Saksoft ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Saksoft ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में Saksoft ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है? लेकिन आइए इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल पर एक नजर डाल लेते हैं।

Saksoft ltd company business daitels in hindi

Saksoft ltd company आईटी सेक्टर की एक उभरती हुई कम्पनी है। कम्पनी की स्थापना 1999 में की गई थी। कम्पनी Fintech, Retail/E-commerce, Health care, Telecommunication, Transportation & Logistics and Public Sector में अपनी सर्विस प्रोवाइड करवाने का काम करती है।

कम्पनी अपने कस्टमर को Application development, Testing & Quality, Control and solutions based on cloud, Business intelligence solutions की सर्विस प्रोवाइड करवाने का काम करती है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 21 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 308 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है। जिससे आप लोग इस कम्पनी को लगभग एक कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हैं।

आइए अब हम लोग कम्पनी के बिजनेस की फ्युचर मे ग्रोथ के आसार और कम्पनी के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि Saksoft ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Tanfac Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Saksoft ltd share price target 2023 in hindi

कम्पनी की सेल्स में इस साल अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है और कम्पनी की सेल्स में इस साल 34% का उछाल देखने को मिल रहा है। और सबसे अच्छी बात यह है कि कम्पनी का OPM भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, जिससे कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी अच्छा बनता हुआ दिखाई दे रहा है।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो पिछले साल मार्केट में उतार चढाव के चलते कम्पनी के स्टोक मे कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिला है। लेकिन इस साल यदि सबकुछ ठीक रहा तो saksoft ltd share price target 2023 में फिर से अपने हाई प्राइज 138 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Goyal Aluminium ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Saksoft ltd share price target 2025 in hindi

कम्पनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है। कम्पनी के पास इस समय पर अपनी सर्विस प्रोवाइड करवाने के लिए देश विदेश में 14 लोकेशन पर काम कर रही है। कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए EDP, Dream orbit, 360 Logica, Faichi solutions and acuma solutions जैसी कम्पनियों को एक्वायर किया हुआ है। 

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी लगभग एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी का ROE 21.9% और ROCE 26.2% भी अच्छा चल रहा है। अगर कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में भी अपने बिजनेस की अच्छी ग्रोथ करने में कामयाब रहता है तो Saksoft ltd share price target 2025 में कम्पनी के स्टोक की पिछले पांच सालों की 35% CAGR Growth को देखते हुए Walletinvestor के अनुसार कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट 205 रुपए से लेकर 225 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Lords Chorlo share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Saksoft ltd share price target 2030 in hindi

आने वाले समय में जैसे जैसे दुनिया टैक्नोलॉजी की तरफ बढ़ती हुई दिखाई देगी, जिससे आने वाले समय में कम्पनी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। लेकिन इस समय पर कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 45% Top 5 क्लाइंट से आता हुआ दिखाई देता है।

अगर भविष्य में इनमें से एक दो कस्टमर कम्पनी का साथ छोड़ता है तो कम्पनी की सेल्स में अच्छी गिरावट देखने को मिल सकता है, जोकि कम्पनी और कम्पनी के शेयर होल्डर के लिए एक चिंता का विषय बन सकता है। 

वैसे भी कम्पनी अभी एक स्माल कैप कम्पनी है और आने वाले समय में कम्पनी को बड़ी बड़ी आईटी सेक्टर की कम्पनियां Persistent, Kpit Tecnology, Coforce से मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन कम्पनी की एडवांस टेक्नोलॉजी की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए आने वाले समय में कम्पनी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो Saksoft ltd share price target 2030 में 420 रुपए से लेकर 475 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Tinna Rubber ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

क्या कम्पनी के शेयर में शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर अपने हाई प्राइज से 25% की गिरावट देखने को मिल रहा है और कम्पनी का P/E रेश्यो 17.1 देखने को मिल रहा है। लेकिन कम्पनी के स्टोक का बुक वैल्यू प्राइज 30.2 रुपए है। जिससे कम्पनी के स्टोक का प्राइज अभी भी महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ नजर आता है।

लेकिन इस समय पर सभी आईटी सेक्टर की कम्पनियों के स्टोक मे गिरावट देखने को मिल रहा है। यदि आप लोग किसी आईटी कंपनी के स्टोक मे इंवेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं तो आप लोग आईटी सेक्टर की इस उभरती हुई कम्पनी में शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा समय हो सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.saksoft.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Affle india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Saksoft ltd company (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी इस समय पर एक स्माल कैप कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप 1100 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

हां कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है और कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.58% है। 

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 1 रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 30.2 रुपए है।

4. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है? 

कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग 68.15% है और पब्लिक होल्डिंग 22.71% है। कम्पनी में FIIS होल्डिंग 3.83% है।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

इस समय पर कम्पनी के ऊपर 21 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 308 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी को एक कर्ज मुक्त कम्पनी भी कह सकते हैं।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको Saksoft ltd company के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। 

(Disclaimer:- दोस्तों इस आर्टिकल में दी गई जानकारी इंटरनेट और मिडिया से ली गई हैं। हम कोई SEBI द्वारा पंजीकृत सलाहकार नहीं है। इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए।)

ये भी पढ़ें:-

Share india securities ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Affle india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Sun Pharma share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

NRB Bearing share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Symbiox share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Galaxy Surfactants Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Aki India Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Ksolves india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tejas network share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Previous Post Next Post