.50%, FIIS होल्डिंग 16% और DIIS होल्डिंग 20% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको सन फार्मास्युटिकल कम्पनी के बिजनेस की डिटेल्स और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। 

इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के बिजनेस और स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Aki India Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Ksolves india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tejas network share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Shalimar Production Ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Maharashtra Seamless ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post