Titagarh wagons share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Titagarh wagons share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है?

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और हमारे द्वारा की गई कम्पनीं की एनालिसिस के माध्यम से यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में Titagarh wagons share future price target क्या हो सकता है? लेकिन आइए इससे पहले हम लोग यह समझने का प्रयास करते हैं कि कम्पनी का बिजनेस माडल और फाइनेंशियल कंडीशन क्या है।

Titagarh wagons pvt ltd company business daitels in hindi

Titagarh wagons pvt Ltd company रेलवे के लिए फ्रेंट वैगन, मैट्रो ट्रेन, पैसेंजर कोच, ट्रेन इलेक्ट्रॉनिक, स्टील कास्टिंग की मैन्युफैक्चरिंग के साथ जहाज, युद्ध पोत और पुलों के निर्माण का कार्य करती है।

कम्पनी का बिजनेस देश और विदेशों में फैला हुआ है। कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 76% इंडिया और 24% इटली से आता है। कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए इंडिया में चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। Titagarh Bridges and international pvt Ltd company इसकी सब्सिडरी कम्पनी है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिला है, लेकिन इस साल कम्पनी के पास अच्छा आर्डर बुक देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स में 16% की ग्रोथ देखी जा रही है।

अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 340 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है जबकि कम्पनी के पास 860 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

Alkyl Amines share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Titagarh wagons share price target 2023

अगर हम शार्ट टर्म में Titagarh wagons share price target 2023 की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी को भारतीय रेलवे की तरफ से 7800 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म में अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है।

वैसे कम्पनी के स्टोक मे अभी के समय में पिछले पांच सालों के 185 रुपए से अच्छा ब्रेक आऊट देखने को मिल रहा है। कम्पनी के स्टोक की चार्ट पर अच्छे ब्रेक आऊट और भारतीय रेलवे की तरफ से मिले 7800 करोड़ के आर्डर के चलते कम्पनीं के प्रमोटर ने कम्पनीं के 2.09 लाख शेयर खरीदे हैं। जिसके चलते शार्ट टर्म में Titagarh wagons share price target 2023 में 240 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Amara Raja batteries share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Titagarh wagons share price target 2025

कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए पिछले दो सालों में 100 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट किया है। जिससे आने वाले समय में कम्पनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ावा मिलने में सहायता मिलेगी। 

कम्पनी मैनेजमेंट का मुख्य फोकस मैट्रो ट्रेन के आर्डर पर है क्योंकि आने वाले समय में इंडिया में मैट्रो ट्रेन के निर्माण में काफी वृद्धि होती हुई दिखाई देगी। अगर कम्पनी अपने इस उद्देश्य में कामयाब हो जाती है तो कम्पनी की सेल्स में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगा। वैसे कम्पनी के पास अभी के समय में भी देश विदेशों में कुल मिलाकर 12000 करोड़ रुपए के आर्डर बुक हैं। 

अगर हम Titagarh wagons share price target 2025 की बात करें तो कम्पनी की बढ़ती सेल्स ग्रोथ के चलते कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने कर्ज को भी कम करने का प्लान बनाता हुआ दिखाई दे सकता है, जिससे कम्पनी को अपने क़र्ज़ पर कम इंटरेस्ट चुकाना पड़ेगा और कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी अच्छा सुधार देखने को मिलेगा। Titagarh wagons share price target 2025 में 10%-15% की CAGR Growth के साथ 285 रुपए से 320 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Tilak ventures ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Titagarh wagons share price target 2030

Titagarh wagons pvt Ltd company रेलवे के साथ जहाजों और युद्ध पोतों का निर्माण भी करने का काम करती है, लेकिन अभी के समय में कम्पनी को इस सेगमेंट से सिर्फ 3% का रिवेन्यू देखने को मिलता है। 

जोकि काफी कम माना जा सकता है, लेकिन भविष्य में कम्पनी मैनेजमेंट रेलवे के साथ इस सेगमेंट में भी अच्छा प्रयास करता हुआ नजर आ सकता है, जोकि कम्पनी की सेल्स ग्रोथ को बढ़ाने में अच्छी मदद करता हुआ दिखाई देगा।

अगर हम Titagarh wagons share price target 2030 की बात करें तो हमने आपको इस आर्टिकल में कम्पनी के बिजनेस माडल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से देने का प्रयास किया है। आप लोग इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से कम्पनीं के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का स्वयं ही अनुमान लगाने का प्रयास करें।

Jyoti Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030

FAQS:-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है ?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय 2500 करोड़ रुपए चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू दो रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 74 रुपए है।

3. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

नहीं कम्पनी अपने शेयर होल्डर को कोई डिविडेंड आफर नहीं करती है, कम्पनीं अपने प्रोफिट को अपने बिजनेस के विस्तार में ही इस्तेमाल करती हुई दिखाई देती है।

4. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 47.46% और पब्लिक होल्डिंग 40.60% है। कम्पनी की FIIS होल्डिंग 4.82% और DIIS होल्डिंग 7% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आपको Titagarh wagons pvt Ltd company के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी।

नोट:- स्टोक मार्केट में उतार चढाव के चलते कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसलिए हमारी आप लोगों से यही राय रहेगी कि आप लोग किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी के स्टोक की पुरी रिसर्च अवश्य कर लें या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें:-

Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Usha martin share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Dish tv share price target 2023, 2024, 2025, 2030

SBC Exports share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Landmark cars share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030 in hindi



Previous Post Next Post