Rail Vikas Nigam Ltd RVNL share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Rail Vikas Nigam Ltd RVNL share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में RVNL share price target क्या हो सकता है? लेकिन आइए इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Rail Vikas Nigam Ltd RVNL Company business daitels in hindi

Rail Vikas Nigam Ltd Company Engineering and Construction के सेक्टर में काम करती है। RVNL Company भारतीय रेलवे परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने, रेल विकास परियोजना और पोर्ट क्नेक्टिविटी बढ़ाने का काम करती है। कम्पनी केबल स्टे ब्रिज, प्रमुख पुल, मैट्रो परियोजनाओं और रेलवे के लिए नयी लाइनें बिछाने का काम करती है।

हाई स्पीड रेल कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड कम्पनी इसकी सहायक कम्पनीं है। जोकि 350KM प्रति घंटा की स्पीड से चलने वाली ट्रेनों के लिए हाई स्पीड कोरिडोर का निर्माण करती है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में 27% Compounded Sales Growth देखने को मिला है और इस समय के दौरान कम्पनी के नेट प्रॉफिट में 24% की Compounded growth देखने को मिला है। पिछले पांच सालों में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 570 करोड़ रुपए से बढ़कर 1350 करोड़ रुपए हो गया है।

अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 6360 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है जबकि कम्पनी के पास 5000 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व देखने को मिलता है। कम्पनी को अपने क़र्ज़ की एवेज में हर साल 580 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट चुकाना पड़ता है।

Sportking India share price target 2023, 2025, 2030 in future 

RVNL Company Share holding pattern?

एक सरकारी कम्पनीं होने के कारण कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग काफी अच्छी है। कम्पनीं में प्रमोटर होल्डिंग 78.20% और पब्लिक होल्डिंग 12.61% है। कम्पनी में FIIS होल्डिंग 1.76% और DIIS होल्डिंग 7.45% है।

तो आइए अब हम लोग कम्पनी की बढ़ती सेल्स ग्रोथ और स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की एनालिसिस के आधार पर यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करते हैं कि भविष्य में RVNL share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Rail Vikas Nigam Ltd RVNL share price target 2023

RVNL Rail Vikas Nigam Ltd Company के स्टोक को 3 April 2019 को 19 रुपए पर स्टोक मार्केट में लॉन्च किया गया था। उसके बाद से ही कम्पनी के स्टोक मे लगातार अच्छी तेजी देखने को मिला है। कम्पनी के स्टोक मे पिछले साल 100% के करीब उछाल देखने को मिला है।

अगर हम RVNL share price target 2023 की बात करें तो ब्रोकरेज हाउस IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता का मानना है कि आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक मे ओर तेजी देखने को मिल सकता है। उनका मानना है कि कम्पनी के स्टोक मे आने वाले समय में 100% तक तेजी देखने को मिल सकता है और RVNL share price target 2023 में 130 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

JSW Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 

Rail Vikas Nigam Ltd RVNL share price target 2024

कम्पनी को रेलवे कारिडोर के निर्माण, इंफ्रा परियोजनाओं, मैट्रो स्टेशनों के डिजाइन और निर्माण, मल्टी माडल पार्कों का निर्माण के लिए लगातार नये आर्डर मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस समय पर कम्पनी के पास 75000 करोड़ रुपए का आर्डर बुक देखने को मिलता है।

अगर हम RVNL share price target 2024 की बात करें तो कम्पनी के मिलते नये आर्डर के चलते कम्पनी की सेल्स और नेट प्रॉफिट में लगातार अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक का फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2024 में 150 रुपए से लेकर 170 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Rail Vikas Nigam Ltd RVNL share price target 2025

भारतीय रेलवे कम्पनीं के प्रमुख कस्टमर में से एक है। अभी के समय में कम्पनी को मैट्रो से 5% का रिवेन्यू आगे बढ़ता हुआ दिखाई देगा। भारतीय रेलवे में अभी के समय में तेजी से विस्तार होता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे कम्पनी को अच्छे आर्डर मिलते हुए दिखाई देंगे।

अगर हम RVNL share price target 2025 की बात करें तो अगले तीन चार सालों में अपने 75000 करोड़ के मिलें हुए आर्डर को पुरा करते हुए दिखाई देगी। RVNL share price target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 190 रुपए से लेकर 225 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Jubilant food share price target in future 

Rail Vikas Nigam Ltd RVNL share price target 2030

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली एक अच्छी कम्पनी दिखाई देती है, लेकिन कम्पनी के ऊपर इस समय पर ज्यादा कर्ज देखने को मिलता है जोकि कम्पनी ने अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए उठा रखें हैं।

लेकिन यदि आप लोग कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय के लिए खरीदारी करते हैं तो आपको 2.31% का अच्छा डिविडेंड भी मिलता हुआ दिखाई देगा। अगर आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को भी कम करने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी को अपने कर्ज की एवेज में कम इंटरेस्ट चुकाना पड़ेगा और कम्पनी के नेट प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा।

अगर हम RVNL share price target 2030 की बात करें तो कम्पनी के बिजनेस माडल की भविष्य में बढ़ती डिमांड को देखते हुए एक्सपर्ट का मानना है कि RVNL share price target 2030 में 375 रुपए से लेकर 430 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Titan Share Price Target in future

FAQS:-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 16300 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 19.71% और ROCE 16.8% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 33.7 रुपए है।

4. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 2.31% है।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 6360 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है जबकि कम्पनी के पास 5000 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व देखने को मिलता है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको RVNL Company के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी।

नोट:- स्टोक मार्केट में पैसा इंवेस्टमेंट करना काफी रिस्की काम है, इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Elin Electronics Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Kfin Tech share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Mphasis share price target 2023, 2024, 2025, 2030




Previous Post Next Post