Goyal Aluminium ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Goyal Aluminium ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या goyal aluminium ltd company का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में कम्पनी के फंडामेंटल्स और टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में Goyal Aluminium ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 में क्या देखने को मिल सकता है? लेकिन इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Goyal Aluminium ltd company business daitels in hindi

Goyal Aluminium ltd Company मेटल्स प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और व्होलसेलर है। कम्पनी की स्थापना 1994 में की गई थी। कम्पनी Aluminium, Fabric, Hardware, Printing machine की ट्रेडिंग और मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है।

कम्पनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में Aluminium stainless steel, alloy steels, non ferrous metal products, Stainless steel and special alloys etc

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 2.30 करोड़ रुपए है जोकि पिछले साल तक 60 लाख रुपए

आइए अब हम लोग कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ और दूसरे फंडामेंटल्स के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Goyal Aluminium ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 में कहां तक देखने को मिल सकता है?

Lords Chorlo share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Goyal Aluminium ltd share price target 2023 in hindi

इस समय पर कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 125 के करीब पहुंच गया है और स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 2.8 रुपए से बहुत महंगें प्राइज पर ट्रेड कर रहा है।

अगर हम गोयल एल्यूमिनियम शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी की बढ़ती सेल्स ग्रोथ और कम्पनी के बिजनेस माडल पर भरोसा करते हुए कम्पनी के प्रमोटर कम्पनी के स्टोक मे अपनी होल्डिंग बढ़ाते हुए नजर आते हैं। 

प्रमोटर ने कम्पनी में अपनी होल्डिंग 56% से बढ़ाकर 71% कर लिया है। इस वजह से भी कम्पनी के स्टोक मे अच्छी रैली देखने को मिला है। कम्पनी की अच्छी सेल्स ग्रोथ और प्रमोटर द्वारा अपनी होल्डिंग बढाऐ जाने के कारण Goyal Aluminium ltd share price target 2023 में 30 रुपए से लेकर 35 रुपए तक देखने को मिल सकता है। लेकिन कम्पनी के स्टोक मे ऊपरी स्तरों से बिकवाली का दबाव देखने को मिलेगा और जब इस प्रकार के पैनी स्टोक मे डाउन सर्किट लगना शुरू होता है तो फिर भारी गिरावट देखने को मिलता है।

Tinna Rubber ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Goyal Aluminium ltd share price target 2025 in hindi

कम्पनी मेटल्स प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करने का बिजनेस करती है और आने वाले समय में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के चलते मेटल्स प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती हुई दिखाई देगी। 

अगर हम कम्पनी के पिछले तीन सालों की सेल्स ग्रोथ को देखते हैं तो कम्पनी की सेल्स में पिछले तीन सालों में 15% की Compounded Sales Growth देखने को मिला है और इस समय के दौरान कम्पनी की सेल्स 40 करोड़ रुपए से बढ़कर 82 करोड़ रुपए हो गई है। इस साल कम्पनी की सेल्स में 50% का उछाल देखने को मिला है। 

अगर कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में भी अपनी सेल्स ग्रोथ को बढ़ाने में कामयाब हो जाता है तो Goyal Aluminium ltd share price target 2025 में कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट 2025 में 55 रुपए से लेकर 70 रुपए तक पहुंच सकता है।

Affle india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Goyal Aluminium ltd share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के long term price target की बात करें तो कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए कम्पनी की सेल्स में भविष्य में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। कम्पनी का मैनेजमेंट भी अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए अच्छा प्रयास करता हुआ दिखाई देगा।

आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ दिखाई देगा, जिससे कि कम्पनी की सेल्स में अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। लेकिन कम्पनी की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि कम्पनी का OPM 2.44% है, जोकि बहुत ही कम है। 

अगर भविष्य में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस की ग्रोथ के साथ अपने नेट प्रॉफिट मार्जिन में भी सुधार करने में कामयाब हो जाता है तो फ्युचर मे कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। Goyal Aluminium ltd share price target 2030 में 95 रुपए से लेकर 120 रुपए तक भी देखने को मिल सकता है।

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी का स्टोक एक पैनी स्टोक है और कम्पनी के स्टोक मे इस समय अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 2.4 रुपए से बहुत महंगें प्राइज पर ट्रेड कर रहा है। और कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो भी 185 पहुंच गया है।

कम्पनी का स्टोक अभी के समय में अपने हाई प्राइज के आसपास चल रहा है। अगर कम्पनी के स्टोक मे गिरावट देखने को मिलता है और कम्पनी के स्टोक का प्राइज 8 रुपए से 10 रुपए के आसपास आता है तो कम्पनी के स्टोक मे नयी खरीदारी करने का सही समय हो सकता है।

कम्पनी अभी एक छोटी कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप भी बहुत कम है। इसलिए कम्पनी के स्टोक मे आने वाले समय में बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी भी देखने को मिल सकता है। इसलिए इस प्रकार के पैनी स्टोक मे हमें कम से कम पैसों का इंवेस्टमेंट करना चाहिए। 

क्योंकि यदि कम्पनी के स्टोक मे गिरावट देखने को मिलता है तो आपको कम नुकसान उठाना पड़े और यदि कम्पनी का स्टोक भविष्य में एक मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Mulltibuggar Penny Stock) साबित होता है तो आपका एक छोटा सा इंवेस्टमेंट ही आपको अच्छा रिटर्न दिला सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.advitiyatrade.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Share india securities ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Goyal Aluminium ltd company (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी एक स्माल कैप कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप 400 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 7.22% और ROCE 10.9% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 2 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 2.4 रुपए है।

4. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 2.30 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 1.10 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 71.03% है। कम्पनी के प्रमोटर ने कम्पनी में अपनी होल्डिंग 15% बढ़ाई है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से goyal aluminium ltd company के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के बिजनेस माडल की डिटेल्स और कम्पनी के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

NRB Bearing share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Symbiox share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Galaxy Surfactants Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Aki India Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Ksolves india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tejas network share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Shalimar Production Ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post