Kirloskar electric share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in future

Kirloskar electric share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, Is kirloskar electric share a good buy for long-term investment? क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है। क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

Kirloskar electric कम्पनी के स्टोक मे पिछले छः महीने से अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने की कोशिश करेंगे कि कम्पनी के स्टोक मे इस तेजी का क्या कारण है और भविष्य में Kirloskar electric share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है? 

Kirloskar electric share price target 2023 in hindi

कम्पनी के स्टोक मे पिछले छः महीने में 170% के करीब तेजी देखने को मिला है। कम्पनी के स्टोक मे इस तेजी की वजह कम्पनी का इस क्वार्टर अच्छा रिजल्ट आया है और कम्पनी को पिछले दो सालों से अच्छी Other Income होती हुई दिखाई दे रही है। जिससे चलते कम्पनी के स्टोक मे लगातार अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी अभी एक स्माल कैप कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप बहुत कम है। इसलिए इस समय पर कम्पनी के स्टोक को ओपरेटर ओपरेट करते हुए दिखाई देते हैं और जिस कम्पनी के स्टोक को ओपरेटर ओपरेट करते हैं, थोड़े समय के लिए उस कम्पनी के स्टोक मे अच्छी रैली देखने को मिलता है। 

ओपरेटर द्वारा स्टोक को ओपरेटर किये जाने के चलते Kirloskar electric share price target 2023 में 115 रुपए से 130 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Cosmo first share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Kirloskar electric share price target 2024 in hindi

Kirloskar electric company की स्थापना 1946 में की गई थी। कम्पनी AC motor, DC motor, Transformers, AC Generator and traction equipment की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है। 

कम्पनी के प्रोडक्ट Power generation, Transmission, Transportation, Renewable energy, Sugar, Steel, Cement and allied industries में युज किये जाते हैं। 

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो कम्पनी ने पिछले दो क्वार्टर से अच्छा रिजल्ट पेश किया है, जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिला है। अगर कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में भी कम्पनी की सेल्स ग्रोथ को बरकरार रखने में कामयाब हो जाता है तो Kirloskar electric share price target 2024 में 150 रुपए से लेकर 165 रुपए तक देखने को मिल सकता है। 

लेकिन कम्पनी के स्टोक को ओपरेटर भी ओपरेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, इसलिए आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक मे मुनाफा वसूली के चलते अच्छी गिरावट भी देखने को मिल सकता है।

SRF share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Kirloskar electric share price target 2025 in hindi

कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन इस समय पर थोड़ा खराब देखने को मिलता है। कम्पनी के ऊपर इस समय पर 132 करोड़ रुपए का कर्ज है और कम्पनी के पास 26 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। कम्पनी के प्रमोटर ने अपने 75% शेयर गिरवी रखे हुए हैं। 

अगर हम कम्पनी के स्टोक के लम्बे समय तक के प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी का ROE और ROCE दोनों माइनस में चल रहे हैं और कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 14 रुपए से बहुत महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी के खराब फंडामेंटल्स के चलते कम्पनी के स्टोक मे फ्युचर मे गिरावट भी देखने को मिल सकता है। 

लेकिन यदि कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने बिजनेस को सही ढंग से मैनेज करने में कामयाब हो जाता है और कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलता है तो Kirloskar electric share price target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 190 रुपए से लेकर 225 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Saksoft ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in 

Kirloskar electric share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के long term price target 2030 की बात करें तो कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए हर संभव प्रयास करता हुआ दिखाई देगा। अभी के समय में भी कम्पनी के पास अच्छा क्लाइंट नेटवर्क है। कम्पनी के क्लाइंट नेटवर्क में BPCL, ACC, IOCL, BHUSHAN, HPCL, ESSAR, TATA, HMT, JSW, CEAT, ADITYA BIRLA जैसी बड़ी बड़ी कंपनिया शामिल हैं।

कम्पनी को other income से भी अच्छी कमाई होती हुई दिखाई दे रही है। जिससे चलते कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को 190 करोड़ रुपए से 130 करोड़ रुपए करता हुआ दिखाई दिया है। अगर भविष्य में कम्पनी में अच्छी सेल्स ग्रोथ देखने को मिलता है तो कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को भी कम या फिर खत्म करता हुआ दिखाई देगा। अगर ऐसा होता है तो Kirloskar electric share price target 2030 में 475 रुपए से लेकर 580 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे ओपरेटर गेम के चलते काफी तेजी देखने को मिल रहा है। अगर आप लोग स्टोक मार्केट में नये हैं तो हमारी आपसे यही राय रहेगी कि आप लोग इस प्रकार के पैनी स्टोक से दूर ही रहे तो अच्छा रहेगा।

लेकिन अगर आप लोग एक रिस्की इंवेस्टर हैं तो आप लोग भी कम्पनी के स्टोक मे एक छोटा अमाउंट ही इंवेस्ट करें। क्योंकि इस प्रकार के पैनी स्टोक मे एक अच्छी रैली के बाद जबरदस्त गिरावट भी देखने को मिलता है। 

इसलिए यदि आप लोग कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो आप लोग कम्पनी के स्टोक मे गिरावट का इंतजार कर सकते हैं। कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट  www.kirloskarelectric.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Tanfac Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Kirloskar electric company (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी अभी के समय में एक स्माल कैप कम्पनी है और यह आर्टिकल लिखने के समय कम्पनी की मार्केट कैप 450 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 14 रुपए है।

3. कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो क्या है?

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 3.90 है।

4. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE और ROCE अभी के समय में दोनों माइनस में चल रहे हैं।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 132 करोड़ रुपए का कर्ज है, कम्पनी मैनेजमेंट ने पिछले दो सालों से लगातार अपने कर्ज को कम किया जा रहा है। पहले कम्पनी के ऊपर 180 करोड़ रुपए का कर्ज था। कम्पनी के पास 26 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 49.5% है। लेकिन कम्पनी के प्रमोटर ने अपने 75% शेयर गिरवी रखे हुए हैं।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी।

Disclaimer:- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी इंटरनेट और सोशल मीडिया से ली गई हैं। आप लोग भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी पुरी रिसर्च अवश्य कर लें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें:-

Share india securities ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tinna Rubber ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Lords Chorlo share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Goyal Aluminium ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Affle india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Sun Pharma share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

NRB Bearing share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post