Tata Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 after spilit

Tata Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 after spilit, क्या टाटा स्टील कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या टाटा स्टील कम्पनी का स्टोक फिर से मल्लटीबैगर रिटर्न दे सकता है?

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने की कोशिश करते हैं कि भविष्य में टाटा स्टील शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है? लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बारे में डिटेल में समझाने की कोशिश करते हैं। 

टाटा स्टील कम्पनी टाटा ग्रुप की बहुत पुरानी कम्पनी है। इस कम्पनी की स्थापना 1907 में हुई थी। टाटा स्टील कम्पनी स्टील की माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। अगर कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के बिजनेस में पिछले तीन सालों में 22% CAGR से ग्रोथ देखने को मिला है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन हर साल 25% रहा है।

इस समय पर कम्पनी के ऊपर एक लाख तीस हजार करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि इसके मुकाबले में कम्पनी के पास 75 हजार करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। इसलिए हम लोग टाटा स्टील कम्पनी के ऊपर करीबन 40 करोड़ रुपए का कर्ज मान कर चल सकतें हैं। स्टील की मैन्युफैक्चरिंग करने में बहुत बड़े प्लांट और मशीनरी की आवश्यकता होती है। कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए यह कर्ज उठा रखा है।

लेकिन कम्पनी के स्टोक मे लगातार अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है और इसी वजह से कम्पनी के स्टोक मे FIIS और म्युचुअल फंड वाले अपनी होल्डिंग बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग 34% है तो वहीं FIIS और म्युचुअल फंड की होल्डिंग क्रमशः 22.7% और 20.20% है। 

KEI Company Stock price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी के कारण पिछले कुछ समय में कम्पनी के स्टोक प्राइज मे अच्छा उछाल देखने को मिला और कम्पनी का स्टोक एक हजार रुपए के पार पहुंच गया था। 

कम्पनी के स्टोक का प्राइज ज्यादा होने की वजह से कम्पनी के स्टोक मे छोटे और रिटेल इंवेस्टर इंवेस्ट नहीं कर पा रहे थे, इसलिए कम्पनी मैनेजमेंट ने स्टोक को 1:10 के रेश्यो से स्प्लिट करने का फैसला लिया। इससे कम्पनी के स्टोक का प्राइज दस गुणा कम हो गया है। अब इस स्टोक मे छोटे और रिटेल इंवेस्टर को कम्पनी के स्टोक मे इंवेस्ट करने में आसानी होगी।

कम्पनी के स्टोक मे स्प्लिट के बाद अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा है। तो आइए कम्पनी की बिजनेस ग्रोथ और फंडामेंटल्स की टैक्निकल एनालिसिस के माध्यम से इस बात का अंदाजा लगाने की कोशिश करते हैं कि टाटा स्टील शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Dynamic Cables share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tata Steel Share Price Target 2023 after spilit 

टाटा स्टील शेयर प्राइज टार्गेट 2023 

टाटा स्टील कम्पनी के स्टोक मे शेयर स्प्लिट के बाद अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा है। चाइना स्टील उत्पादन के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर है, लेकिन पिछले कुछ समय से चाइना में स्टील उत्पादन करने में कमी देखने को मिल रहा है, लेकिन अमेरिका और यूरोप के देशों में स्टील की डिमांड बढ़ती जा रही है। जिससे स्टील के प्राइज में अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है।

अगर हम Tata Steel Share Price Target 2023 की बात करें तो इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, आटो सेक्टर और घरेलू प्रोडक्ट में स्टील की डिमांड बढ़ने से भविष्य में भी स्टील के प्राइज में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। जिससे कम्पनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। टाटा स्टील शेयर प्राइज टार्गेट 2023 में 130 रुपए से लेकर 140 रुपए तक देखने को मिल सकता है। 

Integra Essentia share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tata Steel Share Price Prediction 2025 after spilit

टाटा स्टील शेयर प्राइज टार्गेट 2025

टाटा स्टील कम्पनी ने Angul Sukinda Railway Ltd. कम्पनी के साथ एक बीस साल के प्रोजेक्ट पर डील फाइनल की है। जिसके तहत अगले बीस सालों तक इस कम्पनी के रेलवे व दुसरे प्रोजेक्ट के लिए स्टील की सप्लाई टाटा स्टील कम्पनी के द्वारा की जाएगी। आने वाले समय में चाइना अपने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर 75 बिलियन डॉलर रुपए का इंवेस्टमेंट करने का प्लान बना रहा है।

इससे मेटल सेक्टर में स्टील और दूसरे प्रोडक्ट की डिमांड और प्राइज काफी बढ़ते हुए दिखाई देंगे। Tata Steel Share Price Target 2025 में स्टोक मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 190 रुपए तक जाता हुआ दिखाई देगा। अगर कम्पनी का स्टोक इस प्राइज टार्गेट को हिट करता है तो आप लोग अगले प्राइज टार्गेट 215 रुपए के लिए कम्पनी के स्टोक मे होल्ड कर सकते हो।

Leading Leasing Finance Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Tata Steel Share Price Target 2030 after spilit 

टाटा स्टील शेयर प्राइज टार्गेट 2030

अगर हम टाटा स्टील कम्पनी के स्टोक के लॉन्ग टर्म टार्गेट की बात करें तो कम्पनी को भविष्य में JSW Steel, SAIL जैसी बड़ी बड़ी कम्पनियों से कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन कम्पनी का मैनेजमेंट काफी पुराना और एक्सपिरियंस होने के कारण और टाटा ग्रुप का भरोसा होने के कारण कम्पनी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। 

कम्पनी के बिजनेस में भविष्य में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद को देखते हुए कम्पनी के स्टोक मे FIIS और म्युचुअल फंड अपनी होल्डिंग बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। फ्यूचर में पुरी दुनिया के साथ इंडिया में भी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। जिससे भविष्य में कम्पनी की सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट मार्जिन में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। Tata Steel Share Price Target 2030 में 380 रुपए से लेकर 460 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

कर्ज मुक्त पैनी स्टोक, क्या भविष्य में मल्टीबैगर स्टोक बन सकते हैं?

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

 टाटा स्टील कम्पनी के स्टोक मे शेयर स्प्लिट के बाद अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा है। स्टोक का प्राइज कम होने के कारण कम्पनी के स्टोक मे अब छोटे और रिटेल इंवेस्टर भी इंवेस्टमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं और बड़े बड़े इंवेस्टर भी अपनी होल्डिंग इस स्टोक मे बढ़ा रहे हैं। 

कम्पनी का स्टोक अभी अपने बुक वैल्यू प्राइज 93 रुपए के आसपास चल रहा है। कम्पनी के स्टोक की बुक वैल्यू प्राइज लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे यह बात तो बिल्कुल साफ हो जाती है कि कम्पनी के स्टोक मे भविष्य में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकता है। यह समय कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय माना जा सकता है।

बड़े बड़े ब्रोकरेज हाउस इस कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं। उनका मानना है कि कम्पनी का स्टोक भविष्य में फिर से अपने निवेशकों के लिए एक अच्छा मल्टीबैगर स्टोक साबित हो सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.tatasteel.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Genus Paper Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

टाटा स्टील कम्पनी के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल (FAQ)

1. Tata Steel Company market cap

टाटा स्टील कम्पनी की मार्केट कैप एक लाख तीस हजार करोड़ रुपए है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू स्टोक स्प्लिट के बाद एक रुपया हो गई है और कम्पनी के स्टोक की बुक वैल्यू प्राइज 93 रुपए है।

3. Tata Steel Company Stock 52 Weeks High and low price क्या है?

टाटा स्टील कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High 153 रुपए और Low 83 रुपए है।

4. टाटा स्टील कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कौन हैं?

टाटा स्टील कम्पनी के चेयरमैन N. Chandrasekaran Ji हैं और कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर Mr. T.V. Narendran है।‌

5. क्या टाटा स्टील कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है?

नहीं टाटा स्टील कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी नहीं है। कम्पनी के ऊपर इस समय पर एक लाख दस हजार करोड़ रुपए का कर्ज है, लेकिन कम्पनी के पास इसके मुकाबले 75 हजार करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है। 

6. टाटा स्टील कम्पनी की स्थापना कब हुई?

टाटा स्टील कम्पनी टाटा ग्रुप की एक बहुत पुरानी कम्पनी है। इस कम्पनी की स्थापना 1907 में हुई थी।

7. क्या टाटा स्टील कम्पनी डिविडेंड भी देती है?

टाटा स्टील कम्पनी एक अच्छी डिविडेंड यील्ड देने वाली कम्पनी है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 4.70% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको Tata Steel Share Price Target after spilit 2023, 2024, 2025, 2030 का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो आप लोग इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के बिजनेस माडल और फंडामेंटल्स की डिटेल्स एनालिसिस जानने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Shree Global Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Fineotes Chemicals Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shree Global Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

रत्न इंडिया इंटरप्राइजेज कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Inventure growth company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shyam Century Ferrous Company Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi

Laxmi organic company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post