Triveni Engineering Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Triveni Engineering  Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे कि भविष्य में शुगर और इथेनॉल का उत्पादन करने वाली कम्पनी Triveni Engineering & Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है? लेकिन इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

Triveni Engineering & Industries Ltd कम्पनी एक शुगर सेक्टर की एक बहुत पुरानी कम्पनी है। इस शुगर सेक्टर की कम्पनी की स्थापना 1932 में की गई थी। Triveni Engineering & Industries Ltd कम्पनी के Chairman & Managing Director Mr. Dhruv M Sawhney है।

भारत सरकार के इथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के कारण शुगर सेक्टर की सभी कम्पनियों के साथ Triveni Engineering & Industries Ltd Company के स्टोक मे भी जबरदस्त रैली देखने को मिल रही है। कम्पनी के स्टोक ने अपने निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न कमा कर दिया है। अगर हम कम्पनी के फ्युचर की बात करें तो कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुऐ ऐसा लग रहा है कि कम्पनी के पास फ्युचर मे ग्रोथ करने के अच्छे अवसर दिखाई दे रहे हैं।

कम्पनी के बिजनेस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.trivenigroup.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

तो आइऐ हम लोग यह समझने की कोशिश करते हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और हमारी टीम द्वारा कम्पनी के बिजनेस की एनालिसिस के अनुमान से भविष्य में Triveni Engineering Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?

Sbec sugar ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 

Triveni Engineering Share Price Target 2023

अभी के समय में कम्पनी के स्टोक मे पिछले छः महीने से काफी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। इसका मुख्य कारण दुनिया में महंगी होती चीनी और इथेनॉल की बढ़ती हुई डिमांड को माना जा रहा है।

जिसके कारण कम्पनी का टोटल रिवेन्यू करीब 1100. करोड़ रुपए देखने को मिला है। पिछले एक साल में कम्पनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन में भी अच्छा सुधार देखने को मिला है। कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन करीबन 39 % है। जिस वजह से कम्पनी के नेट प्रॉफिट इनकम भी 38% बढ़कर 130 करोड़ रुपए हो गई है।

अगर हम कम्पनी के स्टोक प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो ब्राजील में मौसम की वजह से चीनी उत्पादन में कमी आई है और इसलिए चीनी की कीमतों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। और रुस युक्रेन युद्ध के चलते डीजल पेट्रोल की कीमतों में भी भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। जिससे चलते इथेनॉल की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।

जिसको देखते हुए सभी ब्रोकरेज हाउस सभी शुगर कम्पनियों के स्टोक प्राइज टार्गेट को लेकर बुलिस दिखाई पड़ रहे हैं। अगर कम्पनी के स्टोक मे तेजी बरकरार रही तो हमें Triveni Engineering Share Price Target 2023 में 20% की ग्रोथ के साथ 360 रुपए तक जाते हुऐ दिखाई दे सकता है।

Patanjali Fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Triveni Engineering Share Price Target 2024

Triveni Engineering & Engineering Industries Ltd पीने योग्य अल्कोहल और इथेनॉल उत्पादन के क्षेत्र में भी काफी आगे दिखाई दे रही है। इस समय पर कम्पनी में 320 किलोलीटर डिस्टिलरी उत्पादन करने की क्षमता है। कम्पनी मैनेजमेंट की योजना इसे बढ़ाकर बहुत जल्द 660 किलोलीटर करने की है।

हमारी भारत सरकार 2024 तक पैट्रोल और डीजल में 20% इथेनॉल के युज के युज की परियोजना बना रही है। जिसका सीधा फायदा हमें फ्युचर मे कम्पनी की सेल्स ग्रोथ और स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट पर पड़ता हुआ दिखाई देगा।

कम्पनी इस समय पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और साल दर साल अच्छा नेट प्रॉफिट मार्जिन बुक कर रही है। यह स्टोक निवेशकों के लिए भविष्य में मल्टीबैगर स्टोक (Mulltibuggar Stock) साबित हो सकता है।

सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से इसमें 20% इथेनॉल युज करने की योजना की वजह से इस शुगर सेक्टर की कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट की बात करें तो हमें Triveni Engineering Share Price Target 2024 में 430 रुपए से लेकर 465 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Kothri sugar ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Triveni Engineering Share Price Target 2025

अभी के समय में इंडिया में 680 करोड़ लीटर इथेनॉल का उत्पादन होता है। लेकिन डीजल पेट्रोल में इथेनॉल के युज को 6-7% से बढ़ाकर 20% करने की है। जिसके लिए चीनी मिल्स को अपने इथेनॉल उत्पादन को बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि इस प्रोजेक्ट में कम से कम 1000 करोड़ लीटर इथेनॉल के उत्पादन की जरूरत पड़ेगी।

इसके अलावा बहुत जल्द इथेनॉल आधारित फ्लेक्स इंजन और पैट्रोल में 95% इथेनॉल आधारित दोपहिया वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग के काम को शुरू करने पर भी हमारी भारत सरकार पुरी कोशिश करतीं हुई दिखाई देगी। जिस वजह से शुगर कम्पनियों के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

अगर हम Triveni Engineering Share Price Target 2025 की बात करें तो कम्पनी इंडिया की चीनी उत्पादन की दुसरी सबसे बड़ी कंपनी है और फ्युचर मे चीनी और इथेनॉल की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुऐ हमें ऐसा लगता है कि यह शुगर स्टोक निवेशकों के लिए बेस्ट मल्टीबैगर स्टोक (Best Mulltibuggar Stock) साबित हो सकता है। हमें फ्युचर मे Triveni Engineering Share Price Target 2025 में 525 रुपए से लेकर 575 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Dalmia Bharat Sugar Stock price target 2023, 2024, 2025, 2030

Triveni Engineering Share Price Target 2030

Triveni Engineering & Industries Ltd के उत्पाद पोर्टफोलियो में उद्योगों में उपयोग के लिए विविध प्रीमियम गुणवत्ता वाले मल्टी-ग्रेड (बड़े, मध्यम, छोटे) क्रिस्टल, रिफाइंड और फार्मास्युटिकल-ग्रेड चीनी शामिल हैं। कम्पनी ने अपने सातों मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बड़े सोच समझकर उत्तर प्रदेश में स्थापित किया है। क्योंकि यहां पर गन्ने का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है। जिससे कम्पनी को ट्रांसपोर्ट का खर्च कम होता है और कम्पनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन में भी अच्छा इजाफा देखने को मिलता है।

अगर हम Triveni Engineering & Industries Ltd Share Price Target 2030 की बात करें तो हमें फ्युचर मे कम्पनी इथेनॉल की बढ़ती डिमांड को देखते हुऐ अपने इथेनॉल उत्पादन को 320 करोड़ किलोलीटर से बढ़ाकर 660 करोड़ किलोलीटर करने की योजना बना रही है।

जोकि कम्पनी के फ्युचर के लिए बहुत अच्छी बात हो सकती है। हमारी टीम द्वारा कम्पनी के बिजनेस की एनालिसिस और स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय में अनुमानित शेयर प्राइज टार्गेट 2030 तक 1225 रुपए से लेकर 1375 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Is a good time to buy Triveni Engineering Sugar Share?

क्या यह Triveni Engineering & Industries Ltd कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक मे कोरोनावायरस के बाद जबरदस्त तेजी देखने को मिला है। इस समय के दौरान कम्पनी के स्टोक का प्राइज 35 रुपए से 300 रुपए को पार कर गया है। लेकिन अभी भी ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस इस स्टोक को लेकर बुलिस दिखाई दे रहे हैं। 

च्वाइस ब्रोकरेज हाउस के चार्ट एनालिसिस सुमित बगड़िया का मानना है कि कम्पनी के स्टोक के चार्ट में एक बड़ा ब्रेक आऊट देखने को मिल सकता है। स्टोक मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार रिटेन इंवेस्टर इस स्टोक में 280 रुपए के स्टोप लौस के साथ 350 रुपये से 370 रुपए तक के टार्गेट के लिए खरीदारी कर सकते हो।

KM Sugar Mills Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

FAQS:-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 7100 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो क्या है?

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 19.0 है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनीं के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 137 रुपए है।

4. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 1.05% है।

5. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 24.5% और ROCE 21.1% है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 68.25% और पब्लिक होल्डिंग 21.28% है। कम्पनी में FIIS होल्डिंग 4.45% और DIIS होल्डिंग 6% है।

7. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 870 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 3300 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारी टीम द्वारा कम्पनी के बिजनेस की एनालिसिस से आपको कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। आप लोग अपनी तरफ से भी किसी भी कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले उस कम्पनी की अच्छी से रिसर्च अवश्य करें। तभी किसी कम्पनी के स्टोक मे अपना पैसा इंवेस्ट करने का विचार बनाऐ।

ये भी पढ़ें:-

Shyam Century Ferrous Company Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi

Laxmi organic company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Quick heal company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post