NRB Bearing share price target 2023, 2024, 2025, 2030 कमाई का मौका

NRB Bearing share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi, क्या NRB Bearing company का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह अनुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में NRB Bearing share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है? लेकिन इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और उसकी ग्रोथ के साथ कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर भी एक नजर डाल लेते हैं।

NRB Bearing company business daitels in hindi

 company की स्थापना 1965 में हुई थी। कम्पनी आटोमोबाइल सेक्टर के लिए प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी Needle Roller Bearing की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली इंडिया की पहली और सबसे बड़ी कम्पनी है। कम्पनी का इस सेगमेंट में मार्केट के 60% हिस्से पर कब्जा है। 

इसके अलावा कम्पनी Cylindrical roller bearing, Light weight drawn, Cup bearing, Shafts, Crank pins and King pins की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी के प्रोडक्ट Commercial vehicles, Motorcycle, Railways, Defence, Farm equipment, Aircraft, Scooter, Rickshaw में इस्तेमाल किए जाते हैं।

कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए SNL bearing ltd company का अधिग्रहण किया है। इस कम्पनी में NRB Bearing company का 74% स्टेक है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 300 करोड़ रुपए कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 570 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। लेकिन पिछले कुछ सालों से कम्पनी की सेल्स में कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिल रहा है। 

आइए अब हम लोग भविष्य में कम्पनी की बिजनेस की ग्रोथ के आसार और दूसरे फंडामेंटल्स के आधार पर यह समझने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में NRB Bearing share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Galaxy Surfactants Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

NRB Bearing share price target 2023 in hindi 

 company ने पिछले छः महीने में अपने निवेशकों को 40% का अच्छा रिटर्न दिया है। सीएनबीसी आवाज़ के मार्केट एडिटर प्रदीप पांडेय का मानना है कि आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिलेगा

क्योंकि कोरोनावायरस के बाद एक बार फिर आटो सेक्टर में तेजी देखने को मिल रहा है। उनका मानना है कि इस साल पिछले साल के मुकाबले कार बिक्री में 25% तक की तेजी देखने को मिल सकता है। जिसके चलते कम्पनी की सेल्स में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकता है। 

जिसके चलते share price  2023 में 190 रुपए तक जाता हुआ दिखाई देगा।‌ अगर कम्पनी का स्टोक अपने पहले प्राइज टार्गेट को हिट करता है तो आप लोग कम्पनी के स्टोक को 207 रुपए के दुसरे प्राइज टार्गेट के लिए होल्ड कर सकते हैं।

Route mobile share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

NRB Bearing share price target 2025 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को ओर बेहतर बनाने के लिए अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेगमेंट में भी अच्छा इंवेस्टमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी मैनेजमेंट अभी के समय में अपने प्रोडक्ट की Latest technology, Innovative design & High quality standards के लिए अच्छा इंवेस्टमेंट करता हुआ दिखाई देगा।

कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले दिनों में अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट की अच्छी क्वालिटी के लिए 200 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करता हुआ दिखाई देगा। अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी Needle Roller Bearing के सेक्टर में इंडिया की पहली और 60% मार्केट कब्जे के साथ एक मोनोपोली कम्पनी है। 

अभी के समय में कोरोनावायरस के बाद से कम्पनी की सेल्स में कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिला है। लेकिन आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट के अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए लगातार किये जा रहे प्रयासों के चलते  share price  कम्पनी के स्टोक की पिछले तीन सालों की 17% CAGR Growth के हिसाब से 270 रुपए से लेकर 295 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Aki India Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

NRB Bearing share price target 2030 in hindi

कम्पनी आटोमोबाइल सेक्टर में बियरिंग सेगमेंट में इंडिया की लिडिंग कम्पनी है। कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए World most advanced vehicles के लिए प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने पर काम करता हुआ दिखाई देगा।

अगर हम  share price in 2030 की बात करें तो भविष्य में कम्पनी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। जिसके चलते फ्युचर मे कम्पनी का शेयर प्राइज टार्गेट 2030 तक मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 565 रुपए से लेकर 640 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

क्या NRB Bearing company के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी का स्टोक अभी के समय में अपने बुक वैल्यू प्राइज 60.2 रुपए से काफी महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई देगा। लेकिन कम्पनी फंडामेंटली एक अच्छी कम्पनी है और कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी भविष्य में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। इसलिए आप लोग कम्पनी के स्टोक मे हर गिरावट में थोड़ा थोड़ा खरीदारी करके लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं।  

अभी के समय में कम्पनी की मार्केट कैप कम है, इसलिए आने वाले समय में कम्पनी की मार्केट कैप में भी अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। और कम्पनी का स्टोक भी अच्छे प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई देगा।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.nrbbearings.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Ksolves india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

NRB Bearing Company (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप 1600 करोड़ रुपए है।

2. Peer Comparison

Menon Bearings, Galaxy Bearings, Timken india, SNL Bearing

3. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

हां कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है और कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 1.20% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 2 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 60.7 रुपए है।

5. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 13.7% और ROCE 19.8% है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 49.86% है। कम्पनी में FIIS और DIIS होल्डिंग काफी अच्छी है। कम्पनी में FIIS होल्डिंग 21.52% और DIIS होल्डिंग 11.87% है। कम्पनी में पब्लिक होल्डिंग 16.75% है।

7. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 300 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 570 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको NRB Bearing Company के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Tejas network share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Shalimar Production Ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Maharashtra Seamless ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Sumedha Fiscal share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

CAMS share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Chennai Petroleum Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post