Tanfac Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 ? मल्लटीबैगर कैमिकल स्टोक

Tanfac Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या tanfac company का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक इंवेस्टमेंट करने का सही समय है?

Tanfac Company एक कैमिकल सेक्टर की कम्पनी है और कम्पनी के स्टोक ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 600% का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। आज हम लोग इस आर्टिकल में कम्पनी के अब तक के प्रदर्शन और भविष्य में कम्पनी की बढ़ती ग्रोथ के आसार के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है? 

लेकिन किसी भी कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का पुर्वानुमान लगाने से पहले हमें उस कम्पनी के बिजनेस माडल का अध्ययन जरुर कर लेना चाहिए। तो आइए हम लोग भी कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Tanfac Company business daitels in hindi

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि कम्पनी कैमिकल के सेक्टर में कार्यरत है। कम्पनी Hydrofluoric Acid और इससे जुड़े दुसरे प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने में इंडिया की लार्जेस्ट कम्पनी है। कम्पनी की स्थापना 1972 में की गई थी।

Tanfac Company Product Portfolio में Anhydrous Hydrofluoric Acid, Sulphuric Acid, Oleum, Aluminium Fluoride, Potassium Fluoride, Gypsum and Acetic Acid etc शामिल हैं।

कम्पनी के प्रोडक्ट Petroleum Refinery, Refrigerator Gases, Steel re-rolling, Ceramics, Glass, Sugar, Fertilizers इत्यादि में इस्तेमाल किए जाते हैं।

Goyal Aluminium ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी इस समय पर बिल्कुल कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी के पास इस समय पर 135 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है। तो वहीं कम्पनी की सेल्स में पिछले पांच सालों में 20% की Compounded Sales Growth देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स इस समय के दौरान 160 करोड़ रुपए से बढ़कर 325 करोड़ रुपए हो गई है।

कम्पनी की सेल्स ग्रोथ के साथ कम्पनी के OPM में भी 20% की जबरदस्त तेजी देखने को मिला और कम्पनी का नेट प्रॉफिट 10 करोड़ रुपए से बढ़कर 50 करोड़ रुपए हो गया है। जिसको देखते हुए कम्पनी फाइनेंशियल और फंडामेंटली एक मजबूत कम्पनी दिखाई देती है।

लेकिन कम्पनी की मार्केट कैप अभी के समय में कम ही देखने को मिलता है, इसलिए आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक मे वोलैटिलिटी भी देखने को मिल सकता है। तो आइए अब हम लोग यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Tanfac Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Lords Chorlo share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tanfac Share Price Target 2023 in hindi

कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी की सेल्स में क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। कम्पनी का ROE 48.3% और ROCE 67.1% है, जिसको देखकर यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि कम्पनी ने अपने इंवेस्टर को जबरदस्त रिटर्न दिया है। 

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो पिछले छः महीने में कम्पनी के स्टोक मे 70% की तेजी देखने को मिला है। कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी के चलते ऊपरी स्तरों से मुनाफा वसूली भी देखने को मिल सकता है। Tanfac Share Price Target 2023 में 1230 रुपए से लेकर 1275 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Tinna Rubber ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Tanfac Share Price Target 2025 in hindi 

अगर हम कम्पनी की प्रोडक्ट उत्पादन क्षमता की बात करें तो कम्पनी का प्लांट 60 एकड़ में फैला हुआ है, लेकिन इस समय पर कम्पनी की प्रोडक्ट उत्पादन क्षमता पुरी हो चुकी है इसलिए कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने बिजनेस के विस्तार के लिए नया प्लांट भी लगाता हुआ दिखाई दे सकता है।

कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी में सुधार लाने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी पर काम करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी मैनेजमेंट अपनी टैक्नोलॉजी को एडवांस करने के लिए Davy Process, Switzerland, CHCNCO , Germany and Grasim industries Ltd Company के साथ मिलकर काम कर रही है। जोकि भविष्य में कम्पनी की ग्रोथ में सहायक साबित होगा।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी की लगातार बढ़ती सेल्स ग्रोथ को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि Tanfac Share Price Target 2025 में 1640 रुपए से लेकर 1725 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Affle india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Tanfac Share Price Target 2030 in hindi

कम्पनी Hydrofluoric Acid की मैन्युफैक्चरिंग करने के मामले में इंडिया की लिडिंग कम्पनी है और कैमिकल सेक्टर की कम्पनियों को भारत सरकार की तरफ से भी प्रोत्साहित किया जा रहा है जोकि कम्पनी और कम्पनी के शेयर होल्डर के लिए एक अच्छी खबर है।

इस समय पर कम्पनी के प्लांट की प्रोडक्ट उत्पादन क्षमता पुरी हो चुकी है, इसलिए कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में नये प्रोजेक्ट पर भी काम करता हुआ दिखाई देगा। जिससे कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद की जा सकती है। जिसके चलते Tanfac Share Price Target 2030 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 3400 रुपए से लेकर 3650 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

क्या Tanfac ltd company के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक का प्राइज अभी के समय में अपने हाई प्राइज के आसपास देखने को मिल रहा है, लेकिन कम्पनी का स्टोक अभी भी अपने बुक वैल्यू प्राइज 146 रुपए से बहुत महंगें प्राइज पर ट्रेड कर रहा है। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे गिरावट भी देखने को मिल सकता है।

लेकिन कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की सेल्स ग्रोथ को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक इंवेस्टमेंट करने के लिए यह अच्छा समय हो सकता है। कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी की सेल्स के साथ कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.tanfac.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Sun Pharma share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Tanfac ltd company (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप 1050 करोड़ रुपए है।

2. कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो क्या है?

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 24.9 है।

3. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

हां कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है और कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.95% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 146 रुपए है।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी इस समय पर बिल्कुल कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी के पास 136 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 51.82% और पब्लिक होल्डिंग 48.14% है।

Share india securities ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi


दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको Tanfac ltd company के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के बिजनेस माडल की डिटेल्स और कम्पनी के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

NRB Bearing share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Symbiox share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Galaxy Surfactants Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Aki India Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Ksolves india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tejas network share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Previous Post Next Post