Vadilal Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?

Vadilal Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future? क्या कम्पनी का स्टोक लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में Vadilal Industries के बिजनेस और फंडामेंटल्स के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि कम्पनी के स्टोक का फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है। लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Vadilal Industries Ltd Company Business full details in hindi

Vadilal Company की शुरुआत 1907 में हुई थी। कम्पनी ICE Cream के सेगमेंट में इंडिया की दुसरी बड़ी कम्पनी है। कम्पनी ICE Cream के साथ Frozen Dessert, Juicy and Candy की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है। लेकिन कम्पनी का 90% रिवेन्यू आइस्क्रीम सेगमेंट से ही आता है।

अभी कम्पनी को दुसरे Food Products से सिर्फ 10% रिटर्न आता है। कम्पनी Happy mind के नाम से अपनी फ्रेंचाइजी भी खोलती हुई दिखाई दे रही है। इस समय पर कम्पनी के करीब 85 Outlet Open हो चुके हैं। अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी का Piotroski skore 7/9 है, जोकि यह दर्शाता है कि कम्पनी फाइनेंशियल एक अच्छी कम्पनी है। 

कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन कम्पनी के नेट प्रॉफिट में पिछले पांच सालों में 20% CAGR से ग्रोथ देखने को मिला है। कम्पनी का नेट प्रॉफिट पिछले पांच सालों में 20 करोड़ रुपए से बढ़कर 45 करोड़ रुपए हो गया है। कम्पनी के नेट प्रॉफिट में अच्छे उछाल के चलते कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को भी कम करता हुआ दिखाई दे रहा है। अब कम्पनी के ऊपर 190 करोड़ रुपए का कर्ज है। 

एक छोटी कम्पनी के लिए इतना कर्ज काफी ज्यादा होता है, लेकिन कम्पनी के पास कर्ज के मुकाबले 290 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है। इसलिए आप इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हो। 

तो आइए अब हम लोग कम्पनी और कम्पनी के स्टोक के फंडामेंटल्स की टैक्निकल एनालिसिस के आधार पर यह समझने का प्रयास करते हैं कि फ्युचर मे Vadilal Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Varun Beverages Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Vadilal Industries Share Price Target 2023 in hindi

कम्पनी की सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट में इस साल अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है और बाजार के जानकारों का कहना है कि कम्पनी के बिजनेस में इस साल अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। इसलिए कम्पनी के स्टोक का प्राइज अपने लाइफ टाइम हाई प्राइज के आसपास ट्रेड कर रहा है। 

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी का स्टोक इस समय पर अपने बुक वैल्यू प्राइज 414 रुपए से काफी हाई प्राइज पर ट्रेड कर रहा है। कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म में अच्छा उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। Vadilal Industries Share Price Target 2023 में 2950 रुपए से लेकर 3075 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

3i Infotech company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Vadilal Industries Share Price Target 2025 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को इंडिया के साथ विदेशों में भी फैलाने की कोशिश कर रहा है। कम्पनी का बिजनेस इस समय पर 45+ देशों में फैला हुआ है। लेकिन कम्पनी का ज्यादातर रिवेन्यू इंडिया से ही आता है। कम्पनी अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेगमेंट में अच्छा इंवेस्टमेंट करते हुए नजर आती है। जिससे कम्पनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी हो और प्रोडक्ट की डिमांड इंडिया के साथ विदेशों में भी बड़े।

कम्पनी लगातार अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर फोकस कर रही है। कम्पनी के पास प्रतिदिन आइस्क्रीम का सबसे ज्यादा उत्पादन करने की क्षमता रखने वाली मशीन है। 

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे पिछले तीन सालों में 60% CAGR से ग्रोथ देखने को मिला है और कम्पनी के स्टोक ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। Vadilal Industries Share Price Target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 4500 रुपए से लेकर 4750 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Sona BLW Precision forgings Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Vadilal Industries Share Price Target 2030 in hindi

कम्पनी फ्युचर मे अपने दुसरे Food Products की सेल्स ग्रोथ बढ़ाने पर जोर देते हुए दिखाई देगी। इस समय पर USA, UK, CANADA में कम्पनी के 60 से ज्यादा प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध हैं। कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में इस सेगमेंट में अपने रिवेन्यू को बढ़ावा देने का प्रयास करता हुआ दिखाई देगा।

फ्यूचर में कम्पनी का फ्रैंचाइजी का बिजनेस भी ग्रो करता हुआ दिखाई देगा। जिससे कम्पनी को अच्छा प्रोफिट मिलता हुआ दिखाई देगा। अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो कम्पनी अभी के समय में कम्पनी 2000 हजार करोड़ रुपए की एक स्माल कैप कम्पनी है लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट यदि अपने बिजनेस को फैलाने में अच्छे से कामयाब हो जाता है तो कम्पनी भविष्य में एक मिडकैप कम्पनी भी बन सकती है।

OnMobile Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी ने इस क्वार्टर में बहुत अच्छा रिजल्ट जारी किया है इस वजह से कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 534 रुपए से अपने हाई प्राइज के आसपास चल रहा है। कम्पनी के स्टोक मे पिछले एक साल में 110% की तेजी देखने को मिला है। कम्पनी की बिजनेस माडल और सेल्स में आ रही ग्रोथ को देखते हुए तो शेयर बाजार के जानकार इस कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक के लिए खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं।

अगर आप शार्ट टर्म में इस कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज 2500 रुपए के आसपास आने दे। तभी कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म के लिए कोई ट्रेड लें। कम्पनी अभी एक स्माल कैप कम्पनी है और कम्पनी के छोटी होने के कारण कम्पनी के स्टोक मे ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल सकता है।

वैसे इस समय पर आप लोग कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक के लिए खरीदारी करने पर विचार कर सकते हैं। कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.vadilalgroup.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Info Edge Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Vadilal Industries Ltd Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQ)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 2000 करोड़ रुपए है। कम्पनी एक स्माल कैप कम्पनी है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू दस रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 534 रुपए है।

3. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर 190 करोड़ रुपए का कर्ज है लेकिन कम्पनी के पास इसके मुकाबले 290 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है।

4. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 65% और पब्लिक होल्डिंग 35% है। कम्पनी के स्टोक मे DIIS और FIIS की कोई होल्डिंग नहीं है।

5. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी अभी एक छोटी कम्पनी है और कम्पनी अपने शेयर होल्डर को अभी कोई डिविडेंड नहीं देती है।

6. कम्पनी का Piotroski skore क्या है?

कम्पनी का Piotroski skore 7/9 है। जोकि यह इंडिगेट करता है कि कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फंडामेंटली एनालिसिस के आधार पर स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Jubilant Ingreva share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Subex company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Goldiam international company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

CDSL Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Polyplex share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Shish Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Angel One share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Leasa industries share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Clean Science Technology Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi


Previous Post Next Post