JP Power share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

 JP Power share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future: क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या जेपी पावर कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? 

 दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में ये अनुमान लगाने की कोशिश करेंगे की भविष्य में जेपी पावर शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है? लेकिन इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

JP Power Company business daitels in hindi 

Jp power company की शुरुआत साल 1994 मे हुई थी। JP Power कम्पनी बिजली बनाने, कोयला खनन और सीमेंट पिसने का काम करती है। एक समय पर कम्पनी के शेयर प्राइज 120₹ तक चला गया था। लेकिन मार्केट में लगातार दुसरी बड़ी कम्पनियों के आने से मुकाबला तेजी से बढता गया,और जेपी पावर कम्पनी के शेयर प्राइज लगातार गिरते जा रहें हैं। 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो कम्पनी लगातार अच्छी सेल्स कर रही है लेकिन कम्पनी के नेट प्रॉफिट में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है। कम्पनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट का मुख्य कारण कम्पनी के कर्ज को भी माना जा सकता है।

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 4800 करोड़ रुपए का कर्ज है और कम्पनी मैनेजमेंट को अपने इस कर्ज की अवेज में 550 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट चुकाना पड़ता है। वैसे कम्पनी के पास लगभग चार हजार करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

आइए अब हम लोग कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ और कम्पनी के दुसरे फंडामेंटल्स के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में जेपी पावर शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Kilsokar share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

JP Power share price target 2023 in hindi 

Jp power company अपने Power generation और Power transmission के बिजनैंस को बढाने के लिए नई योजना बना रही है। जिससे कम्पनी के साथ नए युजर्स जुडते दिखाई दे रहें हैं। जिस वजह से कम्पनी की पावर सप्लाई की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इसी वजह से कम्पनी का क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छा रिजल्ट आ रहा है। 

अगर जेपी पावर कम्पनी आगे आने वाले समय मे भी अपने प्रोजेक्ट पर अच्छी तरह से काम करती हैं,और नए कस्टमर को जोडने में कामयाब हो जाती हैं। तो शेयर बाजार के विश्लेषकों की माने तो JP Power share price target 2023 में 12₹ तक हो सकता है। कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 15 रुपए से नीचे चल रहा है। इसलिए कम्पनी के स्टोक आने वाले समय में अपनी वैल्यूएशन एडजेस्ट करता हुआ दिखाई देगा।

Cosmo first share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

JP Power share price target 2024 in hindi 

जेपी पावर कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग सिर्फ 24% है और प्रमोटर ने अपने 95% शेयर गिरवी रखे हुए हैं। जिसके चलते कम्पनी फंडामेंटली कमजोर कम्पनी दिखाई देती है। कम्पनी के ऊपर अच्छे कर्ज के चलते कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी कम ही देखने को मिल रहा है। 

अगर हम जेपी पावर शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो मार्केट में उतार चढाव के बीच कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 15 रुपए तक जाता हुआ दिखाई दे सकता है। 

JP Power share price target 2025 in hindi 

दोस्तों जेपी पावर कम्पनी इस समय पर तो अच्छा बिजनैंस कर रही है। लेकिन आने वाला समय सोलर ऊर्जा और ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कम्पनियों के लिए फायदेमंद होता दिखाई दे रहा है। हमारी भारत सरकार भी बिजली की खपत को कम करने और प्रदुषण के बढते हुए खतरे को देखते हुऐ ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कम्पनियों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है।

अगर आने वाले समय में जेपी पावर कम्पनी भी सोलर ऊर्जा या ग्रीन एनर्जी सेक्टर की तरफ ध्यान देती है तो आने वाले समय मे कम्पनी के शेयर प्राइज में काफी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। लेकिन कम्पनी अगर ऐसा नहीं करती है, तो आने वाले समय में जेपी पावर कम्पनी का भविष्य अच्छा दिखाई नहीं दे रहा है।

अगर आप लोग भी जेपी पावर कम्पनी के शेयर में लम्बे समय के लिए अपना पैसा इंवेस्टमेंट करने के बारे में सोच रहें हैं, तो हमारी तरफ से आप लोगों को यही सलाह रहेगी कि आप लोग जेपी पावर कम्पनी के शेयर में थोड़ा पैसा ही इंवेस्टमेंट करें। आने वाले समय में यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहता है तो JP Power share price target 2025 में 17 रुपए से 18.50 रुपए तक देखने को मिल सकता है। 

SRF share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

JP Power share price target 2030 in hindi 

दोस्तों यदि आप लोग शेयर बाजार में लम्बे समय के लिए अपना पैसा इंवेस्टमेंट करने के बारे में सोच रहें हैं, तो हमारी आप लोगों को यही राय रहेगीं कि आप लोग जेपी पावर कम्पनी के शेयर से दुर ही रहें तो अच्छा रहेगा। क्योंकि जेपी पावर कम्पनी का thermal power का बिजनैंस जो इस समय पर अच्छा दिखाई दे रहा है, और नए कस्टमर जोड़ने में कामयाब हो रहा है।

लेकिन आने वाले समय में सोलर ऊर्जा और ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कम्पनियों का भविष्य अच्छा दिखाई दे रहा है। हमारी भारत सरकार भी इन कम्पनियों को प्रोत्साहित करती हुई नजर आ रही है। जिसको देखते हुऐ हम आपको यही सलाह देगें, कि आप लोग जेपी पावर कम्पनी की बजाऐ दुसरी सोलर ऊर्जा और ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कम्पनियों में लम्बे समय के लिए निवेश कर सकते हो।

यदि कम्पनी आने वाले समय में अपने बिजनेस को ग्रीन एनर्जी के सेक्टर की तरफ ले कर जाती है तो कम्पनी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

Saksoft ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी ने अभी हाल ही में अपने कुछ एस्टेट बेचें है, जिससे चलते आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक मे तेजी देखने को मिल सकता है। कम्पनी की सेल्स में लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है। लेकिन कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 15 रुपए से नीचे चल रहा है। इसलिए यह स्टोक अभी के समय में एक अच्छे प्राइज पर ट्रेड कर रहा है। 

JP Power Company FAQ

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप पांच हजार करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी के स्टोक का ROE 1.60% और ROCE 7.41% है।

3. कम्पनी का P/E रेश्यो क्या है?

कम्पनी का P/E रेश्यो 12.2 है।

4. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग बहुत कम है। कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 24% है और कम्पनी के प्रमोटर ने अपने 95% शेयर गिरवी रखे हुए हैं।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय 4800 करोड़ रुपए का कर्ज है?

वैसे कम्पनी के पास अपने एस्टेट बेचने की वजह से 3800 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको जेपी पावर कम्पनी की बिजनेस ग्रोथ और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की डिटेल्स एनालिसिस को समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद। कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.jppowerventures.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

Tanfac Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Share india securities ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tinna Rubber ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Lords Chorlo share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Goyal Aluminium ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future



Previous Post Next Post