DCX System share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future होल्ड या सेल

DCX System share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या DCX System Ltd Company के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या DCX System Ltd Company का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? 

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने का प्रयास करेंगे कि कम्पनी फंडामेंटली कैसी कम्पनी है और भविष्य में कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है? कम्पनी के स्टोक को 11 नवंबर 2022 को इंडियन स्टोक मार्केट में लॉन्च किया गया था। 

कम्पनी के स्टोक का आईपीओ प्राइज बैंड 197 रुपए से 207 रुपए था। लेकिन कम्पनी के स्टोक की लिस्टिंग अपने प्राइज बैंड से काफी ऊपर 285 रुपए पर हुई और कम्पनी के स्टोक मे फिर भी अच्छी खरीदारी देखने को मिला। 

आज हम लोग इस आर्टिकल में कम्पनी के बिजनेस माडल की भविष्य में ग्रोथ की संभावना के चलते यह प्रेडिक्शन करने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है?

Godrej properties share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

DCX System share price target 2023 in hindi

कम्पनी डिफेंस, एयरस्पेस और रेलवे के क्षेत्र में काम करती है। कम्पनी का बिजनेस इंडिया के साथ युएस, कोरिया और इजरायल में फैला हुआ है। कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 60% विदेशों से आता हुआ दिखाई देता है।

अगर हम कम्पनी की सेल्स ग्रोथ पर एक नजर डालें तो पिछले दो सालों में कम्पनी की सेल्स 465 करोड़ रुपए से बढ़कर 1100 करोड़ रुपए हो गई है। कम्पनी के प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड और अच्छी सेल्स ग्रोथ के चलते कम्पनी से भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो जी बिजनेस के अनिल सिंघवी का कहना है कि आप लोग 230 रुपए के स्टोप लौस के साथ कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म के लिए खरीदारी कर सकते हैं। DCX System share price target 2023 में 315 रुपए से लेकर 330 रुपए तक देखने को मिल सकता है। हालांकि कम्पनी के स्टोक मे अपने ऊपरी स्तरों से मुनाफा वसूली भी देखने को मिल सकता है।

Vardhman textiles ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

DCX System share price target 2024 in hindi

DCX System Ltd Company के पास इस समय पर एक अच्छा क्लाइंट नेटवर्क देखने को मिलता है। कम्पनी के 26 क्लाइंट में से कुछ कम्पनी तो फार्च्यून 500 कम्पनियों में शामिल हैं। कम्पनी को भारत सरकार का सहयोग भी मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।

अगर हम कम्पनी के फंडामेंटल्स पर एक नजर डालें तो कम्पनी का ROE 79.81% और ROCE 21.6% है, जोकि काफी अच्छा प्रदर्शन माना जा सकता है। ब्रोकरेज हाउस शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट रवि सिंह का मानना है कि कम्पनी के पास भविष्य में एयरस्पेस और डिफेंस में ग्रोथ करने के लिए भारत में अच्छे अवसर बनते हुए दिखाई देंगे। 

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो कम्पनी की अच्छी सेल्स ग्रोथ के चलते DCX System share price target 2024 में 360 रुपए से लेकर 385 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Alstone textiles ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

DCX System share price target 2025 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अच्छा इंवेस्टमेंट करते हुए दिखाई देता है और इसके चलते इस साल कम्पनी मैनेजमेंट ने काफी कर्ज भी उठाया है। जिसके चलते इस समय पर कम्पनी के ऊपर 465 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है। 

लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट अपने आईपीओ द्वारा जुटाए गए पैसों में से 110 करोड़ रुपए अपने कर्ज को चुकाने में युज करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी के बिजनेस माडल में भविष्य में ग्रोथ के काफी अवसर देखने को मिलते हैं। और कम्पनी फंडामेंटली भी काफी अच्छी कम्पनी दिखाई पड़ती है।

भविष्य में बढ़ती सेल्स ग्रोथ और अच्छे नेट प्रॉफिट मार्जिन के चलते कम्पनी मैनेजमेंट अपने बकाया कर्ज को भी खत्म करता हुआ दिखाई देगा। DCX System share price target 2025 में 480 रुपए से लेकर 515 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Devyani International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

DCX System share price target 2030 in hindi

कम्पनी डिफेंस, एयरस्पेस और रेलवे के लिए अपने प्रोडक्ट को डिजाइन करते हुए दिखाई देती है। कम्पनी के पास इंडिया के साथ विदेशों में भी अच्छा क्लाइंट नेटवर्क है और कम्पनी के रिवेन्यू का ज्यादातर हिस्सा इजरायल से आता हुआ दिखाई देता है।

अगर हम कम्पनी के long term price target की बात करें तो कम्पनी का बिजनेस माडल तो भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है, लेकिन कम्पनी के रिवेन्यू का 95% से ऊपर सिर्फ तीन कस्टमर से आता हुआ दिखाई देता है, जोकि कम्पनी के लिए एक चिंता का विषय हो सकता है। क्योंकि यदि आने वाले समय में कम्पनी से किसी भी एक कस्टमर का साथ छुटता है तो कम्पनी की सेल्स में भारी गिरावट देखने को मिल सकता है। 

अगर हम DCX System share price target 2030 की बात करें तो अभी कम्पनी के स्टोक को स्टोक मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसलिए अभी के समय में कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करना थोड़ा मुश्किल काम है। लेकिन कम्पनी के अच्छे मैनेजमेंट और बिजनेस में अच्छी ग्रोथ के अवसर के चलते कम्पनी के स्टोक मे आप लोग 220 रुपए के स्पोट लौस के साथ लम्बे समय तक के लिए कम्पनी के स्टोक को होल्ड कर सकते हैं।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.dcxindia.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

JP Power share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

DCX System Ltd Company (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 3000 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 500 करोड़ रुपए का कर्ज है। लेकिन कम्पनी अपने आईपीओ द्वारा जुटाए गए पैसों में से 110 करोड़ रुपए अपने कर्ज को कम करने में इस्तेमाल करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी का कैश रिजर्व भी लगातार बढ़ता जा रहा है। कम्पनी का कैश रिजर्व पिछले साल के 40 करोड़ के  मुकाबले 102 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व देखने को मिलता है।

3. कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो क्या है?

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 45.5 है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 2 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 15.2 रुपए है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। इसी तरह से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की डिटेल्स एनालिसिस को समझने के लिए आप लोग हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Kilsokar share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Cosmo first share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Tanfac Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Share india securities ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tinna Rubber ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Lords Chorlo share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Goyal Aluminium ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future


Previous Post Next Post