Mphasis share price target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

Mphasis share price target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? Is a good time to buy mphasis company stock?

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में Mphasis share future price target क्या हो सकता है? लेकिन आइए इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Mphasis ltd company business daitels in hindi

Mphasis ltd company की स्थापना 1992 में हुई थी। कम्पनी IT Sector में काम करती है। कम्पनी Global Information Technology Solutions Provider करवाने का काम करती है।

कम्पनी next generation technology के साथ बिजनेस को ग्लोबली बढ़ाने के लिए cloud and connitive services प्रोवाइड करवाने का काम करती है। कम्पनीं अपने कस्टमर को एप्लिकेशन सेवाएं, ब्लॉच चेन प्लेटफार्म, साइबर सुरक्षा, डिजिटल, XaaP (एक प्लेटफार्म के रूप में सब कुछ) सर्विस प्रोवाइड करवाने का काम करती है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी की सेल्स में पिछले पांच सालों में 15% की Compounded Sales Growth देखने को मिला है। इस समय के दौरान कम्पनी की सेल्स 6500 करोड़ रुपए से बढ़कर  13500 करोड़ रुपए हो गई है।

कम्पनी का OPM 18% काफी अच्छा है, जिसके चलते पिछले पांच सालों में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 838 करोड़ रुपए से बढ़कर 1570 करोड़ रुपए हो गया है। अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 1000 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिल रहा है, जबकि कम्पनी के पास 6800 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

यदि ओवर आल देखें तो कम्पनी फाइनेंशियल एक अच्छी कम्पनी दिखाई देती है। तो आइए अब हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल की भविष्य में ग्रोथ के आसार को देखते हुए यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करते हैं कि Mphasis share price target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Kfin Tech share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Mphasis share price target 2023

कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल एक अच्छी कम्पनी दिखाई देती है लेकिन पिछले साल सभी आईटी कंपनियों के स्टोक मे गिरावट देखने को मिला है। जिसके चलते पिछले एक साल में कम्पनी के स्टोक मे 40% की गिरावट देखने को मिला है। 

लेकिन कम्पनी की साल दर साल बढ़ती सेल्स ग्रोथ के चलते ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस कम्पनी के स्टोक मे Neutral buy ratting दे रहे हैं। आने वाले समय में कम्पनी में फिर से एक अच्छा बाउंस बैक देखने को मिल सकता है। Mphasis share price target 2023 में 2450 रुपए से लेकर 2600 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Titagarh wagons share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Mphasis share price target 2025

कम्पनी आईटी सेक्टर की काफी पुरानी कम्पनी है और कम्पनी का बिजनेस next generation technology पर आधारित है जोकि नये बिजनेसमैन के बिजनेस को ग्लोबली बढ़ाने में मदद करता है। कम्पनी का बिजनेस देश विदेशों में अच्छी तेजी के साथ बढ़ रहा है और लगातार कम्पनीं के साथ नये कस्टमर जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कम्पनी ने आईटी सेक्टर में तेजी के चलते 3480 रुपए का हाई बनाया था। अगर आने वाले समय में फिर से आईटी सेक्टर में तेजी देखने को मिलता है तो Mphasis share price target 2025 में फिर से अपने लाइफ टाइम हाई प्राइज 3480 रुपए को पार करता हुआ दिखाई देगा।

Alkyl Amines share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Mphasis share price target 2027

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 23.2 है, लेकिन कम्पनी के कम्पिटीशन वाली दुसरी कम्पनीं Tata elaxi 58.16 and Kpit technologies 60.60 देखने को मिलता है। जिसको देखते हुए कम्पनी का स्टोक एक अच्छे प्राइज पर ट्रेड कर रहा है।

अगर हम Mphasis share price target 2027 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे पिछले पांच सालों में 22% CAGR से ग्रोथ देखने को मिला है। अगर कम्पनी के स्टोक मे आगे भी ऐसे ही ग्रोथ देखने को मिलता है तो कम्पनी के स्टोक का फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2027 में 4000 रुपए को पार करता हुआ दिखाई देगा।

Amara Raja batteries share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Mphasis share price target 2030

कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी अच्छी कम्पनी दिखाई देती है। कम्पनी के ऊपर कर्ज भी बहुत कम देखने को मिलता है और कम्पनी का ROE 21.3% है, जोकि काफी अच्छा माना जा सकता है।

कम्पनी अपने शेयर होल्डर को काफी अच्छा डिविडेंड भी देती है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 2.38% है। इसका मतलब यह है कि यदि आप कम्पनीं के स्टोक मे लम्बे समय के लिए खरीदारी करते हैं तो आपको डिविडेंड से भी अच्छी इनकम मिलती हुई दिखाई देगी। 

कम्पनी का मैनेजमेंट काफी अच्छा है और आने वाले समय में अच्छे कैश रिजर्व के चलते यह अपने बिजनेस को बढ़ाने में जरुर कामयाब होता हुआ दिखाई देगा। Mphasis share price target 2030 में 5500 रुपए से लेकर 6000 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

Is a good time to buy mphasis share?

कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर अपने हाई प्राइज 3480 रुपए से काफी गिरावट देखने को मिल रहा है और कम्पनी का स्टोक अपने हाई प्राइज से काफी नीचे चल रहा है। कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल एक अच्छी कम्पनी है। 

अगर आने वाले समय में आईटी सेक्टर में तेजी देखने को मिलता है तो कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। इस गिरावट के दौर में कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने का सही समय हो सकता है।

Tilak ventures ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030

FAQS:-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप 37000 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 372 रुपए है।

3. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 1000 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 6800 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है, इसलिए आप लोग इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी भी कह सकते हैं।

4. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 55.70% और पब्लिक होल्डिंग 5.80% है। कम्पनी में FIIS होल्डिंग 20.71% और DIIS होल्डिंग 17.78% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको Mphasis ltd company के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी।

नोट:- स्टोक मार्केट में उतार चढाव के चलते कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी कम्पनी और कम्पनी के स्टोक की अच्छी से रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:-

Jyoti Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Usha martin share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Dish tv share price target 2023, 2024, 2025, 2030

SBC Exports share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Landmark cars share price target 2023, 2024, 2025, 2030


Previous Post Next Post