Lords Chorlo Alkali ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 ? मल्लटीबैगर पैनी स्टोक

Lords Chorlo Alkali ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मल्लटीबैगर रिटर्न दे सकता है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी के बिजनेस माडल की भविष्य में ग्रोथ के आसार को देखते हुए यह पुर्वानुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में कम्पनी के स्टोक का फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है? कम्पनी के स्टोक ने अब तक के प्रदर्शन से सबको चौका दिया है।

कम्पनी के स्टोक ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 600% का जबरदस्त रिटर्न दिया है और यदि हम पिछले एक साल की बात करें तो कम्पनी के स्टोक के प्राइज में 300% तक का उछाल देखने को मिला है। कम्पनी के स्टोक का यह रिटर्न स्टोक मे गिरावट के बाद का है। इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अपने ऊपरी स्तरों से काफी गिरावट देखने को मिल रहा है।

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने का प्रयास करेंगे कि क्या यह समय कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट क्या हो सकते हैं। लेकिन इससे पहले हम लोग एक बार कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Tinna Rubber ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Lords Chorlo Alkali ltd Company business daitels in hindi

Lords Chorlo Alkali ltd company कैमिकल के सेक्टर में काम करती है। कम्पनी की स्थापना 1979 में की गई थी। कम्पनी कास्टिक सोडा और दूसरे प्रकार के कैमिकल की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है। 

Lords Chorlo Alkali ltd Company Products Portfolio में Caustic soda lye and flakes, Bleach Liquor, Stable Bleaching Powder, Hydrogen Gas, Liquid Chlorine etc. है। 

कम्पनी के प्रोडक्ट Chemical industries, Paper, Shop, Dyes, Plastic industries etc इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल किए जाते हैं। अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी की सेल्स में कोरोनावायरस के बाद क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है और कम्पनी की सेल्स 150 करोड़ रुपए से बढ़कर 280 करोड़ रुपए हो गई है।

कोरोनावायरस की वजह से कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी माइनस में चला गया था, लेकिन इस साल फिर से कम्पनी का नेट प्रॉफिट 50 करोड़ रुपए के आसपास देखने को मिल रहा है। Lords Chorlo Alkali ltd Company के ऊपर इस समय पर 42 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिल रहा है और कम्पनी के पास 90 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

इन सभी बातों को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी फाइनेंशियल और फंडामेंटली एक अच्छी कम्पनी है और कम्पनी से भविष्य में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। 

आइए अब हम लोग कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी की बिजनेस की ग्रोथ के आधार पर यह समझने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Lords chorlo share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Affle india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Lords Chorlo Alkali ltd share price target 2023 in hindi

कम्पनी की सेल्स में पिछले कुछ समय से क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी माइनस से प्लस 50 करोड़ रुपए आता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी के प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आने वाले समय में कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगा और कास्टिक सोडा के प्राइज बढ़ जाने से कम्पनी को अच्छा नेट प्रॉफिट मिलता हुआ दिखाई देगा।

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर अपने हाई प्राइज 420 रुपए से अच्छी गिरावट देखने को मिल रहा है। Lords Chorlo share price target 2023 में फिर से अपने हाई प्राइज 420 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आयेगा।

Sun Pharma share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Lords Chorlo share price target 2025 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाता हुआ दिखाई देगा। इस समय पर कम्पनी की प्रति दिन कास्टिक सोडा उत्पादन क्षमता 210 मैट्रिक टन है, कम्पनी मैनेजमेंट इसे बढ़ाकर 300MT Per day करने का प्लान बना रहा है। 

इसके साथ ही कम्पनी मैनेजमेंट 80 TPD कपैसिटी का एक Sodium Hypochlorite प्लांट लगाने की योजना भी बना रहा है। जिसका फायदा कम्पनी को अपने आने वाले दिनों में मिलता हुआ दिखाई देगा और कम्पनी की सेल्स में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगा।

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी की अच्छी सेल्स ग्रोथ के चलते कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। जिसके चलते Lords chorlo share price target 2025 में कम्पनी के पिछले तीन सालों की 90%CAGR ग्रोथ के अनुमान से 750 रुपए से लेकर 875 रुपए तक देखने को मिलेगा।

Share india securities ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Lords Chorlo share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के शेयर के long term price target 2030 की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली एक मजबूत कम्पनी दिखाई देती है। कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड अलग अलग सेक्टर में देखने को मिलता है। कम्पनी का मैनेजमेंट भी काफी अनुभवी है।

आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ दिखाई देगा। आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट Chlorinated Paraffin wax and Stable Bleaching Powder की भी मैन्युफैक्चरिंग करता हुआ दिखाई देगा।

अगर हम Lords chorlo share price target 2030 की बात करें तो हमने आपको इस आर्टिकल में कम्पनी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार में समझाने का प्रयास किया है। आप लोग कम्पनी के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से स्वयं ही कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2030 का अनुमान लगाने का प्रयास करें।

Symbiox share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक का प्राइज इस समय पर अपने हाई प्राइज 420 रुपए से काफी नीचे चल रहा है। लेकिन टैक्निकली कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 46.2 रुपए से काफी महंगें प्राइज पर ट्रेड कर रहा है। लेकिन हम सबको मालूम है कि अच्छी कम्पनियों के स्टोक हमेशा ही महंगें प्राइज पर मिलते हैं।

इस समय कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी करने का सही समय है। कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो भी 13.8 चल रहा है। 

कम्पनी का स्टोक अभी के समय में एक पैनी स्टोक देखने को मिलता है, लेकिन कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी का स्टोक भविष्य में एक मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Mulltibuggar Penny Stock) बन सकता है।

NRB Bearing share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Lords Chorlo Alkali ltd Company (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है? 

कम्पनी अभी एक छोटी कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप 725 करोड़ रुपए चल रही है।

2. Lords Chorlo share 52 weeks high and low price?

Lords Chorlo share 52 Weeks High 420 रुपए और 52 Weeks low price 55 रुपए है।

3. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

नहीं कम्पनी अभी एक छोटी कम्पनी है और कम्पनी अपने प्रोफिट को बिजनेस की ग्रोथ के लिए ही इस्तेमाल करते हुऐ दिखाई देती है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 46.2 रुपए है।

5. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 31.2% और ROCE 32.5% है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 74.73% और पब्लिक होल्डिंग 25.27% है।

7. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 42 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 90 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.lordschloro.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको Lords chorlo alkali ltd company के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से कोई मदद मिलती है तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Galaxy Surfactants Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Aki India Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Ksolves india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tejas network share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Shalimar Production Ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post