Cosmo first share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Cosmo first share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या Cosmo first ltd company का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।

Cosmo first ltd company के स्टोक मे इस समय पर अपने हाई प्राइज 1428 रुपए से काफी गिरावट देखने को मिल रहा है। आज हम लोग इस आर्टिकल में कम्पनी के फंडामेंटल्स और टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है। लेकिन इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Cosmo first ltd company business daitels in hindi

Cosmo first ltd company की स्थापना 1981 में हुई थी। पहले कम्पनी का नाम Cosmo film's ltd company था। फिर बाद में कम्पनी का नाम बदलकर Cosmo first ltd कर दिया गया। कम्पनी Packing, Lamination, Leveling and industries films की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है।

कम्पनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में Print and Pouching films, Barrier films, Overwrap films, Lidding films,  Publishing and graphic art films, Adhesive tapes,  Textiles bag, Long lasting printing application etc प्रोडक्ट हैं। 

कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट का उत्पादन करने के लिए चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।‌ इनमें से तीन प्लांट इंडिया में और एक प्लांट कोरिया में है।‌ कम्पनी मैनेजमेंट ने अभी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए 400 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट किया है।

SRF share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 818 करोड़ रुपए का कर्ज है और कम्पनी के पास 1175 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है।

अगर हम कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ पर एक नजर डालते हैं तो कम्पनी की सेल्स में पिछले पांच सालों में 14% की Compounded Sales Growth देखने को मिल रहा है। इस समय के दौरान कम्पनी की सेल्स 1850 करोड़ रुपए से बढ़कर 3200 करोड़ रुपए हो गई है। कम्पनी की सेल्स में इस साल 28% की अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है।

कम्पनी की सेल्स ग्रोथ के साथ कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। पिछले पांच सालों में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 37% Compounded growth देखने को मिला है। इस समय के दौरान कम्पनी का नेट प्रॉफिट 64 करोड़ रुपए से बढ़कर 400 करोड़ रुपए हो गई है।

कम्पनी काफी समय से अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है और कम्पनी के बिजनेस और कम्पनी के प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कम्पनी से भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। आइए अब हम लोग कम्पनी के अब तक के प्रदर्शन और भविष्य में कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ के आसार के आधार पर यह अनुमान लगाने की कोशिश करते हैं कि भविष्य में Cosmo first share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Saksoft ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in 

Cosmo first share price target 2023 in hindi

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अपने हाई प्राइज 1428 रुपए से काफी नीचे देखने को रहा है। जिससे चलते कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 5.24 काफी कम देखने को मिल रहा है। कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस की ग्रोथ करने के लिए 400 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करता हुआ दिखाई देगा। जिससे आने वाले समय में कम्पनी की सेल्स में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो इस साल कम्पनी की सेल्स में 28% की ग्रोथ देखने को मिला है जोकि काफी अच्छा प्रदर्शन माना जा सकता है। साल 2022 में मार्केट में गिरावट के चलते कम्पनी के स्टोक मे ज्यादा गिरावट देखने को मिला है। Cosmo first share price target 2023 में 1060 रुपए से लेकर 1125 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Tanfac Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Cosmo first share price target 2024 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में Antimicrobial thermal lamination film, High Glass Metalized label film, Direct thermal printable जैसे कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ दिखाई देगा।‌ जिससे कम्पनी की सेल्स में अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो Cosmo first share price target 2024 में अपने लाइफ टाइम हाई प्राइज 1430 रुपए तक देखने को मिल सकता है। अगर कम्पनी का स्टोक इस टार्गेट को हिट करता है तो आप लोग कम्पनी के स्टोक को 1525 रुपए के अगले टार्गेट के लिए होल्ड कर सकते हैं।

Goyal Aluminium ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Cosmo first share price target 2025 in hindi

कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 48% Export से आता है।‌ जिससे चलते कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन काफी अच्छा बनता हुआ दिखाई देता है। कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के साथ प्रोडक्ट की क्वालिटी पर भी पुरा फोकस करता हुआ नजर आ रहा है।

इस समय पर कम्पनी के पास 2 रिसर्च एंड डेवलपमेंट R&D Labs है। कम्पनी मैनेजमेंट अपने इस सेगमेंट में प्रतिवर्ष 14 करोड़ रुपए का खर्च करता हुआ दिखाई देता है। कम्पनी मैनेजमेंट Speciality Polyester Films का उत्पादन बढ़ाने के लिए 400 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करता हुआ नजर आ रहा है। 

कम्पनी की बढ़ती सेल्स ग्रोथ और अच्छे मैनेजमेंट के चलते कम्पनी भविष्य में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। Cosmo first share price target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 1720 रुपए से लेकर 1775 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Lords Chorlo share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Cosmo first share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के long term price target की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल एक अच्छी कम्पनी दिखाई देती है। इस समय पर कम्पनी के ऊपर 818 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है, लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट ने इसमें से 400 करोड़ रुपए अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए इंवेस्टमेंट किया हुआ है और कम्पनी के पास 1175 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है।

आने वाला समय में कम्पनी की अच्छे प्रोफिट मार्जिन से बढ़ती सेल्स को देखते हुऐ ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में कम्पनी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो हमने आपको इस आर्टिकल में कम्पनी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार में देने का प्रयास किया है। आप लोग हमारे द्वारा दी गई जानकारी से स्वयं ही कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 का आंकलन करने की कोशिश करें।

Tinna Rubber ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अपने हाई प्राइज 1428 रुपए से काफी गिरावट देखने को मिल रहा है। लेकिन कम्पनी की बढ़ती सेल्स और अच्छे नेट प्रॉफिट के चलते बहुत जल्द कम्पनी का स्टोक रिकवरी करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी के स्टोक मे अच्छी गिरावट के चलते कम्पनी के स्टोक मे यह समय खरीदारी करने के लिए एक अच्छा समय माना जा सकता है।

ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए इंवेस्टमेंट करने की सलाह देते हुए दिखाई दे रहे हैं। कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.cosmofilms.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Share india securities ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Cosmo first ltd company (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप 2200 करोड़ रुपए के आसपास चल रहा है।

2. Cosmo first share 52 Weeks High and low price क्या है?

Cosmo first share 52 Weeks High Price 1428 रुपए और 52 weeks low price 728 रुपए है।

3. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

कम्पनी अपने शेयर होल्डर को काफी अच्छा डिविडेंड देती है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 3.02% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 436 रुपए है।

5. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 38.6% और ROCE 30.6% है।

6. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

इस समय पर कम्पनी के ऊपर 818 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 1175 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

7. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 44.25% और DIIS और FIIS होल्डिंग क्रमश 0.94% और 5.83% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। 

Disclaimer:- दोस्तों आर्टिकल में दी गई जानकारी इंटरनेट और सोशल मीडिया से ली गई है। कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी कम्पनी के बारे में पुरी रिसर्च अवश्य कर लें।

ये भी पढ़ें:-

Affle india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Sun Pharma share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

NRB Bearing share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Symbiox share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Galaxy Surfactants Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Aki India Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Ksolves india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post