Shrenik Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Shrenik Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तो आज हम लोग इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और हमारी टीम द्वारा कम्पनी के स्टोक और कम्पनी के बिजनेस माडल की एनालिसिस के आधार पर भविष्य में Shrenik Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?

दोस्तों हमारा कार्य आप लोगों को कम्पनी के फ्युचर बिजनेस के बारे में अवगत करवाना है। Shrenik company एक पैनी कम्पनी है। जोकि लगातार घाटे में चल रही है। इसलिए इस प्रकार कि कम्पनी में पैसा निवेश करने से पहले इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि इस प्रकार कि कम्पनी में आपका पुरा पैसा भी डुब सकता है। 

तो चलिए ये समझने की कोशिश करते हैं कि हमारी टीम द्वारा कम्पनी के स्टोक और कम्पनी के बिजनेस माडल की एनालिसिस के अनुमान से भविष्य में Shrenik Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?

Global health (Madanta) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Shrenik Share Price Target 2023 in hindi 

Shrenik company एक पेपर बनाने वाली कंपनी है। कम्पनी का मुख्य कार्य नाटपैड, अखबार के लिए पेपर मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। इसके अलावा कम्पनी फार्मास्युटिकल और हेल्थ सेक्टर को पेपर प्रोवाइड करवाने का काम करती है। लेकिन इस समय पर कम्पनी के कस्टमर लगातार कम होते जा रहे हैं।

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। कम्पनी की सेल्स में पिछले दो सालों से काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रहा है।

जिसको देखते हुए स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि भविष्य में Shrenik Share Price Target 2023 तक 2 रुपए से भी नीचे देखने को मिल सकता है। 

लेकिन इस प्रकार की छोटी कम्पनियों के स्टोक को बहुत बार ओपरेटर भी ओपरेट करते हुए दिखाई देते हैं और कम्पनी के स्टोक मे अच्छी रैली देखने को मिलता है। अगर इस स्टोक मे भी ऐसा देखने को मिलता है तो आप लोग समय पर समझदारी के साथ अपने इंवेस्टमेंट किये हुए पैसे जरुर निकाल लें।

क्योंकि इस प्रकार के पैनी स्टोक मे जब गिरावट शुरू होती है तो रिटेल इंवेस्टर को कम्पनी के स्टोक को बेचने में भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

IDFC First bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Shrenik Share Price Target 2025 in hindi 

Shrenik company का बिजनेस इस समय पर कोई खास ग्रोथ करता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। अगर हम कम्पनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो हमें कम्पनी फंडामेंटली काफी कमजोर कम्पनी दिखाई दे रही है।

कम्पनी के ऊपर कर्ज बहुत ज्यादा है। और कम्पनी का फ्युचर बिजनेस माडल भी कुछ खास नहीं है। इसलिए कम्पनी के प्रमोटर अपने हिस्से के शेयर बेच कर निकलने का प्लान बना रहे हैं। कम्पनी के प्रमोटर के ज्यादातर स्टोक गिरवी रखे हुए हैं।

वहीं यदि हम कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट की बात करें तो स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और हमारी टीम की एनालिसिस के अनुमान से भविष्य में Shrenik Share Price Target 2025 तक 6 रुपए से लेकर 7 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Best 5 Sugar (Ethanol) Stocks to buy now for long-term investment

Shrenik share price target 2030 in hindi 

दोस्तों यदि आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे अपना पैसा लम्बे समय के लिए इंवेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं तो हमारी आप लोगों से यही सलाह रहेगी कि आप इस प्रकार कि कमजोर फंडामेंटल्स वाली कंपनी से दूर ही रहे तो आपके लिए फायदेमंद होगा।

क्योंकि खुद कम्पनी के प्रमोटर को कम्पनी के बिजनेस माडल पर कोई भरोसा नहीं है ‌। इसलिए खुद प्रमोटर इस कम्पनी में अपना होल्डिंग कम कर रहें हैं। जोकि कम्पनी के भविष्य के लिए अच्छी बात नहीं है। कम्पनी ने अपने कारोबार की ग्रोथ के लिए काफी ज्यादा क़र्ज़ उढा रखा है। 

लेकिन कम्पनी की सेल्स ग्रोथ लगातार गिरती जा रही है। जिससे कम्पनी के रिवेन्यू और नेट प्रॉफिट मार्जिन पर भी बहुत बुरा असर पड़ता दिखाई दे रहा है।

कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस के लिए कर्ज को भी चुकाने में असफल दिखाई दे रहा है। कम्पनी को जो रिवेन्यू आता है वो कम्पनी के द्वारा लिए गए कर्ज का ब्याज चुकाने में चला जाता है।

वहीं यदि हम  की बात करें तो हमें कम्पनी का फ्युचर कोई अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ दिखाई नहीं दे रहा है। इसलिए इस प्रकार के स्टोक मे आप लोग दुर ही रहें तो आपके लिए फायदेमंद होगा।

Anupam finserv share price target in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

इस समय पर इस कम्पनी के स्टोक 2 रुपए के आसपास चल रहे हैं। कम्पनी फंडामेंटली काफी कमजोर कम्पनी है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे थोड़ा बहुत पैसा इंवेस्ट करने का प्लान बना सकते हो। आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे उतना ही पैसा इंवेस्ट करें जितने का रिस्क आप लोग आसानी से उठा सको।

क्योंकि इस प्रकार के पैनी स्टोक मे रिटर्न के चांस जितने ज्यादा होते हैं नुकसान होने का खतरा भी उतना ही बना रहता है। 

क्योंकि इस प्रकार कि कम्पनी के स्टोक मे हमें गिरावट कहा तक देखने को मिल सकता है इस बात का कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। क्योंकि इस प्रकार के पैनी स्टोक के प्राइज हमें इतनी गिरावट के बावजूद भी ओर डाउन यानि कि कुछ पैसों तक जाते हुऐ दिखाई दे सकते हैं।

Bikaji Foods share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

FAQS

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 115 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. Shrenik share 52 weeks high and low price?

Shrenik share 52 weeks high 4.60 रुपए और 52 weeks low price 1.70 रुपए है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 1.01 रुपए है।

4. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर बहुत ज्यादा कर्ज है। कम्पनी के ऊपर इस समय पर एक हजार करोड़ रुपए के करीब कर्ज देखने को मिल रहा है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Kpit technologies ltd share price target in future

मोलीलाल ओसवाल शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 24, 25, 2030

Happiest minds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tata elaxi share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Godrej properties share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

DCX System share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Vardhman textiles ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post