Dish tv share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?

Dish tv share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक फिर से अपने निवेशकों के लिए मल्लटीबैगर रिटर्न (Mulltibuggar Return) देने वाला स्टोक बन सकता है? क्या dish tv share में खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तों साल 2007 में डिश टीवी शेयर का प्राइज 109 रुपए था। लेकिन इससे बाद ब्रॉडकास्ट सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइड  के क्षेत्र में ओर भी दुसरी कम्पनियों के आ जाने के कारण और कम्पनीं के प्रमोटर और मैनेजमेंट के आपसी विवादों के चलते कम्पनी के स्टोक मे लगातार गिरावट देखने को मिला और कम्पनी के स्टोक का प्राइज 12 रुपए तक पहुंच गया था।

लेकिन अब कम्पनी के चेयरमैन जवाहर लाल गोयल (Jawahar Lal Goyal) ने इस्तीफा दे दिया है और इसके बाद से कम्पनी के स्टोक मे फिर से रिकवरी देखने को मिल रहा है। आज हम लोग मिलकर इस आर्टिकल में यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में डिश टीवी शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है। लेकिन आइए इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल को डिटेल्स में जान लेते हैं।

Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Dish tv india ltd company business daitels in hindi

डिश टीवी इंडिया लिमिटेड कम्पनी एक डायरेक्ट टू होम (डिटीएच) कम्पनीं है जोकि पुरे देश में ब्रॉडकास्ट सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइड करवाने का काम करती है। कम्पनीं तीन ब्रांड डिश टीवी, D2H और जिंग डिजिटल के तहत सेवाएं प्रदान करने का काम करती है।

कम्पनी ने 2019 में वाचो नाम से अपना एक ओटीटी प्लेटफार्म भी लॉन्च किया है, जिसके अभी तक 50M तक डाउनलोड हो चुके हैं। कम्पनी ने अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए Videocon d2h का भी अधिग्रहण किया है।

तो आइए अब हम लोग कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी के बिजनेस की फ्युचर मे ग्रोथ के आसार को देखते हुए यह पुर्वानुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में डिश टीवी शेयर प्राइज टार्गेट (Dish tv share price target) क्या हो सकता है?

Shree Global Company Share Price Target 2023, 2025, 2030

Dish tv share price target 2023

कम्पनी के स्टोक मे पिछले कुछ सालों से लगातार गिरावट देखने को मिल रहा था लेकिन कम्पनी चेयरमैन श्री जवाहर लाल गोयल के इस्तीफे और कोर्ट की तरफ से आये फैसलों के चलते कम्पनी के स्टोक मे पिछले छः महीने में 90% के करीब तेजी देखने को मिला है। 

अगर हम डिश टीवी शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो जानकारों की राय में खबरों के दम आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। क्योंकि कम्पनीं के स्टोक मे ऊपरी स्तरों से अच्छी गिरावट देखने को मिल चुका है। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो भी 5.44 देखने को मिल रहा है। Dish tv share price target 2023 में 25 रुपए से 28 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Dish tv share price target 2024

डिश टीवी इंडिया लिमिटेड को एस्सेल ग्रुप द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसकी मिडिया वैल्यू चैन में अच्छी पकड़ है। इस ग्रुप की प्रमुख कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज है। 

इसके अलावा कम्पनी भी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ओटीटी प्लेटफार्म की तरफ रुख करती हुई दिखाई देती है। कम्पनी अपने ओटीटी प्लेटफार्म वाचो का काफी प्रमोशन कर रही है और इसके परिणामस्वरूप अभी तक इस ओटीटी प्लेटफार्म के 50M के करीब डाउनलोड भी देखने को मिलता है।

अगर डिश टीवी शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो कम्पनी की सेल्स में स्लो ग्रोथ देखने को मिल रहा है, जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे भी ज्यादा तेजी के आसार देखने को नहीं मिलता है। Dish tv share price target 2024 में 32 रुपए से लेकर 35 रुपए तक जाने की उम्मीद की जा सकती है। 

SBC Exports share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Dish tv share price target 2025

ब्रॉडकास्ट सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइडर के क्षेत्र में दुसरी कम्पनियों के आ जाने के कारण कम्पनी का मार्केट शेयर 31% से घटकर 25% रह गया है। 

लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए ग्राहकों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में SD और HD चैनलों की सेवाएं प्रदान कर रहा है। 

और सबसे अच्छी बात यह है कि कम्पनी के पास 2900+ वितरक और 254000 डीलरो का एक बड़ा नेटवर्क है। जोकि देश के 9300 शहरों और कस्बों में फैला हुआ है। 

लेकिन आने वाले समय में दुसरी कम्पनियों से मिल रहे कड़े मुकाबले के चलते कम्पनी मैनेजमेंट को अपने नेटवर्क को और फैलाने के लिए प्रयास करने पड़ेंगे।

अगर हम डिश टीवी शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें प्रमोटर और मैनेजमेंट के विवाद के मिटने के पास इंवेस्टर फिर से कम्पनी पर भरोसा करते हुए दिखाई देंगे और जिसके चलते Dish tv share price target 2025 में 40 रुपए को पार करता हुआ दिखाई देगा।

Landmark cars share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Dish tv share price target 2030

आने वाले समय में ओटीटी प्लेटफार्म के बढ़ते क्रेज को देखते हुए कम्पनी मैनेजमेंट भी इस दिशा में अच्छा काम करता हुआ दिखाई देगा। लेकिन कम्पनी के ऊपर आयकर, बिक्री कर, सीमा शुल्क, सेवा कर और मनोरंजन कर के 1784 करोड़ के मामले दर्ज हैं, जोकि लम्बे समय में कम्पनी के शेयर होल्डर के लिए एक चिंता का विषय हो सकता है।

लेकिन आने वाले समय में आनलाइन प्लेटफार्म के बढ़ते क्रेज को देखते हुए और कम्पनी मैनेजमेंट के प्रयासों के चलते कम्पनी की सेल्स में वृद्धि होने की संभावना बनेगी। Dish tv share price target 2030 में 65 रुपए से लेकर 75 रुपए तक देखने को मिल सकता है। 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है, कम्पनीं एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी के स्टोक मे अपने ऊपरी स्तरों से काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल चुका है। जानकारों का मानना है कि भविष्य में कम्पनी के स्टोक मे अच्छी रिकवरी देखने को मिल सकता है। 

स्टोक मार्केट एक्सपर्ट हिमांशु की राय में कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय के लिए इंवेस्टमेंट किया जा सकता है। लेकिन प्रमोटर की कम होती होल्डिंग और कम्पनी के खिलाफ चल रहे मुकदमे शेयर होल्डर के लिए एक चिंता का विषय बन सकता है।

Ashok Leyland share price target 2023, 2024, 2025, 2030

FAQS

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप 3700 करोड़ रुपए है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 5.07 रुपए है।

3. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

नहीं कम्पनी अभी के समय में अपने शेयर होल्डर को कोई डिविडेंड आफर नहीं करती है।

4. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग पिछले तीन सालों में 51.2% घटकर 4.04% रह गई है और कम्पनी में पब्लिक होल्डिंग 59.35% है। कम्पनी में FIIS होल्डिंग 10.11% और DIIS होल्डिंग 26.60% है।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 218 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 750 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है। इसलिए आप लोग कम्पनी को एक कर्ज मुक्त कम्पनी भी कह सकते हैं।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारी टीम द्वारा दी गई जानकारी से आपको डिश टीवी इंडिया लिमिटेड कम्पनी के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने में जरुर मदद मिलेगी। कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.dishd2h.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

Inventure growth company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shyam Century Ferrous Company Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi

Laxmi organic company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Previous Post Next Post