Prakash Pipes share price target 2023, 2024, 2025, 2030, बेस्ट पैनी स्टोक

Prakash Pipes share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक बेस्ट मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Best Mulltibuggar Penny Stock) बन सकता है। 

अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम लोग इस आर्टिकल में प्रकाश पाइप लिमिटेड कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने का प्रयास करेंगे। लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Prakash Pipes Ltd Company business full details in hindi

प्रकाश पाइप लिमिटेड कम्पनी PVC Pipes, Fitting and Packing Products की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 60% PVC Pipes सेगमेंट से आता है। कम्पनी इस सेगमेंट में Agriculture, Construction and water management Industries के लिए Having CPVC Pipes, SWR, Plumbing, Column Casting की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। 

कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 27% Packaging Products से आता है। इस सेगमेंट में कम्पनी Forcible packing, Laminates, Prefabricated pouches की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। FMGC Sector में कम्पनी के प्रोडक्ट की भारी डिमांड है। कम्पनी की कस्टमर लिस्ट में Haldiram, Bambino, Havells, Bikaji etc. शामिल हैं।

Hardwyn India Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर ना के बराबर कर्ज है। कम्पनी के ऊपर इस समय पर पांच करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास इसके मुकाबले में 210 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। कम्पनी के बिजनेस में पिछले तीन सालों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स 340 करोड़ रुपए से बढ़कर 700 करोड़ रुपए हो गई है।

कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। इस समय के दौरान कम्पनी का नेट प्रॉफिट 30 करोड़ रुपए से बढ़कर 60 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 44% और पब्लिक होल्डिंग 56% है। 

तो आइए अब हम लोग ये समझने का प्रयास करते हैं कि कम्पनी के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर Prakash pipes share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Color chips company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Prakash Pipes share price target 2023 in hindi

कम्पनी के स्टोक का प्राइज अपने बुक वैल्यू प्राइज 98 रुपए से काफी ऊपर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 6.90 है, जोकि कम्पनी के स्टोक मे नये खरीदारों के लिए अच्छी बात है। कम्पनी के स्टोक का पिछले एक साल का ROE 21.9% और ROCE 32.20% है जोकि काफी अच्छा माना जा सकता है।

अगर कम्पनी के स्टोक प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी की सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। अगर इंडियन स्टोक मार्केट में सबकुछ ठीक रहता है तो भविष्य में Prakash pipes company share price target 2023 में अपने 52 Weeks High 210 रुपए तक देखने को मिल सकता है। कम्पनी का स्टोक अगर इस प्राइज टार्गेट को हिट करता है तो कम्पनी के स्टोक मे एक अच्छी रैली देखने को मिल सकता है।

Danube Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Prakash Pipes share price target 2025 in hindi

कम्पनी PVC Pipes सेगमेंट में काम करती है। कम्पनी को फ्युचर मे भारत सरकार की हर घर नल से जल योजना का फायदा भी मिलता हुआ दिखाई देगा। भारत सरकार इस योजना पर 60000 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है और इसका सबसे ज्यादा फायदा पाईप सेक्टर की कम्पनियों को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।

कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी की सेल्स में भी लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है। कम्पनी मैनेजमेंट भविष्य में अपने पैकेजिंग सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ करते हुए दिखाई देगा। Prakash Pipes share price target 2025 में 290 रुपए से लेकर 325 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

HFCL Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Prakash Pipes share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट की बात करें तो कम्पनी फाइनेंशियल और फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग कम्पनी नजर आ रही है। कम्पनी मैनेजमेंट लगातार अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और सेल्स ग्रोथ बढ़ाने पर जोर देते हुए दिखाई देगा। लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट को इस सेगमेंट में Astral pipes, Finolex industries, Prince pipes, Nilkamal जैसी कम्पनियों से कड़ा मुकाबला मिलता हुआ दिखाई देगा।

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो हमने आपको इस आर्टिकल में कम्पनी के बारे में पुरी डिटेल्स में समझाने की कोशिश की है। आर्टिकल को ध्यान से पढ़कर आप स्वयं ही कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने का प्रयास करें।

Varun Beverages Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक की चार्ट एनालिसिस के आधार पर च्वाइस ब्रोकरेज फर्म के सुमित बगड़िया का मानना है कि कम्पनी के स्टोक मे फिर से एक अच्छी रैली देखने को मिल सकता है। कम्पनी के स्टोक मे 150 रुपए के स्टोप लौस के साथ खरीदारी कर सकते हैं। कम्पनी का स्टोक फंडामेंटली और टेक्निकल अच्छा स्टोक होने की वजह से भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.prakashplastics.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

प्रकाश पाइप लिमिटेड कम्पनी के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQs)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप 420 करोड़ रुपए है। कम्पनी अभी एक छोटी कम्पनी है।

2. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर 5 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 210 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हो।

3. कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High and low price क्या है?

कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High 210 रुपए और 52 weeks low price 125 रुपए है।

4. कम्पनी के स्टोक का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी के स्टोक का ROE 21.9% और ROCE 32.10% है।

5. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.68% है।

6. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 98 रुपए है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Vadilal Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

3i Infotech company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Sona BLW Precision forgings Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

OnMobile Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Info Edge Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Jubilant Ingreva share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Subex company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Goldiam international company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

CDSL Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Polyplex share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post