Maharashtra Seamless ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Maharashtra Seamless ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है। दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं। 

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है? लेकिन कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने से पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Maharashtra Seamless ltd company business daitels in hindi

महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड कम्पनी Seamless और ERW स्टील पाइप और ट्यूब की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है। इसके अलावा कम्पनी Power Generation के क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमाती हुई दिखाई देती है। लेकिन अभी के समय में कम्पनी को अपने इस सेगमेंट से अपने टोटल रिवेन्यू का सिर्फ 2% ही आता हुआ दिखाई देता है।

कम्पनी High Frequency ERW Pipes, Seamless pipes and Coated pipes की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड काफी डिवरसिफाइड इंडस्ट्रीज में है। कम्पनी के क्लाइंट नेटवर्क में Indian oil corporation, NTPC, Reliance industries, L&T, BHEL, DLF, GAAR, IGL, Adani and more कम्पनियां इसके कस्टमर लिस्ट में शामिल हैं।

CAMS share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

कम्पनी आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोजेक्ट भी शामिल करती हुई दिखाई देगी। कम्पनी मैनेजमेंट इस समय पर Subsea pipes and Premium Connection pipes के प्रोजेक्ट पर काम करता हुआ दिखाई दे रहा है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी की सेल्स में पिछले एक साल में दोगुना उछाल देखने को मिलता है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी इस समय के दौरान 173 करोड़ रुपए से 505 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कम्पनी द्वारा अच्छा प्रोफिट गेन किये जाने के चलते कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने सारे कर्ज को खत्म कर दिया है और इस समय पर कम्पनी के पास 4000 करोड़ रुपए का अच्छा खासा कैश रिजर्व भी मौजूद है।

महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल एक मजबूत कम्पनी देखने को मिलती है। तो आइए हम लोग कम्पनी के फंडामेंटल्स की टैक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Maharashtra Seamless ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है।

Persistent System Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Maharashtra Seamless ltd share price target 2023 in hindi

कम्पनी की सेल्स में पिछले एक साल में क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है और कम्पनी की सेल्स पिछले एक साल में दोगुना हो गई है और कम्पनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन में भी अच्छा इजाफा देखने को मिल रहा है। 

कम्पनी मैनेजमेंट ने इसी के चलते अपना सारा कर्ज भी खत्म कर दिया है और कम्पनी के पास अच्छा कैश रिजर्व भी है। जिससे कम्पनी को अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करने में कोई खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अगर हम महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो यदि कम्पनी आने वाले समय में भी अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखती है तो Maharashtra Seamless ltd share price target 2023 में 975 रुपए से लेकर 1040 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Electronics Mart India Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Maharashtra Seamless ltd share price target 2024 in hindi

कम्पनी को Steel pipes and Tubes के सेगमेंट से 93% रिवेन्यू आता है। कम्पनी की High Frequency ERW Pipes उत्पादन क्षमता 1,25,000 MTPA है और Seamless Pipes की उत्पादन क्षमता 6,50,000 MTPA है। कम्पनी अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए हर प्रकार की संभव कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है।

कम्पनी के पास इस समय पर सात सब्सिडरी कम्पनियां हैं, जिनमें से तीन कम्पनियां इंडिया में और चार कम्पनियां इंडिया से बाहर हैं।

अगर हम महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो कम्पनी के पास इस समय पर 2000 करोड़ रुपए का आर्डर बुक है और आने वाले समय में भी कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती हुई दिखाई देगी। Maharashtra Seamless ltd share price target 2024 में 1235 रुपए से लेकर 1280 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Chennai Petroleum Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Maharashtra Seamless ltd share price target 2025 in hindi

महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड कम्पनी फंडामेंटली और टैक्निकली काफी अच्छी कम्पनी दिखाई देती है। कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 10.8 है, जोकि ठीक माना जा सकता है और कम्पनी का के स्टोक की फेस वैल्यू 600 रुपए है। जिसके चलते एक अच्छी कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज के आसपास ही ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है।

अगर हम महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी अपने बिजनेस की सेल्स को बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करते हुए दिखाई देगी। कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में Subsea pipes and Premium Connection pipes के प्रोजेक्ट पर काम करता हुआ दिखाई देगा। 

जिसके चलते आने वाले समय में कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगा। Maharashtra Seamless ltd share price target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच  कम्पनी के स्टोक के अब तक के प्रदर्शन के आधार पर 1570 1640 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Chennai Ferrous share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Maharashtra Seamless ltd share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के long term price target की बात करें तो कम्पनी का बिजनेस फ्युचर में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकता है।‌ कम्पनी फाइनेंशियल एक मजबूत कम्पनी है और कम्पनी का मैनेजमेंट भी काफी अच्छा और एक्पियरिंस होल्डर है।

कम्पनी मैनेजमेंट के प्रयासों और कम्पनी को लगातार मिलते अच्छे आर्डर बुक के चलते कम्पनी भविष्य में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। अगर हम Maharashtra Seamless ltd share price target 2030 की बात करें तो हमने आपको इस आर्टिकल में कम्पनी के बारे में डिटेल में जानकारी देने का प्रयास किया है। आप लोग हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर स्वयं ही यह अनुमान लगाने का प्रयास करें कि भविष्य में कम्पनी के स्टोक का फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है?

Tanla solutions company share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक का प्राइज अभी के समय अपने हाई प्राइज के आसपास ही ट्रेड करता हुआ दिखाई देता है। लेकिन कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 10.9 देखने को मिलता है और बुक वैल्यू प्राइज 600 रुपए है। 

कम्पनी के फंडामेंटल्स को ध्यान में रखते हुए कम्पनी के स्टोक का प्राइज इस समय पर अच्छी प्राइज पर ट्रेड कर रहा है। आप लोग कम्पनी के स्टोक मे किसी भी गिरावट में खरीदारी करके लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं। 

क्योंकि कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लगातार अच्छे प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है और जिसके चलते आने वाले समय में कम्पनी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.jindal.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Ester Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Maharashtra Seamless ltd company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

यह लेख लिखते समय कम्पनी की मार्केट कैप 5500 करोड़ रुपए के आसपास देखने को मिल रहा है।

2. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.56% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 5 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 600 रुपए है।

4. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 10.5% और ROCE 12.5% है।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर कोई कर्ज नहीं है। कम्पनी के अच्छे नेट प्रॉफिट मार्जिन के चलते कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने सारे कर्ज को खत्म कर दिया है और कम्पनी के पास इस समय पर 4000 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 67.08% है, जबकि कम्पनी में पब्लिक होल्डिंग 27.95% है। कम्पनी में FIIS और DIIS होल्डिंग क्रमश 1.28% और 3.69% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

मोतीलाल ओसवाल फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 

Bhatia Communications Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Jaipan Industries share price target 2023, 2024, 2025 in hindi

KPI Green energy share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post