Route mobile share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi खरीदारी का मौका

Route mobile share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है? अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है? लेकिन इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Route mobile ltd company business daitels in hindi 

रुट मोबाइल कम्पनी के स्टोक को शेयर मार्केट में साल 2020 लिस्ट किया गया था। उसके बाद से कम्पनी के स्टोक ने अपने निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न बना कर दिया था। लेकिन फिर कम्पनी के स्टोक मे ऊपरी स्तरों से गिरावट देखने को मिला। अगर हम कम्पनी के बिजनेस माडल की बात करें तो रुट मोबाइल कम्पनी एक डिजिटल टैक्नोलॉजी पर बेस कम्पनी है। 

जोकि Enterprises and mobile network operator company को cloud communications platform provide करवाने काम करती है। Route mobile company के पोर्टफोलियो में Messaging, Voice, Email और SMS Fliterning & Monetization services include हैं।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर 15 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 1600 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी को एक एडवांस टेक्नोलॉजी बेस कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हैं।

अगर हम कम्पनी की सेल्स ग्रोथ पर एक नजर डालें तो पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में 36% की Compounded Sales Growth देखने को मिला है और इस समय के दौरान कम्पनी की सेल्स 500 करोड़ रुपए से 2800 करोड़ रुपए हो गई है और कम्पनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

पिछले पांच सालों में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 60 करोड़ रुपए से 240 करोड़ हो गया है। जिसको देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी फाइनेंशियल काफी अच्छी कम्पनी है और कम्पनी के बिजनेस में लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है। तो आइए इस एडवांस टेक्नोलॉजी बेस कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने का प्रयास करते हैं।

Aki India Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Route mobile share price target 2023 in hindi 

रुट मोबाइल शेयर प्राइज टार्गेट 2023

रुट मोबाइल कम्पनी अपने mobile operator segment में कम्पनी SMS analytics, Fire wall, Monetization & hubbing solution आफर करती है। इस सेगमेंट में कम्पनी को BSNL की तरफ से एक आफर मिला है।

जिसमें route mobile company को BSNL के sms firewall और international A2P SMS Traffic को इंडिया के Southern and Western Zone में Monetization करने के लिए सलेक्ट किया है। जिसका सीधा फायदा कम्पनी के नेट प्रॉफिट पर पड़ता हुआ दिखाई देगा।

अगर हम रुट मोबाइल शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी के नेट प्रॉफिट में साल दर साल अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। अगर हम कम्पनी के Return of equity (ROE) की बात करें तो कम्पनी का ROE 33.7% है, तो वहीं कम्पनी का ROCE 29.5% है, जोकि काफी अच्छा है।

कम्पनी की लगातार बढ़ती ग्रोथ को देखते हुऐ हमारी टीम के एनालिसिस के अनुमान से route mobile share price target 2023 मे 1750 रुपए से लेकर 1870 रुपए तक देखा जा सकता है।

Ksolves india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Route mobile share price target 2024 in hindi

रुट मोबाइल शेयर प्राइज टार्गेट 2024 

Route mobile company अपने Enterprises segment में डिजिटल टैक्नोलॉजी बेस कम्पनियों को S Cloud based communication platform provide करवानें का काम करता है। जिससे इन कम्पनियों के digital communications को आसान किया जा सके।

Route mobile company ने पिछले साल अपने साथ पुरी दुनिया से 235 नये कस्टमर अपने साथ जोड़ने में सफल रही है। कम्पनी के प्रोडक्ट और अच्छी सर्विस की वजह से कम्पनी के कस्टमर भविष्य में भी बढ़ते ही दिखाई देंगे।

अगर हम रुट मोबाइल शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो अभी के समय मे कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 38.2 है, जबकि इस समय पर इंडस्ट्रीज P/E रेश्यो 28.5 है। जिसको देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी का स्टोक गिरावट के बाद भी थोड़ा महंगा है। 

लेकिन थोड़े दिन पहले की बात करें तो कम्पनी का स्टोक अपने लाइफ टाइम हाई 2300 रुपए पर ट्रेंड कर रहा था। उसको देखते हुऐ तो ऐसा लगता है कि कम्पनी के स्टोक ने काफी हद तक अपने P/E रेश्यो को एडजेस्टमेंट करने की कोशिश की है।

और वैसे भी हम सभी ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि किसी भी फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कम्पनी का स्टोक हमें कभी डिस्काउंट में नहीं मिलता। रुट मोबाइल कम्पनी तो फिर भी आईटी सेक्टर की एक उभरती हुई कम्पनी है।

कम्पनी के फ्युचर बिजनेस को देखते हुऐ हमारी टीम के एनालिसिस के अनुमान से route mobile share price target 2024 तक 2320 रुपए से लेकर 2470 तक देखने को मिल सकता है।

Shalimar Production Ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Route mobile share price target 2025 in hindi

रुट मोबाइल शेयर प्राइज टार्गेट 2025

अगर हम route mobile company के कर्ज की बात करें तो कम्पनी पर अभी के समय मे सिर्फ 15 करोड़ का कर्ज है। जबकि कम्पनी के पास कर्ज के मुकाबले 1600 करोड़ रुपए का कैश है। जिसको देखते हुए हम कम्पनी को एक कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हैं।

साल 2020 मे कम्पनी ने Tele DNA कम्पनी को acquired किया था। इससे पहले route mobile company ने साल 2017 मे 365 Square Limited को acquired किया था। जोकि SMS analytics, Fire wall, Fliterning Monetization की सेवाएं प्रदान करवाती है।

Route mobile company के टोटल रिवेन्यू का 58% हिस्सा UK से आता है। जबकि इंडिया से रिवेन्यू का 28% ही आता है। कम्पनी की सेल्स ग्रोथ विदेशों में लगातार बढ़ती ही जा रही है। कम्पनी की सेल्स ग्रोथ पिछले पांच सालों से 30.8% की तेजी के साथ बढ़ रही है।

अगर हम रुट मोबाइल शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो स्टोक मार्केट एक्सपर्ट जेपी मॉर्गन के हिसाब से कम्पनी का बिजनेस माडल काफी अच्छा है और भविष्य में कम्पनी के कस्टमर भी बढ़ने की उम्मीद है। जिससे कम्पनी की सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट मार्जिन में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

जेपी मॉर्गन के स्टोक एनालिसिस के अनुमान से फ्युचर मे route mobile share price target 2025 तक 2750 रुपए से लेकर 2930 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Tejas network share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Route mobile share price target 2027 in hindi

रुट मोबाइल शेयर प्राइज टार्गेट 2027

अभी के समय मे इंडिया में मुश्किल से 30% से लेकर 35% तक ही पब्लिक नेट उपयोग करतीं है। लेकिन आने वाले समय में इंडिया डिजिटल टैक्नोलॉजी की तरफ बढ़ता जा रहा है। जिसका फायदा route mobile जैसी आईटी सेक्टर की कम्पनियों को होता दिखाई दे रहा है।

इस डिजिटल टैक्नोलॉजी के सेक्टर में कम्पनी के पास ग्रोथ करने के भरपूर अवसर दिखाई दे रहे हैं। कम्पनी का मैनेजमेंट भी कम्पनी की ग्रोथ के लिए लगातार भरपुर प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है।

अगर हम रुट मोबाइल शेयर प्राइज टार्गेट 2027 की बात करें तो कम्पनी अपने डिजिटल प्लेटफार्म और अच्छी सर्विस की वजह से ही route mobile share price target 2027 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 3880 रुपए से लेकर 4150 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Sumedha Fiscal share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Route mobile share price target 2030 in hindi

रुट मोबाइल शेयर प्राइज टार्गेट 2030

दोस्तों route mobile company फंडामेंटली काफी अच्छी कम्पनी है। कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है। इसलिए कम्पनी को अपने किसी भी नये प्रोजेक्ट पर काम करने में पैसों की परेशानी नहीं आने वाली है।

लेकिन कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 40% हिस्सा सिर्फ पांच कस्टमरों से ही आता है। जोकि कम्पनी मैनेजमेंट के लिए एक सोचने वाली बात है। क्योंकि अगर इन कस्टमरों में से किसी एक के छुटने का असर सीधा कम्पनी की सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट मार्जिन पर पड़ता हुआ दिखाई देगा।

अगर हम इस बात को नजरंदाज करें तो कम्पनी फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग कम्पनी है और इस समय पर कम्पनी का स्टोक गिरावट में अच्छे प्राइज में मिल रहा है।

अगर हम रुट मोबाइल शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो हमारी टीम द्वारा कम्पनी के फ्युचर बिजनेस माडल और अब तक के प्रदर्शन के हिसाब से भविष्य में route mobile share price target 2030 तक 8700 रुपए से लेकर 9400 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Maharashtra Seamless ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

क्या रुट मोबाइल कम्पनी के शेयर में खरीदारी करने का सही समय है?

इस समय पर route mobile company के स्टोक प्राइज मे अपने ऊपरी स्तरों से काफी अच्छी गिरावट देखने को मिल रही है। कम्पनी फंडामेंटली काफी अच्छी है और कम्पनी का बिजनेस भी फ्युचर को देखते हुए काफी अच्छा है।

अगर हम कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो देखें तो वो 38.8 है, जबकि इंडस्ट्रीज P/E 28.5 है। जिसको देखते हुए तो स्टोक अभी भी हाई प्राइज पर ही ट्रेंड कर रहा है। लेकिन अगर हम आईटी इंडस्ट्री की दुसरी कम्पनियों का P/E रेश्यो की बात करें तो, उनका P/E रेश्यो इंडस्ट्रीज के P/E रेश्यो से बहुत ज्यादा है।

Route mobile company एक फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कम्पनी है और ऐसी फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कम्पनी में हमें हर गिरावट में थोड़ा थोड़ा करके लम्बे समय तक के लिए इंवेस्टमेंट करना चाहिए।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.routemobile.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

रुट मोबाइल कम्पनी (FAQS)

1. रुट मोबाइल कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

रुट मोबाइल कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 8400 करोड़ रुपए चल रही है।

2. Route mobile company Peer Comparison

Tata Elaxi, Kpit Tecnology, Coforce, Persistent company

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.38% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 265 रुपए है।

5. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 14.3% और ROCE 17.2% है।

6. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर सिर्फ 15 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 1600 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। इसलिए हम लोग इस कम्पनी को एक कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हैं।

7. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 58.56%, और DIIS और FIIS होल्डिंग क्रमश 7.18% और 21.60% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको रुट मोबाइल कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

CAMS share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Chennai Petroleum Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Electronics Mart India Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Ester Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Tanla solutions company share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi


Previous Post Next Post