Chennai Petroleum Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?

Chennai Petroleum Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या Chennai Petroleum Corporation Ltd Company का स्टोक Long term Investment करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम लोग इस आर्टिकल में यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में Chennai Petro share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

लेकिन किसी भी कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने से पहले हमें उस कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के दुसरे फंडामेंटल्स का विक्ष्लेषण भी अवश्य कर लेना चाहिए। तो आइए हम लोग भी कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Chennai Ferrous share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Chennai Petroleum Corporation Ltd Company business daitels in hindi

Chennai Petroleum Corporation Ltd (CPCL) कम्पनी डाउन स्ट्रीम पेट्रोलियम के क्षेत्र में काम करती है।‌ कम्पनी वैल्यू एडेड पेट्रोलियम प्रोडक्ट की चेन का प्रोडेक्शन करती है। कम्पनी विभिन्न प्रकार के पेट्रोलियम प्रोडक्ट की प्रोसेसिंग और लुब्रिकेंट आयल की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है।

कम्पनी Indian Oil Corporation (IOC) Group का हिस्सा है और इस ग्रुप की कम्पनी में 52% हिस्सेदारी है। कम्पनी के पास इस समय पर कच्चे तेल की प्रोसेसिंग करने के लिए दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं और कम्पनी की कपैसिटी 11.5 MTPA है।‌ कम्पनी आने वाले समय में अपने मैन्युफैक्चरिंग कपैसिटी को बढ़ाने के लिए नया रिफाइनरी युनिट खोलने की योजना बना रही है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 8740 करोड़ रुपए का कर्ज है, जोकि कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने नए प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए उठा रखा है। वैसे कम्पनी के पास इस समय पर 2640 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है। 

तो आइए अब हम लोग यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और हमारी टीम के द्वारा की गई कम्पनी की फंडामेंटली एनालिसिस के आधार पर भविष्य में Chennai Petro share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Tanla solutions company share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi 

Chennai Petro share price target 2023 in hindi

Chennai Petroleum Corporation Ltd (CPCL) Company बढ़ती ऊर्जा की जरूरत को पूरा करने के लिए तमिलनाडु के कावेरी बेसिन में एक रिफाइनरी युनिट खोलने की योजना बना रही है। जिसकी प्रोडक्शन कपैसिटी 9 मिलियन मैट्रिक टन प्रति वर्ष होगी।

पिछले कुछ समय से कम्पनीं की सेल्स में गिरावट देखने को मिल रहा था। लेकिन इस साल कम्पनी की सेल्स और नेट प्रॉफिट में काफी अच्छा उछाल देखने को मिला है। जिसके चलते यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Chennai Petroleum Corporation Ltd Share Price Target 2023 में 240 रुपए से लेकर 265 रुपए तक पहुंच सकता है।

Ester Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Chennai Petroleum share price target 2025 in hindi 

अभी के समय में कम्पनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज देखने को मिल रहा है। लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट ने यह कर्ज अपने नये प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए उठा रखा है। इस प्रोजेक्ट को पूरा होने के बाद कम्पनी की प्रोडक्शन कपैसिटी में अच्छा उछाल आता हुआ दिखाई देगा। लेकिन कम्पनी को अपने इस कर्ज के मुकाबले हर साल 500 करोड़ रुपए के करीब इंटरेस्ट भी चुकाना पड़ता है।

अगर हम चेन्नई पैट्रोलियम कम्पनी फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कोटक सिक्योरिटीज़ के विक्ष्लेषकों का मानना है कि Chennai Petroleum Corporation Ltd (CPCL) की रिफाइनरी विस्तार योजना और मजबूत प्रमोटर बैकग्राउंड को देखते हुए कम्पनी आने वाले समय में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। Chennai Petroleum Corporation Ltd Share Price Target 2025 में 385 रुपए से लेकर 425 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Bhatia Communications Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Chennai Petroleum Corporation Ltd (CPCL) Share Price Target 2030 in hindi

अभी के समय में इंडिया में कच्चे तेल की डिमांड 250 million MT है। लेकिन एक सर्वे के मुताबिक साल 2040 तक यह डिमांड बढ़कर 411 million MT हो जाएगी। जिससे कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगा। अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो कम्पनी भविष्य में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकती है।

अच्छी सेल्स ग्रोथ के चलते कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने क़र्ज़ को भी कम करने की कोशिश करता हुआ दिखाई देगा। Chennai Petroleum Corporation Ltd Share Price Target 2030 में कम्पनी की अच्छी सेल्स ग्रोथ के चलते 875 रुपए से लेकर 1080 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक मे पिछले एक साल में अच्छी तेजी देखने को मिला है, लेकिन इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अपने ऊपरी स्तरों से काफी गिरावट देखने को मिल रहा है और इस गिरावट के बाद कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 187 रुपए के आसपास ही चलता हुआ दिखाई दे रहा है और कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 0.93 देखने को मिल रहा है।

कम्पनी की बढ़ती सेल्स ग्रोथ और अच्छे टैक्निकल फंडामेंटल्स के आधार पर हम लोग यह मान सकते हैं कि यह समय कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा समय हो सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.cpcl.co.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

Jaipan Industries share price target 2023, 2024, 2025 in hindi

Chennai Petroleum Corporation Ltd Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 3300 करोड़ रुपए के आसपास चल रहा है।

2. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 50.5% और ROCE 19.80% है।

3. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

हां कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है, कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.90% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 187 रुपए है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 67.29% है और FIIS और DIIS होल्डिंग क्रमश 4% और 2.67% है।

6. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 8738 करोड़ रुपए है। कम्पनी मैनेजमेंट ने यह कर्ज अपने नये प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए उठा रखा है। वैसे कम्पनी के पास 2640 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा Chennai Petroleum Corporation Ltd Company के बारे में दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

KPI Green energy share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Motherson sumi wiring india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Gokul agro share price target 2023, 24, 25, 2030 in future

AVT Natural Products Ltd Company Share Price Target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Mindtree share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Aakash exploration company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Sadhana Nitro Chemicals share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future


Previous Post Next Post