Sharanam infraproject Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?

Sharanam infraproject Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या Sharanam infraproject कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट के लिए अच्छा स्टोक है?

Sharanam infraproject कम्पनी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार में,

Sharanam infraproject कम्पनी एक बहुत छोटी कम्पनी है। कम्पनी की कुल मार्केट कैप 10 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है। कम्पनी की स्थापना 1992 में की गई थी। यह कम्पनी कंकट्रेक्शन, ट्रेडिंग और जमीन, प्लाट को किराये पर देने का काम करती है। पिछले कुछ समय से कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है, जिस वजह से कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी सुधार देखने को मिल रहा है। 

अभी के समय में कम्पनी के स्टोक का ROE और ROCE 1% से भी नीचे है। जिससे यह बात आसानी से समझी जा सकती है कि कम्पनी ने अपने निवेशकों को अभी तक कोई खास रिटर्न कमा कर नहीं दिया है। कम्पनी के स्टोक की बुक वैल्यू 0.74 रुपए है और कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया है।

Sharanam infraproject Share 52 Weeks High and low 2.18 & 0.54 रुपए है। कम्पनी के स्टोक को ओपरेटर ओपरेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसलिए हमें इस प्रकार के पैनी स्टोक मे बहुत सोच समझकर पैसा इंवेस्ट करना चाहिए। 

इस प्रकार के पैनी स्टोक मे हमें सिर्फ उतना ही पैसा इंवेस्टमेंट करना चाहिए जितने पैसे को हम लम्बे समय तक होल्ड कर सकें या फिर टोटल लौस ले सकते हो। 

इस कंपनी के ऊपर कर्ज तो कोई खास नहीं है लेकिन कम्पनी का कैश रिजर्व माइनस में चल रहा है। इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए हमें ऐसा प्रतीत होता है कि इस कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करना काफी रिस्की काम है। कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल कंडीशन से कोई खास कम्पनी नहीं दिखाई दे रही है।

तो आइए ये समझने की कोशिश करते हैं कि भविष्य में अनुमानित Sharanam infraproject Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 में क्या हो सकता है?

Vikas Lifecare Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Sharanam infraproject Share Price Target 2023 in hindi

Sharanam infraproject कम्पनी के स्टोक मे पिछले कुछ समय से थोड़ी तेजी देखने को मिला है। कम्पनी का स्टोक पहले 50 पैसे के आसपास चल रहा था, लेकिन इस समय पर कम्पनी के स्टोक का प्राइज 1.30 रुपए के आसपास चल रहा है। पिछले दिनों कम्पनी की सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट में भी सुधार देखने को मिल रहा है।

अगर हम Sharanam infraproject Share Price Target 2023 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक ने कुछ दिन पहले 2.18 रुपए का हाई बनाया था। अगर कम्पनी का स्टोक इस प्राइज को दोबारा से हिट करता है तो कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। 

BCL Enterprises share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Sharanam infraproject Share Price Target 2024 in hindi

Sharanam infraproject कम्पनी कंट्रेशन और जमीन को खरीदने और लीज पर देने का काम करती है। कम्पनी के स्टोक मे आऐ उछाल की वजह से कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 400 पर पहुंच गया है जोकि इंडस्ट्रीज के P/E रेश्यो से काफी ज्यादा है। जिसको देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी का स्टोक अभी के समय में भी महंगें प्राइज पर मिल रहा है।

अगर हम Sharanam infraproject Share Price Target 2024 की बात करें तो इस प्रकार की छोटी कम्पनियों को ओपरेटर ओपरेट करते हुए दिखाई देते हैं और स्टोक के प्राइज को अपने मुताबिक ऊपर ले जाते हैं और फिर ऊपर जाकर अपने स्टोक बेच देते हैं और स्टोक के प्राइज एक दम से नीचे आ जाता है। जिसमें रिटेन इंवेस्टर फस कर रह जाता है। इसलिए इस प्रकार के पैनी स्टोक से हमें दुर रहना चाहिए या फिर बहुत कम पैसों का इंवेस्टमेंट करना चाहिए।

Prismx Global Ventures Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Sharanam infraproject Share Price Target 2025, 2030 in hindi

इस समय पर कम्पनी के स्टोक की बुक वैल्यू 0.75 है, जिस हिसाब से यह स्टोक अभी भी महंगें प्राइज पर ट्रेड कर रहा है। कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग भी बहुत कम है। प्रमोटर के पास कम्पनी के स्टोक की केवल 4% हिस्सेदारी है। बाकी की बची 96% होल्डिंग पब्लिक के पास है। 

अगर Sharanam infraproject Share Price Target 2025, 2030 की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली काफी कमजोर कम्पनी है और ओपरेटर अपना खेल खेलते हुऐ दिखाई देते हैं। इस प्रकार की कम्पनियों से छोटे निवेशक दुर ही रहें तो अच्छा रहेगा। नहीं तो आप लोग किसी भी समय कम्पनी के स्टोक के हाई प्राइज पर फस सकते हो। 

Olectra greentech share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Is Sharanam infraproject company share good buy for long-term investment?

Sharanam infraproject company एक बहुत छोटी कम्पनी है। कम्पनी के स्टोक मे आने वाले समय में कोई खास प्रदर्शन की उम्मीद नहीं है। इस स्टोक मे तेजी तभी देखने को मिल सकता है जब ओपरेटर इस स्टोक को खुद चलाते हैं। 

आप लोग कम्पनी के स्टोक मे हजार दो हजार का इंवेस्टमेंट करके लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हो। इससे ज्यादा पैसा इंवेस्टमेंट करने में आपको नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। किसी भी कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले उस कम्पनी की अपनी तरफ से भी पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए। 

क्योंकि स्टोक मार्केट में इंवेस्टमेंट करना काफी रिस्की काम है और बिना सोचे समझे इसमें पैसा इंवेस्टमेंट करने से आपको भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है। हमें कभी भी किसी से कर्ज उठाकर स्टोक मार्केट में पैसा इंवेस्टमेंट नहीं करना चाहिए। हमें स्टोक मार्केट में उतना ही पैसा इंवेस्टमेंट करना चाहिए जितने पैसे को हम लोग लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हो। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की एनालिसिस समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद!

ये भी पढ़ें:-

KBC Global Ventures Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Rainbow Children's Medicare Hospital Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Stove Kraft share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Pardeep Phosphates Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Ajanta Soya share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Hindustan Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post