SRF share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

SRF share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तो आज इस आर्टिकल मे ये समझने की कोशिश करेंगे कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय और हमारी टीम द्वारा कम्पनी के अब तक के प्रदर्शन और कम्पनी के फ्युचर बिजनैस माडल के एनालिसिस के हिसाब से SRF share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है।

कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट कम्पनी के अब तक के प्रदर्शन और कम्पनी के फ्युचर बिजनैस माडल के हिसाब से किया गया है। कम्पनी के स्टोक की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे लगातार तेजी देखने को मिल रही है। साल 2020 के बाद से सभी कैमिकल सेक्टर की कम्पनियों के स्टोक मे अच्छी तेजी को मिल रही है।

लेकिन SRF कम्पनी के स्टोक ने इससे पहले से ही अपने निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न दिया है। और अभी के समय मे भी सभी ब्रोकरेज हाउस कम्पनी के स्टोक से फ्युचर मे भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं।

तो चलिए ये समझने कि कोशिश करते हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट SRF share price target 2023, 2024, 2025, 2030 को लेकर इतने बुलिस क्यों हैं। तो चलिए भविष्य में srf share price target  क्या हो सकता है, लेकिन इससे पहले ये जान लेते हैं कि SRF Company फंडामेंटली कैसी कम्पनी  फंडामेंटली कैसी कम्पनी है?

Saksoft ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in 

अगर हम SRF Company के फंडामेंटल्स की बात करें तो कम्पनी काफी स्ट्रॉन्ग दिखाई दे रही है। कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 50.7 है, जोकि काफी अच्छी बात मानी जा सकती है। इसके साथ साथ FII की होल्डिंग भी लगातार बढ़ती जा रही है। FII की होल्डिंग कंपनी के स्टोक मे लगभग 20% के करीब पहुंच गई है। अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो SRF Company एक कर्ज मुक्त कम्पनी है। और कम्पनी साल दर साल अच्छा प्रोफिट मार्जिन बुक कर रही है। SRF Company का ROE लगभग 20% और ROCE 18% के करीब है।

अगर हम कम्पनी के मार्केट कम्पिटीशन की बात करें तो कम्पनी को दुसरी कई बड़ी कम्पनियों से कड़ा मुकाबला मिलता दिख रहा है। लेकिन कम्पनी का मैनेजमेंट कैमिकल सेक्टर में अच्छा एक्सपिरियंस रखता है और कम्पनी की ग्रोथ के लिए नये नये प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इसलिए SRF Company कैमिकल सेक्टर में सबसे ज्यादा ग्रोथ करतें हुए दिखाई दे रही है।अगर SRF Company के स्टोक की बात करें तो कम्पनी के स्टोक ने अपने निवेशकों को लगातार बम्पर रिटर्न दिया है।

अगर हम लोंगटर्म की बात करें तो कम्पनी के स्टोक ने पिछले दस सालों में 2350% का रिटर्न दिया है, तो वहीं यदि आप कम्पनी के पांच सालों के रिटर्न की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे पिछले पांच सालों में 550% तक की ग्रोथ देखने को मिल रही है।SRF Company के स्टोक मे पिछले साल भी 125% की ग्रोथ देखने को मिल रही है।

SRF Company एक अच्छी डिविडेंड पेइंग कम्पनी है और कम्पनी ने October 2021 में अपने स्टोक को 4:1 के रेश्यो से शेयर को स्प्लिट किया है। जोकि कम्पनी के लोंग टर्म इंवेस्टरों के लिए अच्छी बात है। इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुऐ ऐसा माना जा सकता है कि SRF Company फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग कम्पनी है।

तो चलिए ये समझने कि कोशिश करते हैं हमारी टीम के कम्पनी के स्टोक की एनालिसिस के अनुमान से SRF share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है।

Tanfac Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

SRF share price target 2023 in hindi 

SRF share price target 2023 की बात करने से पहले हम लोग कम्पनी के बिजनैस माडल को समझने की कोशिश करते हैं।

SRF Company मुख्य रूप से तीन सेगमेंट में काम करती है।

1. Chemical Sector

SRF Company इस सेगमेंट में Agro chemicals, Prama, Automotiveis, Airconditioner etc. सेक्टर में कैमिकल सप्लाई का काम करती है।

2. Packiging Films

SRF Company इस में FMGC, Food and Agro, Confansury, Solar Panles, Battery etc. के लिए काम करती है।

3. Technical Textiles

SRF Company इस सेगमेंट में Truck and Bus, Mainging, Steel और Cement के सेक्टर के लिए प्रोडक्ट बनाने का काम करती है।

अगर SRF Share Price Target 2023 की बात करें तो कम्पनी के बिजनेस माडल काफी डिवर्सिफाइड़ है। और कम्पनी हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हमारी टीम द्वारा अब तक के कम्पनी के प्रदर्शन को देखते हुऐ कि गई स्टोक एनालिसिस के हिसाब से SRF Share Price Target 2023 तक 2750 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

अगर कम्पनी का स्टोक अपना पहला टार्गेट हिट कर लेता है तो आप बहुत जल्द कम्पनी के स्टोक को दुसरा शेयर प्राइज टार्गेट 2870 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Goyal Aluminium ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

SRF share price target 2024 in hindi 

SRF Company अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दे रही है और लगातार नये प्रोजेक्ट पर काम करती रहती है। SRF Company रिसर्च और डेवलपमेंट प्रोग्राम (R&D) पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर रही है, ताकि भविष्य में दुसरी कैमिकल कम्पनियों से अच्छी क्वालिटी के कैमिकल का उत्पादन किया जा सके।

SRF Company मैनेजमेंट अपने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर भी पुरा फोकस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कम्पनी ने इसके लिए 180 करोड़ रुपए खर्च करने का प्लान बना रही है।

अगर SRF Share Price Target 2024 की बात करें तो कम्पनी के मैनेजमेंट द्वारा कम्पनी की ग्रोथ को लेकर लगातार की जा रही कोशिशों को देखते हुऐ स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि SRF Share Price Target 2024 तक 3100 रुपए से लेकर 3220 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Lords Chorlo share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

SRF Share Price Target 2025 in hindi 

SRF Company का नेट प्रॉफिट मार्जिन लगातार साल दर साल अच्छी ग्रोथ कर रहा है। कम्पनी की ग्रोथ हर साल 23% के करीब है जोकि हर साल बढ़ती जा रही है। अगर कम्पनी के स्टोक की P/E की बात करें तो वह 50.6 है, जोकि हाल के समय मे इंडस्ट्रीज के P/E से बहुत ज्यादा है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि SRF Company के स्टोक मे लगातार तेजी देखने को मिली है। कम्पनी के स्टोक उस समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहा, जिस समय पर कैमिकल सेक्टर में कोई खास तेजी देखने को नहीं मिल रही थी।

अगर SRF Share Price Target 2025 की बात करें तो कम्पनी के फंडामेंटल्स को देखते हुऐ और कम्पनी के बिजनेस के फ्युचर को देखते हुऐ ऐसा माना जा सकता है कि SRF Share Price Target 2025 तक 3600 रुपए से लेकर 3750 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Tinna Rubber ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

SRF Share Price Target 2030 in hindi 

दोस्तों आप लोग भी किसी अच्छे फंडामेंटल्स वाली कैमिकल सेक्टर की कम्पनी में लम्बे समय के लिए इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप SRF Company के स्टोक को अपने पोर्टफोलियो में जरुर रखें।

क्योंकि कम्पनी का बिजनेस काफी डिवर्सिफाइड़ है। और आगे आने वाले समय में कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती हुई नजर आएंगी।

अगर SRF Share Price Target 2030 की बात करें तो हमे किसी भी कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय के इंवेस्टमेंट के लिए कम्पनी के फंडामेंटल्स को जरुर ध्यान में रखना चाहिए। और यदि SRF Company के फंडामेंटल्स की बात करें तो कम्पनी काफी स्ट्रॉन्ग दिखाई दे रही है।

कम्पनी के एक्सपिरिएंस मैनेजमेंट और मजबूत फंडामेंटल्स को देखते हुऐ हमारी टीम द्वारा की गई स्टोक की एनालिसिस के हिसाब से SRF Share Price Target 2030 तक 7350 रुपए से लेकर 8650 तक देखा जा सकता है।

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

SRF Company ने अभी कुछ महीने पहले शेयर प्राइज को 4:1 के रेश्यो से स्प्लिट किया गया है। और अभी के समय मे हमारी इंडियन स्टोक मार्केट में भी गिरावट देखने को मिल रही है। इसलिए यह समय SRF Company के स्टोक मे खरीदारी के लिए काफी अच्छा समय माना जा सकता है।

अगर आपने इस स्टोक में पहले से ही पोजीशन बना रखी है तो आप स्टोक को होल्ड कर सकते हो और नयी खरीदारी के लिये कम्पनी के स्टोक मे हर गिरावट में लम्बे समय के लिए छोटा छोटा इंवेस्टमेंट कर सकते हो।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.srf.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Share india securities ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

SRF company (FAQS)

1 कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 75 हजार करोड़ रुपए है।

2. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.28% है?

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 290 रुपए है।

4.  कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 3650 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 8250 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 50% है, जबकि कम्पनी में FIIS होल्डिंग 19% और DIIS होल्डिंग 9% के करीब है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। 

Disclaimer:- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से ली गई है। हम कोई SEBI द्वारा पंजीकृत सलाहकार नहीं है। इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:-

Affle india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Sun Pharma share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

NRB Bearing share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Symbiox share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Galaxy Surfactants Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Aki India Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Ksolves india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tejas network share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi


Previous Post Next Post