La Tim Metal Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?

La Tim Metal Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या La Tim Metal Company के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या La Tim Metal Company का स्टोक भविष्य में मल्टीबैगर पैनी स्टोक बन सकता है? कम्पनी और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी डिटेल्स में।

La Tim Metal Company के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार में:-

La Tim Metal Company 1987 में स्टोक मार्केट में लिस्ट हुई थी। कम्पनी Coils importing and trading business deals in colour Cooted Steel. कम्पनी Colour Cooted Steel Sheets की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। इसके लिए कम्पनी ने Umargaon, Gujarat में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया हुआ है। जिसकी कपैसिटी 1 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। कम्पनी को यहां से साल भर में करीब 400 करोड़ रुपए का टर्नओवर होता है।

इसके अलावा कम्पनी Real Estate और Hospitality के सेक्टर में भी काम करती है। कम्पनी के पास एक हजार Square m. का प्लांट है, जहां पर कम्पनी मैनेजमेंट एक बिल्डिंग बनाकर बेचने का प्लान बना रहा है। यह मुंबई से 90 km दुर है। कम्पनी को यहां से अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है।

La Tim Metal Company फंडामेंटली कैसी कम्पनी है?

La Tim Metal Company का बिजनेस लगातार ग्रो कर रहा है।  कम्पनी का बिजनेस पिछले पांच सालों में 120 करोड़ रुपए से 450 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कम्पनी का इस साल का नेट प्रॉफिट 17.50 करोड़ रुपए है जोकि पहले माइनस में चल रहा था।

कम्पनी के पास करीब 19 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है, जबकि इसके मुकाबले कम्पनी के ऊपर 31 करोड़ रुपए का कर्ज है। इस हिसाब से देखें तो कम्पनी के ऊपर 12 करोड़ रुपए का मामुली कर्ज है। लेकिन कम्पनी काफी छोटी है और कम्पनी की मार्केट कैप सिर्फ 120 करोड़ रुपए है। जिसको देखते हुए इस कर्ज को काफी समझा जा सकता है। लेकिन कम्पनी ने इस साल कई सालों के बाद नेट प्रॉफिट बुक किया है। जोकि कम्पनी के लिए अच्छा संकेत है।

तो आइए ये समझने की कोशिश करते हैं कि कम्पनी के फंडामेंटल्स और टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर La Tim Metal Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Balrampur Chini Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, best ethnol stock

La Tim Metal Company Share Price Target 2023 in hindi

La Tim Metal Company के स्टोक मे 200 रुपए के प्राइज से स्टोक के प्राइज को स्प्लिट किया गया है। इसके बाद से कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 से 1 हो गई है। जिससे कम्पनी के स्टोक का प्राइज 20 रुपए रह गया था। स्टोक स्प्लिट और मार्केट के उतार चढ़ाव की वजह से कम्पनी के स्टोक मे गिरावट देखने को मिल रहा है।

अगर हम La Tim Metal Company Share Price Target 2023 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक का डाउन साइड प्राइज टार्गेट 7.30 रुपए तक देखने को मिल सकता है। और यदि मार्केट में तेजी देखने को मिला तो हमें कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2023 में 15 रुपए से 18 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

La Tim Metal Company Share Price Target 2024 in hindi

La Tim Metal Company Real Estate के सेक्टर में भी अच्छा काम कर रही है। कम्पनी को भविष्य में यहां से भी अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है। इस समय पर कम्पनी के स्टोक का ROE 190% और ROCE 53% है। जिसको काफी अच्छा माना जा सकता है। 

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 6.35 है जोकि इंडस्ट्रीज P/E रेश्यो 34.8 से काफी कम है। अगर हम La Tim Metal Company Share Price Target 2024 की बात करें तो कम्पनी का स्टोक फ्युचर मे मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Mulltibuggar Penny Stock) साबित हो सकता है। हमें भविष्य में कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2024 में 22 रुपए से लेकर 24 रुपए के प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है।

Tata Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

La Tim Metal Company Share Price Target 2025 in hindi

कम्पनी काफी अच्छी कम्पनी है और स्टोक स्प्लिट से पहले अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। कम्पनी ने इस साल टैक्स काटकर 17 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट बुक किया है। कम्पनी अगर फ्युचर मे भी अच्छा प्रदर्शन करती है तो कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को खत्म करते हुऐ दिखाई दे सकते हैं। 

कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग 62 % है। कम्पनी फ्युचर मे अपनी Colour Cooted Steel Sheets की मैन्युफैक्चरिंग कपैसिटी भी बढ़ाते हुए दिखाई दे सकती है। La Tim Metal Company Share Price Target 2025 में 28 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

La Tim Metal Company Share Price Target 2030,

क्या La Tim Metal Company का स्टोक लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट के लिए कैसा स्टोक है?

La Tim Metal Company का स्टोक एक पैनी स्टोक है। इसलिए हमें इस प्रकार के स्टोक मे कम पैसों का इंवेस्टमेंट करना चाहिए और उतने ही पैसों का इंवेस्टमेंट करना चाहिए जितने पैसों को हम लम्बे समय तक होल्ड कर सकें। इसलिए कोई स्टोक लम्बे समय के इंवेस्टमेंट करने के लिए ही अच्छा स्टॉक होता है।

अगर हम कम्पनी के स्टोक प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो किसी भी कम्पनी के स्टोक का इतने लम्बे समय तक का प्राइज टार्गेट का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। La Tim Metal Company एक छोटी कम्पनी है। और इस प्रकार की कम्पनियों के स्टोक मे लगातार अपर सर्किट या फिर लोवर सर्किट देखने को मिलता है। इसलिए हमें किसी भी कम्पनी खासतौर पर पैनी स्टोक मे ज्यादा पैसा इंवेस्ट नहीं करना चाहिए।

KEI Company Stock price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Is a good time to buy la Tim Metal Company Stock? 

क्या La Tim Metal Company के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? 

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे स्प्लिट के बाद से लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है। कम्पनी के स्टोक का प्राइज 20 रुपए से 9 रुपए पहुंच गया है। कम्पनी के स्टोक के टेक्निकल चार्ट एनालिसिस पर नजर डालें तो कम्पनी के स्टोक का 8 रुपए पर एक स्पोट नजर आ रहा है। कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का यह सही समय है।

कम्पनी का स्टोक भविष्य में बहुत जल्द 20 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है। अगर कम्पनी का स्टोक 20 रुपए के प्राइज को तोड़ता है तो हमें कम्पनी के स्टोक मे अच्छी रैली देखने को मिल सकता है।

Dynamic Cables share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

La Tim Metal Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब

क्या La Tim Metal Company डिविडेंड देने वाली कम्पनी है?

हां La Tim Metal Company डिविडेंड देने वाली कम्पनी है। लेकिन कम्पनी बहुत कम डिविडेंड देती है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.36% है।

La Tim Metal Company की मार्केट कैप क्या है?

La Tim Metal Company की मार्केट कैप पोस्ट लिखे जाने तक 80 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

क्या La Tim Metal Company एक कर्ज मुक्त कम्पनी है?

नहीं कम्पनी के ऊपर करीबन 12 करोड़ रुपए का शुद्ध कर्ज है। क्योंकि कम्पनी के पास 19 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है जबकि कम्पनी के ऊपर 31 करोड़ रुपए का कर्ज है। इस हिसाब से कम्पनी के ऊपर 12 करोड़ रुपए का कर्ज है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आपको la tim matel company के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। किसी भी कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले एक बार अपनी तरफ से भी कम्पनी और कम्पनी के स्टोक की पुरी जानकारी अवश्य लें लेनी चाहिए। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की एनालिसिस के लिए आप लोग हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें।

ये भी पढ़ें:-

Genus Paper Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shree Global Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Fineotes Chemicals Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shree Global Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

रत्न इंडिया इंटरप्राइजेज कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post