CAMS Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future? खरीदारी का मौका

CAMS Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या cams company का स्टोक Long term Investment करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तो आज हम लोग इस आर्टिकल में यह आंकलन करने का प्रयास करेंगे कि फ्युचर मे CAMS share price target 2023, 2024, 2025, 2030 में अनुमानित शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है। लेकिन इससे पहले हम यह समझने का प्रयास करते हैं कि कम्पनी का बिजनेस माडल क्या है और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन क्या है?

CAMS Company business daitels in hindi 

CAMS Company ने अब तक अपने निवेशकों को काफी अच्छा प्रोफिट दिया है। लेकिन इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अपने ऊपरी स्तरों से काफी गिरावट देखने को मिल रही है। कम्पनी RTA Segment की लिडिंग कम्पनी है। 70% से ज्यादा म्युचुअल फंड इंवेस्टमेंट और एसआईपी CAMS Company की देखरेख में ही होता है। कम्पनी म्युचुअल फंड कम्पनियों के लिए अपनी technology services provider करवाने का काम करती है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी की सेल्स और प्रोफिट दोनों में लगातार अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। और कम्पनी के ऊपर इस समय पर 75 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 525 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है। इसलिए हम लोग इस कम्पनी को एक लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी भी कह सकते हैं।

तो चलिए ये समझने की कोशिश करते हैं कि कम्पनी फंडामेंटल्स और स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय में CAMS (Computer age manegement services ltd) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को सकता है?

Persistent System Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

CAMS share price target 2023 in hindi 

CAMS एक Computer asset management services company है। CAMS Indian asset management company के लिए म्युचुअल फंड ट्रांसफर एजेंसी की तरह काम करती है।

CAMS Company अपनी टैक्नोलॉजी की सर्विस देने के लिए अपने Digital, Artificial intelligence और Misniery का बहुत अच्छे से प्रयोग करती है। इसलिए कम्पनी इस सेगमेंट में मार्केट लीडर भी है। CAMS Company बहुत जल्द NPS Services भी बड़े पैमाने पर शुरू करने जा रही है।

CAMS Company इन सर्विस के इलावा म्युचुअल फंड कम्पनियों को Insurance services, Payment services और Software services भी देने का काम करती है।

अगर हम सीएएमएस कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो अगर स्टोक मार्केट में आने वाले समय में उछाल देखने को मिला तो cams share price target 2023 में फिर से अपने लाइफ टाइम हाई की तरफ जाता दिखाई दे सकता है।क्योंकि कम्पनी की ग्रोथ का सीधा संबंध स्टोक मार्केट और म्युचुअल फंड में इंवेस्टमेंट पर ही डिपेंड करता है।

अगर हमें शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली तो आने वाले समय में CAMS share price target 2023 में 2750 रुपए से लेकर 2875 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Electronics Mart India Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

CAMS share price target 2024 in hindi 

अगर हम कम्पनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन की बात करें तो कम्पनी का नेट प्रॉफिट हर साल 40% की तेजी के साथ ग्रोथ कर रहा है। अगर हम कम्पनी के ROE की बात करें तो कम्पनी का ROE 44% है, तो वहीं कम्पनी का ROCE 57% है, जोकि बहुत ही अच्छा है।

कम्पनी अपने सेक्टर की मोनोपॉली कम्पनी है और अपने सेक्टर के 70% कारोबार पर कम्पनी का कब्जा है। वहीं यदि कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी कर्ज मुक्त कम्पनी है। जोकि कम्पनी और कम्पनी के स्टोक मे निवेश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है।

अगर हम सीएएमएस शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की कम्पनी के एनालिसिस के अनुमान से  CAMS share price target 2024 में 3600 रुपए से लेकर 3750 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Chennai Petroleum Corporation Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

CAMS share price target 2025 in hindi 

CAMS Company का मुख्य कार्य म्युचुअल फंड कम्पनियों को technology services Provider करवाने का काम करती है। ये म्युचुअल फंड के कस्टमरों के डाटा को बैकहैंड से management services Provider का काम करता है।

इसका मतलब कि ये म्युचुअल फंड में कस्टमर से रिलेटेड Data management, KYC, Transaction, monitoring और इस प्रकार की दुसरी डिजिटल टैक्नोलॉजी बेस सर्विस प्रोवाइड करवाने काम करता है।

अभी के समय मे इंडिया में बहुत कम लोग म्युचुअल फंड में इंवेस्टमेंट करते हैं। लेकिन फ्युचर मे जैसे जैसे इंडिया डिजिटल टैक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रहा है। उसी तेजी से स्टोक मार्केट और म्युचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या में भी लगातार ग्रोथ करतीं हुई दिखाई दे रही है। इसका सीधा फायदा CAMS Company को होता हुआ दिखाई देगा।

अगर हम सीएएमएस शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी काफी एडवांस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है और अपने सेक्टर की लिडिंग कम्पनी है। स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय में CAMS share price target 2025 मे 4500 रुपए से लेकर 4750 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Chennai Ferrous share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

CAMS share price target 2030 in hindi 

CAMS Company इस समय पर अपने सेक्टर की मोनोपोली कम्पनी है। लेकिन आने वाले समय में कोई दुसरी बड़ी कम्पनी भी इस सेक्टर में कदम रख सकती है। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में म्युचुअल फंड कम्पनियां खुद की डिजिटल टैक्नोलॉजी पर काम करतें हुए दिखाई दे सकती हैं।

अगर ऐसा होता है तो यह कम्पनी के लिए एक बुरी खबर होगी। वैसे अगर सबकुछ ठीक ठाक चलता रहा तो कम्पनी फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग कम्पनी दिखाई देती है। कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी मैनेजमेंट अपने रिसर्च और डेवलपमेंट के सेगमेंट में काफी इंवेस्टमेंट कर रहा है। ताकि अपनी टैक्नोलॉजी को दुसरी कम्पनियों से एडवांस रखा जा सके। इससे कम्पनी भविष्य में किसी भी दुसरी कम्पनी से अच्छी सर्विस प्रोवाइड करवा सके।

अगर सीएएमएस शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो जानकारों का अनुमान है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो CAMS share price target 2030 तक 8700 रुपए से लेकर 9500 रुपए तक हो सकता है।

Tanla solutions company share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

CAMS Company के स्टोक का हाई 4000 रुपए के आसपास है। अभी के समय मे कम्पनी का स्टोक अपने हाई से 40% डिस्काउंट पर मिल रहा है। कम्पनी फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग है। कम्पनी का बिजनेस फ्युचर को देखते हुऐ अभी के समय मे काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन भी हर साल अच्छी ग्रोथ कर रहा है।

इस तरह की फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कम्पनी में हमें हर गिरावट में खरीदारी का मौका ढुंढना चाहिए। क्योंकि जब मार्केट वापिस ग्रो करता है तो इस तरह के फंडामेंटली मजबूत कम्पनियों के स्टोक मे सबसे पहले तेजी देखने को मिलती है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.camsonline.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Ester Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

CAMS Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

आर्टिकल लिखने के समय कम्पनी की मार्केट कैप 13000 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 1.51% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 117 रुपए है।

4. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का  ROE 54.3% और ROCE 62.9% है।

5. कम्पनी का P/E रेश्यो क्या है?

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 47.5 है।

6. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

इस समय पर कम्पनी के ऊपर 75 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 525 करोड़ रुपए का कर्ज है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी को एक कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हैं।

7. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 23.75% है। जोकि काफी कम है, लेकिन कम्पनी में FIIS और DIIS होल्डिंग काफी अच्छी है। कम्पनी में FIIS और DIIS होल्डिंग क्रमश 29.70% और 14.50% है।

Bhatia Communications Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको CAMS (Computer age manegement services ltd) कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के दुसरे फंडामेंटल्स को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। अगर कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें।

कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट में कम्पनी की ग्रोथ और कम्पनी के लिए आई पोजिटिव और नेगेटिव खबर के चलते कम्पनी के स्टोक के प्राइज टार्गेट में बदलाव भी देखने को मिल सकता है।

 इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी के स्टोक की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए। यदि आप स्टोक मार्केट में नये इंवेस्टर हैं तो आप लोग किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। 

ये भी पढ़ें:-

Jaipan Industries share price target 2023, 2024, 2025 in hindi

KPI Green energy share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Previous Post Next Post